1 कोरोना का कहर - विदेशियों की भारत में नो एंट्री कोरोनावायरस का असर 29 मार्च से शुरू हो रहे आईपीएल पर भी पड़ना तय है। केंद्र सरकार ने विदेश से आने वाले लोगों पर रोक लगा दी है। 13 मार्च से 15 अप्रैल तक के लिए सभी वीजा रद्द कर दिए गए हैं। सिर्फ डिप्लोमैटिक और एमप्लॉयमेंट वीजा को ही मंजूरी दी गई है। 2 केंद्रीय मंत्री विदेशों का दौरा नहीं करेंगे - पीएम मोदी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को कहा कि इससे घबराने की जरूरत नहीं है। संक्रमण के मद्देनजर आने वाले दिनों में केंद्रीय मंत्री विदेशों का दौरा नहीं करेंगे। मेरी लोगों से अपील है कि विदेश यात्रा से बचें। बड़े आयोजनों में शामिल न होकर संक्रमण से बचा जा सकता है। सरकार मामले पर नजर रखे हुए है। 3 कोरोना महामारी घोषित विश्व स्वास्थ्य संगठन ने कोरोनावायरस को महामारी घोषित कर दिया है। भारत में कोरोनावायरस मामलों की संख्या गुरुवार को 73 पहुंच गई। जिसमें से सबसे ज्यादा मामले केरल में सामने आए हैं। देश के 30 एयरपोर्ट्स पर विदेश से आने वाले यात्रियों की स्क्रीनिंग की जा रही है। 4 आईपीएल पर कोरोना का संकट कोरोना वायरस के संक्रमण के खतरे को रोकने के लिए सरकार की वीजा पाबंदियों के कारण कोई भी विदेशी खिलाड़ी इस साल इंडियन प्रीमियर लीग में खेलने के लिए 15 अप्रैल तक उपलब्ध नहीं होगा. बीसीसीआई सूत्रों ने गुरुवार को यह जानकारी दी जिससे टूर्नामेंट के भविष्य पर संशय के बादल छा गए हैं 5 सिंधिया को जल्द होगा अपनी गलती का एहसास - राहुल गांधी कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने ज्योतिरादित्य सिंधिया के भारतीय जनता पार्टी में शामिल होने को लेकर बड़ा बयान दिया है. ज्योतिरादित्य सिंधिया पर निशाना साधते हुए राहुल गांधी ने कहा, श्यह एक विचारधारा की लड़ाई है. वो अपने राजनीतिक भविष्य को लेकर डरे हुए थे. लिहाजा उन्होंने अपनी विचारधारा को जेब में रख दिया और आरएसएस के साथ चले गए. हालांकि उन्होंने जो किया है, उसका उनको जल्द ही एहसास होगा. वहां उनको सम्मान नहीं मिलेगा. 6 जीतू पटवारी और लाखन सिंह के साथ धक्का-मुक्की मध्य प्रदेश के 22 बागी विधायकों से मिलने बेंगलुरु गए मंत्री जीतू पटवारी और लाखन सिंह को कर्नाटक पुलिस ने गुरुवार को हिरासत में ले लिया। रिसॉर्ट में पटवारी और लाखन की पुलिस अधिकारियों से धक्का-मुक्की हुई। उनके साथ बागी विधायक मनोज चौधरी के पिता नारायण चौधरी भी थे। वहीं, कांग्रेस सांसद विवेक तन्खा ने आरोप लगाया है कि मंत्री पटवारी के साथ मारपीट की गई। हम इस मामले में सुप्रीम कोर्ट जाएंगे। 7 कोरोना- अमेरिका ने लगाया यूरोप पर अगले 30 दिन के लिए ट्रैवल बैन अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने यूरोप पर अगले 30 दिन के लिए ट्रैवल बैन लगा दिया है। यानी यूरोप के देशों से कोई भी यात्री एक महीने तक अमेरिका नहीं जा सकेगा। हालांकि, प्रतिबंध से यूके को छूट दी गई है। 8 कोरोना- दिल्ली में 31 मार्च तक स्कूल, कॉलेज और सिनेमाघर बंद दिल्ली सरकार ने कोरोना को महामारी घोषित कर दिया है और 31 मार्च तक सभी स्कूल, कॉलेज और सिनेमाघरों को बंद कर दिया है। 9 दिल्ली हिंसा मामले में पुलिस ने आरोपी सलमान को किया गिरफ्तार दिल्ली हिंसा के दौरान इंटेलिजेंस ब्यूरो कर्मचारी अंकित शर्मा की हत्या कर दी गई थी. अंकित की मौत के मामले में दिल्ली पुलिस ने एक और गिरफ्तारी की है. इंटरसेप्शन के बाद पुलिस की स्पेशल सेल ने सलमान उर्फ नन्हे को गिरफ्तार किया है. 10 शेयर बाजार में मचा कोहराम कोरोना वायरस की वजह से भारत समेत दुनियाभर के शेयर बाजारों की हालत बुरी है. सप्ताह के चौथे दिन गुरुवार को भारतीय शेयर बाजार ने अपनी अब तक की सबसे बड़ी गिरावट देखी. कारोबार के अंत में सेंसेक्स 2919 अंक टूटकर 32,778.14 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं, निफ्टी 868 अंक लुढ़क कर 9,590 अंक पर रहा ।