जबलपुर टीएसएफ और ढीमरखेड़ा वन परिक्षेत्र की टीम ने संयुक्त रूप से कार्रवाई करते हुए ढीमरखेड़ा वनपरिक्षेत्र से लगे खमतरा गांव में पैंगोलिन की तस्करी करते 7लोग गिरफ्तार किए गए है... पकड़े गए आरोपियों में पुलिस विभाग के प्रधान आरक्षक और मेडिकल साइंस कॉलेज का लैब टेक्नीशियन भी शामिल बताया गया जो की शासकीय सेवक के तौर में कार्यरत है। जानकारी के मुताबिक आरोपियों से मिला पैंगोलिन की वजन तकरीबन 19.88 किग्रा. बताया गया आरोपियों के पास से वन विभाग की टीम ने पैंगोलिन के साथ ही इलेक्ट्रिानिक तराजू ड्रम मोटर साइकिल समेत अन्य सामग्री जब्त की। आपको बता दे बेशकीमती पैंगोलिन की तस्करी कर उसे लाखो करोड़ों में बेचा जाता है जिसका दवाइयों समेत अन्य चीजों में उपयोग किया जाता है। जिसे रोकने #वन_विभाग विभाग लगातार इस तरह की कार्यवाही को अंजाम देते रहता है।