क्षेत्रीय
30-Jun-2020

1 कड़े सुरक्षा इंतजामों के बीच के बाद भी जंगलो मे वन्य प्राणियों के शिकार की घटनाएं नही थम रही है। वन अमले को महीनों बाद शिकार की घटनाओं की भनक लगती है। तब तक वन्य प्राणी के अंगो को लेकर शिकारी फरार हो चुके होते है। इसी तरह के कुछ मामले दक्षिण सामान्य वन मंडल के घने जंगलो मे शिकार की कई वारदातें पिछले सालों मे सामने आ चुकी है। वही विभागीय अधिकारियो और वन परिक्षेत्र के द्वारा वन्य प्राणियो को बचाने के लिए लाखो रूपए के फेंसिग ,बारबेट वायर भी लगाए गए है। जिसके बाद भी प्राणियो का शिकार थमने का नाम नही ले रहा है। 2 मॉयल लिमिटेड प्रबंधन द्वारा तिरोड़ी खान को प्रशासनिक भवन निर्माण की सौगात मिली है जिसका ठेका हमीद सैय्यद गोबरवाही को आबंटित हुआ है प्राप्त जानकारी के अनुसार उक्त ठेकेदार द्वारा वारासिवनी टिहलीबाई कन्या हाईस्कूल की बावउंड्रीवाल का निर्माण भी करवाया गया था जिसके निर्माण में गुणवत्ता हीन सामग्री का प्रयोग हुआ जिसकी अनेको शिकायत हुई । बावजूद इसके खैरलांजी में टेंडर प्रकिया द्वारा मंगल भवन निर्माण इस ठेकेदार को आबंटित हुआ 3 प्रदेश भर मे भाजपा शासन काल के विरोध मे कांग्रेस पार्टी के द्वारा काला दिवस मनाया गया। जिसमें भाजपा ने कांग्रेस के विधायको को कैसे खरीदी और पेट्रेाल डीजल की किमत मे वृद्धि करके जनता पर भार डाल दिया। जिसकी पोल खोली गई। इसी के साथ शहर मुख्यालय के हनुमान चौक पर जिला कांग्रेस पार्टी के आव्हान पर काला दिवस मनाया गया। 4 पूर्व कृषि मंत्री एवं वर्तमान विधायक गौरीशंकर बिसेन ने जिले के किसानों से अपील की है कि वे वर्षा ऋतु के दिनों में फसलों की सिंचाई के लिए कुएं में उतरने से पहले अच्छी तरह से जांच-परख कर लें कि कुएं में कहीं जहरीली गैस तो नहीं है। किसान कुएं में बगैर जांच-परख के न उतरें और अपनी जान जोखिम में न डालें। विधायक बिसेन ने अपनी अपील में कहा है कि किसान धान का रोपा लगाने या नर्सरी की सिंचाई के लिए कुंए में मोटर पंप बिगड़ने पर सुधारने या पीने के पानी के लिए उतर जाते है। सीमेंट-कांक्रीट से बने कुएं में पानी की सतह के पास कार्बन डाय आक्साईड गैस अधिक मात्रा में एकत्र हो जाती है। 5 जिले में लगातार कोरोना मरीज के मिलने का सिलसिला जारी है। मंगलवार को 3 और मरीज की कोरोना सैंपल रिपोर्ट पॉजिटिव आए। कलेक्टर दीपक आर्य के निर्देश पर मंगलवार को कोरोना पाजेटिव पायी गई वार्ड नंबर 25 मोती तालाब चौक बालाघाट की निवासी बालिका के पिता के विरूद्ध क्वेरंटाईन नियमों एवं आपदा प्रबंधन अधिनियम का उल्लंघन करने एवं कोरोना संक्रमित देश रूस से बालिका के घर वापस आने के बाद उसकी जानकारी छुपाने के लिए एफआईआर दर्ज कराई गई है। गौरतलब है कि पाजिटिव पाई गई बालिका23 जून को किर्गिजिस्तान से वापस लौटी है। वह 26 जून तक अपने घर पर ही रूकी थी। बालिका के विदेश से आने के कारण उसे स्वयं के व्यय पर होटल में क्वेरंटाईन में रहने कहा गया था। लेकिन उनके द्वारा इसे अनसुना कर दिया गया था। प्रशासन के दबाव बनाने के बाद बालिका 26 जून को होटल में क्वेरंटाईन होने गई थी। 30 जून को बालिका के सेंपल की रिपोर्ट कोरोना पाजेटिव आने पर उसे डेडिकेटेड कोविड हेल्थ सेंटर गायखुरी बालाघाट में शिफ्ट कर दिया गया है। 6 जहां सरकार ने एक ओर अपने राजस्व बढ़ाने के लिए डीजल ,पेट्रेाल के दामो मे वृद्धि कर दी है वही दूसरी ओर इसका नुकसान बस मालिको के साथ साथ किसानो पर भारी पड़ा है। क्योकि मानसून के आते ही खेतो मे ट्रेक्टर चलना शुरू हो गए है और आज डीजल की किमत मे वृद्धि होने से किसान को डीजल से ट्रेक्टर चलाना महंगा पड़ रहा है। जिसके चलते किसानों ने सरकार से डीजल पर सब्सड़ी देने की मांग की है। ताकि अपने खेतों मे बुआई का कार्य ट्रेक्टरो से कर सके। 7 ग्राम पंचायत टिटवा के अंतर्गत जलाशय का पट्टा प्रदान करने के लिए मछुआ समाज के द्वारा कलेक्टर को ज्ञापन सौपा गया। इस संबध में बताया गया कि ग्राम पंचायत टिटवा का जलाशय भाण्डीवाही का तालाब का पट्टा अवधि ३० जून को समाप्त हो चुका है। जिससे मछुआ समाज के द्वारा मछली मारने का कार्य किया जाता रहा है। 8 जनपद पंचायत परसवाड़ा के अंतर्गत ग्राम पंचायत अमवाही के ग्राम मानपुर टोला पटवारी हल्का नंबर 42 में मोहगांव निवासी किशोर पटले द्वारा राजस्व की सरकारी भूमि को जेसीबी मशीन से खुदवाकर खेत बनाकर उसमे बीज बुवाई भी कर दी गयी है । और लगातार जेसीबी मशीन से खुदाईकर सरकारी भूमि को खेत बनाया जा रहा है जिसकी शिकायत ग्रामीणों ने पटवारी कैलाश बिसेन से की लेकिन पटवारी द्वारा कोई कार्यवाही नहीं की गयी । 9 खान प्रबंधक उकवा सुधीर पाठक का तबादला उकवा से सीता पटोर माईन हो गया है । अपने करीब तीन साल के कार्यकाल में मॉयल तथा उकवा क्षेत्र के लिए इनके द्वारा कई सराहनीय कार्य किये गये । इसी तरह उपखान प्रबंधक मयंक जैन का तबादला भरवेली माईन हो गया है । जिनकी बिदाई समारोह में शाल श्रीफल से सम्मानित कर बिदाई दी । 10 स्थानीय महारानी लक्ष्मी बाई शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बालाघाट . के प्राचार्य अश्विनी कुमार उपाध्याय की अभिनव योजना छात्रा-पालक-शिक्षक सम्पर्क अभियान ‘‘ की शुरूआत 28 जून को हुई । इस अभियान के तहत विद्यालय के समस्त शिक्षक एवं शिक्षिकाओं द्वारा अलग-अलग छात्राओं के घरो में जाकर एवं मोहल्ला क्लास लेकर छात्राओं तथा पालकों से मास्क लगाकर व सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए सम्पर्क किया गया। 11 संचालक भौमिकी एवं खनिकर्म भोपाल के निर्देशों पर कलेक्टर दीपक आर्य ने बालाघाट जिले में मानसून सत्र की अवधि के दौरान 30 जून 2020 की मध्य रात्री से लेकर 1 अक्टूबर 2020 तक जिले में संचालित समस्त रेत खदानों से रेत के खनन पर प्रतिबंध लगा दिया है। इसके साथ ही रेत की निकासी के लिए बनाई गई अस्थायी संरचना को नदी के जलप्रवाह क्षेत्र से हटाने के आदेश दिये गये है। प्रतिबंधित अवधि में कोई भी व्यक्ति रेत खदानों से रेत का खनन एवं परिवहन नहीं कर सकेगा। इस आदेश का उल्लंघन करने पर कड़ी कार्यवाही की जायेगी। 12 कोविड-19 के व्यापक सर्वेलेन्स के लिए प्रदेश भर में 15 दिवसीय "किल कोरोना अभियान" चलाया जायेगा। इसकी शुरूआत एक जुलाई को होगी। अभियान 15 जुलाई तक चलेगा। प्रदेश के सभी जिलों में वायरस नियंत्रण और स्वास्थ्य जागरूकता अभियान में सरकार और समाज साथ-साथ कार्य करेंगे। 13 प्रदेश भर में एक जुलाई से ''किल कोरोना'' अभियान की शुरूआत की जा रही है। लगातार 15दिन तक चलने वाले इस अभियान में ऑगनवाडी कार्यकर्ता भी व्यापक सर्वेक्षण का कार्य करेंगी। ऑगनवाडी कार्यकर्ताओं को कोविड-१९ से बचाव एवं सुरक्षा की जानकारी देने के लिए १ जुलाई को सजीव फोन इन कार्यक्रम ''हेलो ऑगनवाड़ी'' कार्यक्रम का आयोजन किया गया है। ग्राम पंचायत कोसमी के वार्ड न ११ व १२ मे करण उर्फ गुड्डा नगपूरे द्वारा बिना वार्डवासियो की अनुमति से मोबाईल टावर लगाए जोन के लिए हो रहे निर्माण कार्य पर रोक लगाने की मांग को लेकर ग्रामीण जन कलेक्टर के समक्ष पहुचकर ज्ञापन सौपा।


खबरें और भी हैं