क्षेत्रीय
07-Jun-2023

खैरी फटाखा कांड की याद करते ही आज भी कांप जाती है रूहें लहरी नगर में नाला पर से तोड़ा गया अतिक्रमण म.प्र में शिवराजसिंह के शासन में महिला उत्पीडऩ की घटना बढ़ी-विभा पटेल शहर मु यालय से ४ किलोमीटर दूर ग्राम खैरी की घटना को लोग आज भी याद करते है तो उनकी रूहें कांपने लगती है। ७ जून की शाम करीब ४ बजे चिलचिलाती धूप में खैरी के जंगल में पटाखा फैक्टरी में अचानक लगी आगजनी व बम धमाकों की गूंज से खैरी सहित आस-पास के गांव गुंजायमान हो गये। इस बम विस्फोट में करीब २६ मजदूरों की मौत हो गई। उनकी याद में हर वर्ष ग्राम पंचायत खैरी में ७ जून को पुण्यतिथि का आयोजन किया जाता है।ग्राम पंचायत सरपंच गौरीशंकर मोहारे सहित अन्य ने सभी मृतकों के छायाचित्र पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धाजंली दी। इ नगरीय क्षेत्र के वार्ड नंबर ५ में नाला के ऊपर वहां के रहवासियों द्वारा किये गये अतिक्रमण को तोडऩे की कार्यवाही बुधवार की दोपहर करीब ३.३० बजे राजस्व विभाग व नगरपालिका के अमले द्वारा की गई। जिसमें नपा ने १७ मकान मालिकों को अतिक्रमण हटाने नोटिस भेजा था लेकिन दो मकानों के ही अतिक्रमण तोड़ा गया। नपा के द्वारा और भी दो-तीन मकानों की बाउण्ड्रीवॉल तोड़े जाने की जानकारी दी गई। इस दौरान जिन लोगों को अतिक्रमण तोड़ा गया उन्होंने प्रशासन पर भेदभाव पूर्ण कार्यवाही किये जाने का आरोप लगाया है। मध्यप्रदेश महिला कांग्रेस की प्रदेश अध्यक्ष विभा पटेल का बुधवार को अल्प प्रवास पर बालाघाट आगमन हुआ। उन्होंने बताया कि आगामी १२ जून को संस्कार धानी जबलपुर में कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी का आगमन हो रहा है। इस सिलसिले में वह महिला कांग्रेस की बैठक लेने यहां पहुंची है। इस कार्यक्रम के माध्यम से कांग्रेस विधानसभा २०२३ के चुनाव का शंखनाद करेेगी। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार के कार्यकाल में प्रदेश में महिला उत्पीडऩ की घटनाएं निरंतर बढ़़ रही है और यह लाड़ली बहना योजना में १ हजार रूपये महिलाओं को देकर महिला हितैषी बता रहे है। आए दिन उकवा में चोरी की घटना बढ़ती ही जा रही है मंगलवार की रात को बस स्टैंड उकवा में स्थित शैलू किराना दुकान में दुकान के पीछे का शटर को उठाकर अज्ञात चोर द्वारा चोरी की घटना को अंजाम दिया गया किराना दुकान में लगे सीसी कैमरे मैं चोर चोरी करता दिखाई दे रहा है मगर चोर इतना शातिर था की उसने हुड्डी पहन कर चोरी की घटना को अंजाम दिया और एक बार भी सीसी कैमरे की तरफ नहीं देखा जिससे उसकी पहचान नहीं हो पाई है दुकान में रखी चिल्लर एवं नगदी लगभग ५ से ६ हजार रुपए लेकर चंपत हो गया वन परीक्षेत्र उत्तर उकवा (सामान्य) अंतर्गत परीक्षेत्र प्रांगण बस स्टैंड उकवा तथा तहसील कार्यालय के परिसर में वन विभाग के कर्मचारियों द्वारा वृक्षारोपण का कार्य किया गया। और लोगों से अपील की गई कि हमें अपने चारों ओर अनेक पौधे लगाकर उनकी सुरक्षा करने का शपथ लेना चाहिए पुराणों में भी लिखा हुआ है वन है तो कल है तो इसी को सार्थक मानते हुए हमें वृक्षों की रक्षा करना चाहिए प्रायः देखा जाता है कि लोग अपने उपयोग के लिए वृक्षों की कटाई तो कर देते हैं किंतु जब पौधे लगाने की बात आती है तो कोई भी इस नेक काम में सामने नहीं आता है। वृक्ष पर्यावरण को स्वच्छ रखने में अहम भूमिका निभाता है। जबलपुर एक्सप्रेस गढ़ी दिनांक ०४-०५ मई को मंगल भवन गढ़ी दिवसीय नीड बेस्ड वर्कशॉप हुआ। कार्यशाला में पंचायत का प्रशासनिक ढांचा में पंचायत कर्मी फ्रंटलाइन वर्कर के पद एवं जिम्मेदारियों क्लस्टर स्तर के वर्कर व ग्रामस्तरीय संगठनों के बारे में समझ गया इसके बाद पंचायत के जरूरी दस्तावेजों एवं बैठक पर विस्तृत चर्चा की गई किरनापुर बेटा बचाओं अभि यान की राष्ट्रीय सचिव एवं जिला पंचायत क्षेत्र क्रमांक ७ की सदस्य श्रीमति ज्योति ईश्वर उमरे के नेतृत्व मे क्षेत्रभर की सैकड़ों महिलाओं द्वारा मंगलवार को किरनापुर के कावरे चैक मे एकत्रित होकर धरना आंदोलन किया।इस दौरान एक आमसभा का भी आयोजन किया गया।तत्पश्चात् किरनापुर मे एक विशाल रैली निकालते हुए विभिन्न चौक-चौराहों से होते हुए एसडीएम कार्यालय पहुंची जहां मुख्यमंत्री के नाम संबोधित ४ सूत्रीय मांगों का ज्ञापन सौंपा गया। स्वच्छता महाअभियान वार्ड नं. २४ में ३०५ परिवारों को भू-अधिकार पत्रक(पटटा) देने के लिये आयोग अध्यक्ष गौरीशंकर बिसेन ने अनुविभाग अधिकारी को निर्देशित कर कहा कि वार्ड नं. २४ में जल संसाधन विभाग की भूमि पर काबिज सभी परिवारों को पटटा देने कार्यवाही कर जल्द से जल्द प्रदान करना है ।वहीं देखने में आया की माँस विक्रेताओं के द्वारा बचे हुऐ मांस के अवशेषों को नाले में बहाया जा रहा हैं जिससे वार्ड नं. २४ के नाले में अत्यधिक गंदगी फैल रही है एैसे नगर के सभी मांस विक्रेताओं को नोटिस देकर जाँच करने की कार्रवाई के लिये नपा अध्यक्ष ने नपा अधिकारीयों को निर्देशित fd;k


खबरें और भी हैं