क्षेत्रीय
23-Sep-2019

1 मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना के अंतर्गत छिंदवाड़ा स्टेशन पहुंचे वरिष्ट नागरिकों को कांग्रेेस के नेताओं स्वागत किया । इस दौरान जिला कांग्रेस अध्यक्ष गंगा प्रसाद तिवारी सहित नगर निगम नेता प्रतिपक्ष असगर अली वासू, कांग्रेस नेता पंकज शुक्ला, पार्षद सचिन वानखेड़, रामकिशन पहाड़े, अजय सिन्हा, अन्नू अरोरा सहित काफी संख्या में कांग्रेंसी मौजूद रहे। गौरतलब है कि छिंदवाड़ा शहर के 130 वरिष्ट नागरिकों समेत जिले भर के 600 रामेश्वर यात्री विशेष ट्रेन से सोमवार की रात 8 बजे रवाना हुए। सभी यात्रियों के लिए स्टेशन परिसर में ही बैठने की व्यवस्था थी। अधिकतर यात्री सरकारी अधिकारियों की मदद से शाम 6बजे तक स्टेशन पहुंच गए थे। जहां उनके लिए चाय नाश्ते की भी व्यवस्था रही। 2 सोमवार को नगर निगम आयुक्त एक बार फिर नाराज दिखाई दिए उन्होंने पहले तो स्वास्थ्य विभाग के अमले को गंदगी की शिकायतों पर जमकर फटकार लगाई उसके बाद राजस्व वसूली में प्रगति न दिखाई देने पर राजस्व निरीक्षक से लेकर वार्ड मुहर्रिरों को तलाड़ लगाई। दरअसल पिछली बैठकों में आयुक्त इच्छित गढ़पाले ने सभी कार्य के प्रति लापरवाही न बरतने के निर्देश दिए थे। लेकिन उसके बाद भी कर्मचारियों द्वारा सुधार न लाए जाने पर उन्होंने नाराजगी जताई बताया जा रहा है कि आयुक्त के कुछ कर्मियों के खिलाफ विभागीय कार्रवाई किए जाने के भी निर्देश जारी किए है। 3 डाक्टर नहीं, नर्स नहीं, वार्ड ब्वाय नहीं, फिर भी हो रही है इस अस्पताल में डिलीवरी। जी हां, यह हाल हैं तामिया विकासखंड के अंतर्गत आने वाले ग्राम छिंदी के प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र की।6 बिस्तर वाले इस स्वास्थ्य केन्द्र में बिजली, पानी एवं स्टाफ के रहने की पूरी व्यवस्था है लेकिन डाक्टर, नर्स, वार्ड ब्वाय नहीं है। यहां तक कि एक मात्र फार्मासिस्ट रहे तो उसका भी ट्रांसफर कर दिया गया । अब सिर्फ सफाई कर्मचारी और आने वाली सुपवाइजरों के भरोसे अस्पताल चल गया। गर्भवती महिलाओं के मामले में भी यह रामभरोसे ही है। जिन महिलाओं की नार्मल डिलीवरी की उम्मीद होती है उन्हे रोक लिया जाता है अन्यथा उन्हे 24 किमी दूर तामिया रेफर कर दिया जाता है। बता दें कि दो दर्जन से अधिक गांवों के बीच यही एक मात्र अस्पताल है जिसमें डाक्टर नहीं होने की शिकायत भी गत 5सितंबर को आपकी सरकार, आपके द्वारा शिविर के दौरान ग्रामीणों ने की है। 4 6 महीने में भी नहीं हो पाया रिटायर शिक्षक की समस्या का निदान और सीएम हेल्पलाइन में लेबल चार तक शिकायत पहुंच गई। परासिया विकासखंड के संकुल केन्द्र पलटवाड़ा अंतर्गत ग्राम लोहांगी से पिछले 31 दिसंबर 2018 को रिटायर हुए सहायक शिक्षक मोहम्मद जाहिद खान का मामला है जिसमें शिक्षा विभाग के पेंशन विभाग की कारगुजारी के चलते उन्हे हक की राशि उन्हे नहीं दी गई। जब उन्होने इसकी शिकायत सीएम हेल्पलाइन में की, तो विभाग के दस्तोवेजों मे जो राशि उनके खाते में डाली गई वह उनके एकाउंट तक पहुंची ही नहीं। विशेष रूप से 30 साल बाद की क्रमोन्नती की 57,840 रुपए की राशि तो गायब ही कर दी गई है। सीएम हेल्पलाइन के चौथे लेवल में शिकायत पहुंचने के बाद जिला शिक्षा अधिकारी अरविंद चौरगढ़े ने उनकी शिकायत दो दिनों में निपटाने का आश्वासन दिया है। 5 मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना के लिए आई विशेष ट्रेन में लगे पेंट्रीकार के प्रबंधक को रेलवे फूड सेफ्टी आफिसर ने जमकर फटकार लगाई। दरअसल सोमवार की रात 8 बजे रामेश्वर के लिए जिले के 600 यात्रियों समेत रवाना हुई विशेष ट्रेन में लगे पेंट्रीकार का फूड सेफ्टी आफिसर एचपी गुप्ता ने निरीक्षण किया। जहां उन्हें खाने पीने की चीजें खुली मिली। साफ सफाई भी संतोष जनक नहीं मिली। उन्होने पानी के मामले में भी मैनेजर को आड़े हाथों लिया। एफएसओ ने कहा कि यहां के 90 फीसदी से अधिक यात्री 60 वर्ष से अधिक उम्र के हैं, इसलिए विशेष सावधानी बरतनी होगी और खाना बनने के दो घंटे के अंदर यात्री के पास पहुंच जाना चाहिए। इस दौरान उन्होने सैम्पल के तौर पर लाल मिर्च पावडर लेकर फूड टेस्टिंग लैब नागपुर भेजा। 6 मनचलों को लड़कियां छेडना मंहगा पड़ सकता है क्योंकि मध्यप्रदेश सरकार लड़कियों को आत्मरक्षा के लिए कराटे सिखाने की तैयारी शुरू कर दी है। जो न सिर्फ उनके आत्मविश्वास को बढ़ाएगा , बल्कि जरूरत पडने पर विपरीत परिस्थितियों में भी स्वयं की रक्षा के लिए सक्षम बनाएगा। वार्षिक कार्ययोजना 2019-20 में समस्त कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय एवं बालिका छात्रावासों की बालिकाओं के लिए प्रशिक्षण की स्वीकृति मिल चुकी है। जिसके लिए प्रदेश भर में महिला प्रशिक्षक नियुक्त किए जाएगे। जिले के 14 कन्या छात्रावासों सहित प्रदेश भर के छात्रावासों में व्यवस्था के लिए छिंदवाड़ा के शासकीय उमा विद्यालय कन्या शिक्षा परिसर के राजेन्द्र सिंह तोमर को नोडल अधिकारी बनाया गया है। उन्होने बताया कि वैसे तो 1 अक्टूबर से अनिवार्य रूप से कराटे प्रशिक्षण शुरू करने के निर्देश हैं लेकिन जल्दी किए गए प्रयासों के कारण तामिया , अमरवाड़ा एवं धनोरा कन्या छात्रावासों में प्रशिक्षण शुरू भी कर दिया गया है। 7 आजीविका मिशन के माध्यम से विशेष भर्ती अभियान शुरू किया गया है। जिसमें सुरक्षा सुपरवाइजर एवं सुरक्षा जवान के पद पर भर्ती की जा रही है। 20 से 36 साल तक के युवाओं को सुरक्षा जवान और 21 से 35 साल तक के युवाओं को सुरक्षा सुपरवाइजर के लिए पात्र माना जा रहा है। लेकिन जारी प्रपत्र में न तो यह उल्लेख किया गया कि इसके लिए महिलाओं की भर्ती की जा रही है और न ही पद संख्या के बारे में जानकारी दी गई। आधी अधूरी जानकारी के साथ भर्ती अभियान 23 सितंबर से 30 सितंबर तक अलग अलग जनपदों में आयोजित हो रहा है। जिससे शिविर में पहुंचने वालीे युवाओं के सामने भ्रम की स्थिति पैदा होगी । गौरतलब है कि मोहखेड़ में 23, सौंसर में 24, पांढुर्ना में 25, परासिया में 26 हर्रई में 27, छिंदवाड़ा में 28 और अमरवाड़ा में 30 सितंबर को आजीविका मिशन कार्यालय में शिविर लगाया जाएगा।


खबरें और भी हैं