इस साल मध्यप्रदेश में विधानसभा चुनाव होने हैं विधानसभा चुनाव होने के पहले मध्य प्रदेश के सबसे बड़े कर्मचारी संगठन मध्य प्रदेश अधिकारी कर्मचारी महागठबंधन के प्रदेश अध्यक्ष उदित भदौरिया ने राजनीतिक दलों से बड़ी मांग की है उन्होंने राजनीतिक दलों से मांग करते हुए कहा कि मध्यप्रदेश में वर्तमान और रिटायर्ड अधिकारी कर्मचारीयों की संख्या मिलाकर लाखों में है और उनके परिवारजनों और मिलने वालों को मिलाकर करीब यह संख्या 2 करोड़ के पास पहुंच जाती है । जो मध्य प्रदेश में सरकार बनाने और बिगाड़ने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है । इसलिए उन्होंने मध्य प्रदेश के राजनीतिक दलों से राजनीति में प्रतिनिधित्व की मांग की है इसके अलावा उन्होंने मध्य प्रदेश के अधिकारी कर्मचारियों के लिए केंद्र के समान महंगाई भत्ता बढ़ाकर 42% करने की मांग सरकार से की है और जल्दी ही पुरानी पेंशन को बहाल करने की मांग भी सरकार से की है । उन्होंने बयान देते हुए कहा कि जो सरकार पुरानी पेंशन को बहाल करने की बात करेगी । मध्यप्रदेश में उसी की सरकार बनेगी ।