व्यापार
15-May-2020

1 कोरोनावायरस की वजह से रियल स्टेट में छाई की मंदी को दूर करने के लिए मध्यप्रदेश सरकार प्रॉपर्टी की खरीद पर 5ः की छूट देगी. यह 30 जून तक लागू रहेगी. 2 कोरोना वायरस के कारण देश के सर्वाधिक आमदनी वाले 5 मंदिरों की आमदनी घट गई है. कुछ मंदिर एफडी तुड़वा कर वेतन दे रहे हैं तो कुछ आय के नए साधन तलाश रहे हैं. 3 केंद्र सरकार के आर्थिक पैकेज की घोषणा के बावजूद गुरुवार को सेंसेक्स 885.72 अंक और निफ्टी 240.80 पॉइंट नीचे गिर गया. 4 लाभांश, बीमा भुगतान, किराया, पेशेवर शुल्क तथा संपत्ति की खरीद पर टीडीएस टैक्स में 25ः की कटौती गुरुवार से लागू हो गई. 5 भगोड़े कारोबारी विजय माल्या के बचने के सारे रास्ते बंद हो गए हैं. उसे 28 दिन में भारत लाया जाएगा. इस बीच माल्या ने भारत से बिना शर्त पैसे वापस लेने की गुहार लगाई है.


खबरें और भी हैं