प्रदेश में लगातार एक के बाद एक हड़ताल पर जा रहे सरकारी और संविदा कर्मियों की हड़ताल पर सहकारिता मंत्री गोविन्द सिंह का एक ब्यान सामने आया है उन्होंने कहा की प्रजातंत्र में हड़ताल करने का अधिकार सभी को ।सरकार 05 साल के लिए बनी है यह वादा नही था कि 5 महीने में सब मांगे पूरी कर देंगे।किस हाल में प्रदेश हमे मिला है यह सब जानते हैआज अगर सबकी मांगे मान लेंगे तो फिर प्रदेश की आर्थिकव्यवस्था ठप्प हो जाएगी हम निवेदन करते है धैर्य रखें सरकार वादा पूरा करेगी वहीँ दो नगर निगम के प्रस्ताव को लेकर मंत्री ने कहा की बीजेपी का काम ही है अच्छे काम में विरोध करना यह चाहते है चित भी इनकी होगी पट्ट भी इनकासरकार को इससे फर्क नही पड़ता हम अपना काम करेंगे देश के टुकड़े करना चाहती है बीजेपी