व्यापार
20-Oct-2020

1 चीन ने अपनी हरकतों से भारत और ताइवान दोनों को दुखी कर रखा है। इससे दोनों लोकतांत्रिक देशों में करीबी बढ़ रही है और वे ट्रेड डील पर औपचारिक बातचीत शुरू कर सकते हैं। ताइवान कई वर्षों से भारत के साथ ट्रेड डील पर बातचीत करना चाहता है लेकिन भारत सरकार इससे कतराती रही है। इसकी वजह यह है कि भारत चीन की नाराजगी मोल नहीं लेना चाहता था। लेकिन पिछले कुछ महीनों से सरकार के भीतर ऐसे तत्व हावी हुए हैं जो ताइवान से साथ ट्रेड डील के पक्ष में हैं। 2 अगले 3 से 6 महीनों में कई सारी कंपनियां आईपीओ लेकर आ सकती हैं। हाल में जिस तरह का माहौल बाजार का रहा है, ऐसे में यह कंपनियां पैसे जुटाने के लिए आ सकती हैं। इसमें हेल्थकेयर, कमर्शियल रियल इस्टेट (रिट) और कंज्यूमर सेक्टर से कंपनियां आ सकती हैं। पिछले 9 महीनों में राइट्स इश्यू आदि से 35 अरब डॉलर की रकम जुटाई गई है। 3 एफएमसीजी सेक्टर की दिग्गज कंपनी हिंदुस्तान यूनिलीवर ने दूसरी तिमाही के नतीजे घोषित कर दिए हैं। 30 सितंबर को समाप्त तिमाही में कंपनी का मुनाफा 9 फीसदी बढ़कर 2,009 करोड़ रुपए हो गया है। जबकि पिछले साल की समान तिमाही में कंपनी को 1,848 करोड़ रुपए का मुनाफा हुआ था। ऑपरेशन से आने वाला रेवेन्यू भी 16.1 फीसदी बढ़कर 11,442 करोड़ रुपए हो गया है, जो पिछले साल का समान तिमाही में 9,852 करोड़ रुपए था। 4 जल्द ही देश में लोकल कंपनियों, खासकर नई कंपनियों को रोड प्रोजेक्ट में भाग लेने में आसानी हो सकती है। ऐसा इसलिए क्योंकि सरकार आत्मनिर्भर भारत अभियान के तहत रोड प्रोजेक्ट के नियमों में ढील देने की तैयारी कर रही है। इससे इन कंपनियों को रोड प्रोजेक्ट में हिस्सा लेने में आसानी हो जाएगी। जानकारी के मुताबिक इस पूरे नियम में जो सबसे बड़ा बदलाव होने वाला है, उसमें योग्यता (एलिजिबिलिटी क्राइटीरिया) के नियम हैं। यह नियम इंजीनियरिंग प्रोक्यूरमेंट एवं कंस्ट्रक्शन (ईपीसी) के लिए आसान किए जाएंगे। इसमें फाइनेंशियल और टेक्निकल की क्राइटीरिया भी आसान की जाएगी। 5 देश में ओवरऑल बेरोजगारी दर घटने के बावजूद 10 राज्यों में नौकरियों हाल बुरा है। इन राज्यों में सितंबर में भी बेरोजगारी दर डबल डिजिट में रही। बेरोजगारी के मामले में उत्तराखंड और हरियाणा टॉप पर हैं। उत्तराखंड में बेरोजगारी दर 22.3 फीसदी और हरियाणा में 19.7 फीसदी रही है। सितंबर में ग्रामीण क्षेत्र के मुकाबले शहरी क्षेत्रों में ज्यादा बेरोजगारी रही है। डाटा के मुताबिक, शहरी क्षेत्र में बेरोजगारी दर 8.45 फीसदी रही है। वहीं, ग्रामीण क्षेत्र में यह 5.86 फीसदी रही है। इस दौरान राष्ट्रीय बेरोजगारी दर 6.67 फीसदी रही है। 6 किसानों के लिए खुशखबरी है। बैंकों ने किसान क्रेडिट कार्ड स्कीम (केसीसी) से डेढ़ करोड़ किसानों को जोड़ा है। कोरोना संकट के बीच किसानों के लिए 1.35 लाख करोड़ रुपए के रियायती कर्ज की भी मंजूरी दी गई है। यह जानकारी सोमवार को वित्त मंत्रालय ने दी। वित्त मंत्रालय के मुताबिक, महामारी के दौरान आत्मनिर्भर भारत पैकेज में सरकार ने केसीसी के तहत आने वाले 2.5 करोड़ किसानों को जोड़ने की बात कही थी। 7 असम में देश के पहले मल्टी मॉडल लॉजिस्टिक्स पार्क का निर्माण किया जाएगा। इस पार्क की रेल, सड़क, हवाई और जलमार्ग से सीधी कनेक्टिविटी होगी। मंगलवार को केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने इस लॉजिस्टिक पार्क का शिलान्यास किया। इस लॉजिस्टिक पार्क के निर्माण पर करीब 693 करोड़ रुपए की लागत आएगी। इस पार्क से हवाई, सड़क, रेल और जलमार्ग से जुड़ने से लोगों का आवागमन होने के साथ सामानों का परिवहन भी हो सकेगा। 8 अगर आप इस त्योहार घर खरीदने की सोच रहे हैं तो आपके लिए अच्छी खबर है। दरअसल, रतन टाटा की कंपनी टाटा हाउसिंग ने सोमवार को एक योजना का ऐलान किया। इस योजना जिसके तहत घर खरीदारों को होम लोन पर एक साल के लिए 3.99 फीसदी ब्याज दर का भुगतान करना होगा और कंपनी संभावित ग्राहकों को आकर्षित करने के बाकी लागत खुद वहन करेगी। यह योजना 20 नवंबर तक 10 परियोजनाओं के लिए वैध है। 9 मंगलवार को वायदा बाजार में सोने की मांग में कमी के चलते सटोरियों ने अपनी पकड़ कमजोर कर ली, जिसके चलते सोने का भाव 117 रुपए गिरकर 50,570 रुपए प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया। दूसरी तरफ, वायदा कारोबार में चांदी कमजोर मांग के चलते 211 रुपए गिरकर 61,884 रुपए प्रति किलोग्राम पर पहुंच गई। 10 इक्विटास स्मॉल फाइनेंस बैंक का आईपीओ 20 अक्टूबर को खुला और अब तक 22 फीसदी से ज्यादा सब्सक्राइब हो चुका है। यह इक्विटास होलडिंग्स की सब्सिडियरी कंपनी है। कंपनी इस इश्यू के जरिए 518 करोड़ रुपए जुटाने की तैयारी में है। इस ऑफर के तहत कंपनी ने 11.58 करोड़ इक्विटी शेयर जारी किए हैं। इसमें पहले दिन ही 2.16 करोड़ इक्विटी शेयर के लिए बोल लग चुकी है।


खबरें और भी हैं