मनोरंजन
25-Feb-2022

गंगूबाई स्टाइल में ट्रोल्स को दिया जवाब बॉलीवुड एक्ट्रेस आलिया भट्ट (Alia Bhatt) के फैंस का इंतजार आज खत्म हो गया है. उनकी मोस्ट अवेटिड फिल्म गंगूबाई काठियावाड़ी (Gangubai Kathiawadi) आज सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है. फिल्म की रिलीज से एक दिन पहले आलिया भट्ट ने सोशल मीडिया पर अपने फैंस के कुछ सवालों के जवाब दिए. आलिया के फैंस ने उनसे कई सवाल पूछे थे. आलिया ने कुछ वीडियो पोस्ट किए हैं. एक फैन ने आलिया से पूछा कि गंगूबाई अपने अंदाज में ट्रोल्स को कैसे जवाब देतीं. इस पर आलिया ने कहा- अगर गंगू को कहना होता, आलिया को नहीं तो वह कहती- हिम्मत है तो मुंह पर आके बोल ना. बस यही बोलती वो. 41 के हुए एक्टर शाहिद कपूर विवाह, जब वी मेट, हैदर, उड़ता पंजाब, आर राजकुमार, पद्मावत, कबीर सिंह जैसी कई फिल्मों में अपनी एक्टिंग से गहरी छाप छोड़ते आए शाहिद कपूर आज पूरे 41 सालों के हो चुके हैं। एक स्टारकिड होने के बावजूद शाहिद को इंडस्ट्री में जगह बनाने कई सालों तक संघर्ष करना पड़ा था। शाहिद ने अपना शुरुआती करियर बतौर डांसर शुरू किया, जिसके चलते उन्होंने कई ऐश्वर्या, करिश्मा, शाहरुख जैसे कई बडे़ सितारों के पीछे डांस किया था। 'बच्चन पांडे' का पहला गाना मार खाएगा रिलीज अक्षय कुमार की मोस्ट अवेटेड फिल्म 'बच्चन पांडे' का पहला गाना मार खाएगा रिलीज हो गया है। खुद अक्षय ने फैंस को सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर कर इसकी जानकारी दी है। उन्होंने लिखा, क्योंकि भय बनाए रखना जरूरी है। बच्चन पांडे 18 मार्च को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। इसमें अक्षय के साथ जैकलीन फर्नांडीज, कृति सेनन, संजय मिश्रा और अरशद वारसी नजर आएंगे।


खबरें और भी हैं