क्षेत्रीय
13-Jan-2023

भोपाल लोकायुक्त ने गुरुवार को बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है। जिसमें उन्होंने रिश्वत लेते रंगे हाथ सहायक जेल अधीक्षक को पकड़ा है। पूरा मामला मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के विधानसभा क्षेत्र बुधनी के नसरुल्लागंज का है। जहां पर कार्यरत सहायक जेल अधीक्षक महावीर सिंह बघेल नसरुल्लागंज जेल में बंद लोगों को आरामदायक सुविधा देने के एवज में 20-20 हजार की रिश्वत ले रहे थे। सहायक जेल अधीक्षक महावीर सिंह बघेल आवेदक के साले रामनिवास उर्फ भूरा और अन्य चार लोगो को जेल में किसी भी तरह की कोई भी समस्या ना हो इसके एवज में पैसे ले रहा था। इस पूरे मामले का खुलासा उस समय हुआ जब 5 जनवरी को अचानक आवेदन अर्जुन पावर पिता बाबूलाल पवार निवासी बजरंगकुटी नसरुल्लागंज जिला सीहोर ने इस पूरे मामले से जुड़ी जानकारी पुलिस अधीक्षक लोकायुक्त भोपाल को दी थी।


खबरें और भी हैं