1 संभागायुक्त महेश चंद्र चौधरी ने मेडिकल कॉलेज के चिकित्सा अधिकारियों की बैठक लेकर यहाँ सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल में उपचार के लिये भर्ती कोरोना मरीजों के स्वास्थ की जानकारी ली । बैठक में कलेक्टर भरत यादव , मेडिकल कॉलेज डीन डॉ प्रदीप कसार, अधीक्षक डॉ राजेश तिवारी , डॉ जीतेन्द्र भार्गव, डॉ संजय भारती, सीएमएचओ डॉ रत्नेश कुररिया भी मौजूद थे । 2 जिला दण्डाधिकारी एवं कलेक्टर भरत यादव ने कोरोना वायरस के संक्रमण की रोकथाम के मद्देनजर रविवार 7 जून को जबलपुर नगर निगम सीमा क्षेत्र में सभी दुकानों,निजी कार्यालयों को बंद रखने जारी किया आदेश । दो पहिया एवं चार पहिया वाहनों का संचालन भी प्रतिबंधित । 3 जिला पंचायत के सभा कक्ष में मुख्य कार्यपालन अधिकारी विभाग के कार्यों की समीक्षा की गई। जिसमें शिक्षा विभाग से डी.ई.ओ. डी.पी.सी., ए.डी.सी. बी.ई.ओ. तथा बी.आर.सी.सी. सम्मिलित हुये।मुख्य कार्यपालन अधिकारी, जिला पंचायत ने सख्त निर्देश दिये है कि श्वर्क फ्रॉम होमश् के अंतर्गत प्रत्येक अधिकारी एवं शिक्षक ईमानदारी से कार्य करें, यदि किसी भी स्तर से लापरवाही परिलक्षित होती है तो उसके विरूद्ध अनुशासनात्मक कार्यवाही की जायेगी। 4 भाजपा के सत्ता में आने के बाद जब से महापौर चुनाव पहले की तरह जनता द्वारा किये जाने की घोषणा हुई है तब से भाजपा के साथ कांग्रेस में भी कई दावेदार सामने आ गये हैं। कुछ ने तो खुलकर मेहनत बिसात बिछाना भी शुरू कर दिया है और कुछ पर्दे के पीछे सक्रिय हैं। महापौर सामान्य होगा या कुछ और अभी यह तय नहीं है लेकिन यदि सामान्य हुआ तो एक अनार सौ बीमार की स्थिति बनेगी। कांग्रेस के खाने में तो कई दावेदार हैं लेकिन जिताऊ और चर्चित चेहरा दो-चार ही है। वैसे कांग्रेस के सत्ता से हटने के बाद तरुण भानोत, लखन घनघोरिया और विनय सक्सेना शक्ति के तीन केन्द्र बन गये है और इन तीनों की कोशिश होगी कि महापौर की टिकिट उनके इशारे पर मिले लेकिन जिले के साथ भोपाल और दिल्ली तक दखल रखने वाले राज्यसभा सांसद विवेक तन्खा ने यदि रुचि दिखाई तो टिकिट उसी को मिलेगी जिसे तन्खा हरी झण्डी देंगे। कांग्रेस में इस पद पर चुनाव लडने जगत बहादुर सिंह अन्नू जो पूर्व मंत्री तरूण भनोट के साथ विवेक तन्खा के भी चहेते है। इनकी संभावना ज्यादा है। वे लॉक डाउन में जन सेवा करने में काफी सक्रिय भी रहे ओर वर्तमान में भी है। उनके अलावा गौरव भनोत और सत्येन्द्र यादव तथा सतीश तिवारी की भी चर्चा है। 5 आज रात से 24 घंटे का लॉक डाउन लागू हो सकता है। इस दौरान सिर्फ अत्यावश्यक सेवाएं चालू रहेगी। यह भी संभव है कि सुबह सात बजे से कल रात सात बजे तक कर्फ्यू लगा दिया जाये। केन्द्र सरकार की गाइड लाइन दो दिन शनिवार रविवार लॉक डाउन की है। जहां कोरोना के केस ज्यादा है वहां यह नियम प्रभावशील रहेगा। जबलपुर में सेंमण की रफ्तार धीमी हो गई है इसीलिए रविवार एक दिन के लॉक डाउन पर जिला प्रशासन विचार कर रहा है। दवाई, अनाज, किराना, सब्जी एवं दूध की दुकान इससे अप्रभावित रहेगी। जबलपुर में रिकवरी रेट बहुत अच्छा है। दो तिहाई से ज्यादा मरीज छुट्टी पा चुके हैं। कंटेनमेंट क्षेत्र भी धीरे-धीरे कम हो रहे हैं। अभी सिर्फ दो क्षेत्र खतरनाक हैं रानीताल, छोटी ओमती। अब यहां टोटल मरीज 268 है। शनिवार दोपहर तक 198 मरीज स्वस्थ हो चुके थे। दस की मौत हो गई है। चांदनी चौक जहां सबसे ज्यादा मरीज पाये गये वह अब कंटेनमेंट से मुक्त हो चुका है। दक्षिण मिलौनगंज एवं गोहलपुर मे अभी पाबंदी बरकरार है। 6 मध्यप्रदेश हाईकोर्ट जबलपुर ने मध्यप्रदेश इलेक्ट्रिकल कांट्रेक्टर एसोसिएशन की याचिका पर सुनवाई करने हुए मध्यप्रदेश विद्युत वितरण की तीनो कंपनियों को दो हफ्ते के अंदर जवाब प्रस्तुत करने के लिए कहा है। याचिकाकर्ता इलेक्ट्रिकल कांट्रेक्टर एसोसिएशन द्वारा मध्यप्रदेश हाईकोर्ट में एक याचिका दायर की थी याचिका कहा गया था की एसोसिएशन द्वारा वर्ष 2019 में मध्यप्रदेश विद्युत वितरण कंपनियों में आउटसोर्सिंग मेन पावर के तहत टेंडर भरा था। 2019 में कांग्रेस सरकार के समय टेंडर भरने के लिए 100 मेन पावर का लाईसेंस और 2 करोड़ का टर्नओवर माँगा गया था। वर्ष 2020 में सरकार बदलने के बाद वर्तमान सरकार ने इस प्रक्रिया को बदल दिया है इस नयी प्रक्रिया में 500 मेन पावर का लेबर लाईसेंस और 18 करोड़ का टर्न ओवर कांट्रेक्टर से माँगा गया। केंद्र सरकार और राज्य सरकार ने टेंडर प्रक्रिया में एमएसएमई को पात्रता देने की बात कही थी लेकिन एमएसएमई की पात्रता को सरकार में बैठे बड़े अधिकारीयों ने दरकिनार कर दिया। इसके चलते एसोसिएशन को मध्यप्रदेश हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाना पड़ा। हाईकोर्ट ने एसोसिएशन की याचिका पर सुनवाई करते हुए मध्यप्रद्देश विद्युत वितरण की तीनो कंपनियों को 17 जून तक जवाब प्रस्तुत करने के लिए कहा है। बाइट -राजेश गुप्ता अध्यक्ष इलेक्ट्रिकल कांट्रेक्टर एसोसिएशन मध्यप्रदेश 7 घर घर जाकर हाथ ठेला के जरिये सब्जी बेचने वाले सब्जी विक्रेताओं से कोरोना जैसी संक्रामक बिमारी के फैलने का अंदेशा ज्यादा रहता है। इसी बात को ध्यान में रखते हुए जबलपुर के गुलौवा ताल इलाके में भारतीय जनता युवा मोर्चा की तरफ से सब्जी विक्रेताओं को मास्क और सेनेटाइजर का वितरण किया गया। इस मौके पर पार्टी से जुड़े वरिष्ठ चिकित्सक भी मौजूद थे। 8 निसर्ग चक्रवात का असर अब खत्म हो रहा है। इससे एक बार फिर तापमान में बढ़ोत्तरी हो सकती है। संभाग के कुछ जिलों मे हल्की फुल्की बारिश की संभावना है। जबलपुर कल सूखा गया। आगे भी ऐसा ही रहेगा। एक दो दिन मे जबलपुर लू लपट की चपेट में आ सकता है। स्थानीय मौसम कार्यालय के अनुसार शनिवार का अधिकतम तापमान 32.2 डिसे रहा। न्यूनतम 24.2 रिकार्ड किया गया। जो माइनस दो है। अधिकतम माइनस सात रहा। पिछले साल आज के दिन सूर्य देवता फुल फार्म में रहे। अधिकतम 45.8 एवं न्यूनतम तीस डिसे रहा था। वर्षा शून्य रही। आर्द्रता 62 फीस एवं हवा पश्चिमी 6 से आठ किलोमीटर की रफ्तार से बह रही थी। बताया गया कि निसर्ग तूफान अब ठंडा पड गया है। इसकी वजह से महाकोशल क्षेत्र मे भी मौसम बिगड़ गया था। दो तीन दिन वर्षा भी हुई। अब तय है कि जब तक मानसून नही आ जाता शहरवासियों को गर्मी का सामना करना पड़ेगा। तापमान में बढोत्तरी के साथ उमस का प्रभाव बढ सकता है। लू लपट भी चल सकती है। 9 कोरोना वायरस के चलते लॉक डाउन में पुलिस के सक्रियता के बाद भी मादक पदार्थ के तस्कर अपनी कारगुजारी से बाज नहीं आये। शहर में गांजा और शराब की खेप बकायदा आती रही और पुलिस तस्करों को पकड़ती भी रही। गोहलपुर थाना पुलिस ने बीते 5 जून की रात में खुफिया सूचना पर अपना जाल बिछाकर एक गांजा तस्कर को पकड़ा उसके कब्जे से तीन किलों गांजा मिला है। तस्करों के दोपहिया वाहन भी जब्त किये गये है। इससे पूर्व बेलखेडा पुलिस ने ग्राम झलोन में एक मकान में छापा मारकर जब तलाशी ली तो पुलिस यह देखकर दंग रह गई कि शराब तस्कर अपने काम को चलाने के लिये मकान में एक तहखाना बना रखा है। तहखाने में तस्कर ने 7 पेटी अंग्रेजी शराब छिपा रखी थी। पुलिस ने शराब जब्त कर मकान मालिके विरूद्ध आबाकारी की धारा के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है। 10 जबलपुर में शनिवार सुबह धूमा और बरगी थाने की सीमा में दो हृदयविदारक सड़क हादसों में तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई जबकि आधा दर्जन के करीब लोग घायल हो गये। पहली घटना धूमा क्षेत्र की है जिसमें चार ट्रकों में जोरदार भिड़ंत हो गई। वहीं दूसरी घटना बरगी के घाट पिपरिया रोड इन्द्र दामन तालाब के पास हुई जहां ट्रक ने बाईक सवार तीन लोगों को टक्कर मार दी जिससे तीनों युवक घायल हो गये।