क्षेत्रीय
26-Aug-2020

:- तीन तीन पूर्व पुराने विवाद के चलते महिदपुर मैरिज गार्डन संचालक बबलू रँगरेज पर नमाज़ पड़ के आते वक्त करीब शाम सात बजे जानलेवा हमला कर दिया गया।जिसमे बबलू रँगरेज बुरी तरह घायल हो गए मोके पर पुलिस की मदद से घायल को महिदपुर शासकीय चिकित्सालय लाया गया जहाँ प्राथमिक उपचार के बाद घायल को जिला अस्पताल उज्जैन रैफर कर दिया गया था घायल की तबियत बिगड़ने पर इंदौर के एक निजी अस्पताल भर्ती कराया गया जहाँ उपचार के दौरान घायल बबलू रंगरेज की मौत हो गई।वही बबलू रंगरेज के बयान के आधार पर महिदपुर पुलिस ने मर्ग कायम कर सात आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अमरेन्द्र सिंह ने बताया कि घटना में शामिल चार आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है वहीं बाकी आरोपियों को भी जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा।


खबरें और भी हैं