1 एसडीएम को हटाने विधायक ने खोला मोर्चा कांग्रेस नेताओं के साथ कलेक्टर से की शिकायत 2. पातालकोट की आदिवासी महिला के साथ संबल योजना के नाम पर ठगी तमिया थाने में महिला ने की शिकायत 3 एनएसयूआई ने फूंका उच्च शिक्षा मंत्री का पुतला छिंदवाड़ा यूनिवर्सिटी के साथ भेदभाव करने का आरोप 4 जनसुनवाई में पहुंचे 128 आवेदक कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में हुई जनसुनवाई 5 मध्य प्रदेश वेट लिफ्टिंग में राजकुमार को मिला गोल्ड मेडल भाजपा जिलाध्यक्ष ने खिलाड़ियों को किया सम्मानित बीते दिनों सौसर में किसानों के साथ विधायक विजय चौरे एसडीएम कार्यालय ज्ञापन देने पहुंचे थे। जहां पर नारेबाजी को लेकर हंगामा हो गया था। मंगलवार को सौसर विधायक विजय चौरे, प्रदेश कांग्रेस उपाध्यक्ष गंगा प्रसाद तिवारी, जिला कांग्रेस अध्यक्ष विश्वनाथ ओकटे सहित कांग्रेस के अन्य पदाधिकारी सौसर एसडीएम को हटाने की मांग को लेकर कलेक्ट्रेट पहुंचे जहां पर उन्होंने जिला प्रशासन के नाम एसडीएम के विरोध में ज्ञापन देते हुए उन्हें हटाने की मांग की है। जिले में कियोस्क सेंटर के नाम पर लूट के लगातार मामले सामने आ रहे हैं। आदिवासी अंचल में संबल योजना की राशि निकालने के लिए ग्रामीण बैंक आवेदकों को कियोस्क सेंटर भेज रही है। जहाँ पर कियोस्क संचालकों के द्वारा अनपढ़ आदिवासी महिलाओं की राशि का गबन किया जा रहा है। ऐसा ही मामला तामिया विकासखंड के अंतर्गत पातालकोट के तालाब ढाना में सामने आया है। जहां पर भरिया जनजाति की विधवा महिला सुमरवती ने संबल योजना की राशि निकालने के नाम पर कियोस्क संचालक दानिश खान और पवन विश्वकर्मा पर अंगूठा लगाकर फर्जी तरीके से 40 हजार रूपये निकालने का आरोप लगाया है. उन्होंने इस मामले में तामिया थाने में भी शिकायत दर्ज कराई है। शहर एनएसयूआई के नेतृत्व में मंगलवार को छिंदवाड़ा यूनिवर्सिटी के विद्यार्थियों का रिजल्ट बिगाड़ने के आरोप में उच्च शिक्षा मंत्री मोहन यादव का पुतला दहन किया गया। एनएसयूआई के पदाधिकारियों का कहना था कि छिंदवाड़ा यूनिवर्सिटी में गर्ल्स कॉलेज की छात्राओं का रिजल्ट मनमाने तरीके से बनाया गया है। इसकी बार-बार शिकायत करने के बाद भी मामले में कोई कार्यवाही नहीं हो रही है। जबकि विद्यार्थियों की छात्रवृत्ति भी रोक दी गई है। जिसके विरोध में एनएसयूआई ने उच्च शिक्षा मंत्री का स्थानीय फव्वारा चौक में पुतला दहन किया। कलेक्टर सौरभ कुमार सुमन को कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में आयोजित जनसुनवाई कार्यक्रम में आज जिले के शहरी एवं ग्रामीण, दूरस्थ अंचलों से आये आवेदकों ने सामूहिक और व्यक्तिगत रूप से उपस्थित होकर अपनी समस्याओं के निराकरण के लिये 128 आवेदन प्रस्तुत किये। कलेक्टर श्री सुमन ने अपने समक्ष में एक-एक कर आवेदकों को बैठाकर उनकी समस्यायें सुनीं । आज जनसुनवाई में मुख्य रूप से आवासीय पट्टा प्रदाय करने, आर्थिक सहायता, अनुकम्पा नियुक्ति दिलाने, संबल योजना का लाभ दिलाने, अति गरीबी रेखा सूची में नाम जोड़ कर कार्ड बनाने, पेंशन दिलाने सहित अन्य आवेदन प्राप्त हुए। इस दौरान कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में जिला पंचायत सीईओ हरेन्द्र नारायाण, एसडीएम अतुल सिंह, नगरपालिक निगम आयुक्त हिमांशु सिंह और सीएमएचओ डॉ.जी.सी.चौरसिया सहित विभिन्न विभागों के जिला स्तरीय और संबंधित अधिकारियों द्वारा भी आवेदनों पर सुनवाई की गई। मध्य प्रदेश वेट लिफ्टिंग संघ के तत्वाधान में संभागीय वेट लिफ्टिंग सब जूनियर, जूनियर, सीनियर महिला पुरुष चैम्पियनशिप 21 अगस्त को इंदौर में आयोजित हुई।तीन संभाग इदौर, जबलपुर, उज्जैन की चैम्पियनशिप में लगभग 250 खिलाडियों ने भाग लिया। जिसमे जिला वेट लिफ्टिंग संघ छिदंवाडा के खिलाड़ियों में राजकुमार उईके ने सीनियर वजन वर्ग 81किलो में गोल्ड मेडल, सुरेंद्र उइके 55 किलो में सिल्वर, जूनियर मे शिवम सुर्यवंशी 73 किलो में सिल्वर मेडल, सागर वर्मा ने सीनियर वजन वर्ग 61 किलो में ब्रांस मेडल जीते। सभी विजेता प्रतिभागियों से मंगलवार को भाजपा जिला अध्यक्ष विवेक बंटी साहू ने मुलाकात कर उन्हें सम्मानित किया। स्थानीय अनगढ़ हनुमान मंदिर में श्रीमद् भागवत कथा चल रही है। जिसमें व्यास पीठ पर नागेंद्र ब्रह्मचारी के द्वारा कथा के छठवें दिन भगवान श्रीकृष्ण की लीलाओं का वर्णन करते हुए कृष्ण और सुदामा की मित्रता की कथा सुनाई गई। उन्होंने बताया कि द्वारिकाधीश भगवान श्री कृष्ण को जैसे ही सुदामा के आगमन की खबर मिली, भगवान तत्काल ही अपने कक्ष से नंगे पैर दौड़ कर बचपन के मित्र सुदामा के गले लग गए। राज नगर में यादव परिवार के द्वारा कृष्ण जन्माष्टमी के अवसर पर इसे उत्सव के रूप में मनाया जा रहा है। भगवान श्री कृष्ण की प्रतिमा विराजित करने के साथ ही विशेष पूजा अर्चना की जा रही है। मोहखेड़ विकासखंड के ग्राम पटरा खोकर के ग्रामीणों ने मंगलवार के दिन कलेक्ट्रेट पहुंचकर जिला प्रशासन के नाम ज्ञापन दिया। जिसमें ग्रामीणों के द्वारा ग्राम में 2 डैम बने होने के बावजूद भी उनकी भूमि का डैम निर्माण के लिए अधिग्रहण किए जाने को लेकर विरोध प्रदर्शन किया गया। ग्राम चिमनखापा के ग्रामीणों ने कलेक्ट्रेट पहुंचकर नंदन फलोद्यान योजना के अंतर्गत ग्राम सरपंच और सचिव पर अनियमितता करने के आरोप लगाए। ग्रामीणों का कहना था कि सरपंच और सचिव के द्वारा किसानों को राशि देने के बजाय गबन कर लिया गया है। उन्होंने जिला प्रशासन से इस मामले की जांच करने की मांग की। कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में मंगलवार को सड़क सुरक्षा सप्ताह को लेकर बैठक आयोजित की गई जिसमें कलेक्टर सौरभ कुमार सुमन और एसपी विवेक अग्रवाल सहित यातायात प्रभारी सुदेश सिंह, एआरटीओ निशा चौहान सहित अन्य विभागीय अधिकारी मौजूद थे।