नई शराब नीति को लेकर पूर्व मुख्यमंत्री और प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ द्वारा दिए गए बयान पर भाजपा उन पर हमलावर हो गई है गौरतलब है कि उन्होंने नई शराब नीति पर बयान देते हुए मध्यप्रदेश को मदिरा प्रदेश बताया था जिसके बाद उनके बयान पर पलटवार करते हुए भाजपा प्रदेश अध्यक्ष विष्णु दत्त शर्मा ने बयान देते हुए कहा एक जिम्मेदार व्यक्ति प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कांग्रेस के अध्यक्ष का यह बयान देना कि मध्य प्रदेश मदिरा प्रदेश है यह मध्य प्रदेश की साढ़े 8 करोड़ जनता का अपमान है उनके इस बयान से पूरे मध्यप्रदेश को उन्होंने ठेस पहुंचाई है.... इसलिए वे उनके इस बयान की मात्र आलोचना ही नहीं करते बल्कि साढ़े 8 करोड़ जनता का अपमान किया है इसके लिए उन्हें माफी भी उन्हें मांगनी चाहिए ।