व्यापार
10-Feb-2021

1 नए श्रम कानूनों के तहत कामगारों के लिए काम के घंटे काफी लचीला बनाने की कोश‍िश की जा रही है. इसके तहत यह प्रस्ताव है कि हफ्ते में अध‍िकतम 48 घंटे काम कराया जाए. नियमों को लचीला बनाते हुए यह किया जा सकता है कि अगर कोई कामगार हफ्ते में चार दिन में ही 48 घंटे काम कर लेता है यानी हर दिन 12 घंटे तो बाकी तीन दिन उसे छुट्टी दी जा सकती है. लेकिन इसके लिए हर दिन काम के घंटे की सीमा मौजूदा 8 घंटे से बढ़ाकर 12 घंटे करनी होगी 2 सरकारी तेल कंपनियों ने आज लगातार दूसरे दिन पेट्रोल और डीजल की कीमतों में बढ़ोतरी की है। राजस्थान के गंगानगर में सादा पेट्रोल 98.10 रुपए प्रति लीटर बिक रहा है जबकि प्रीमियम पेट्रोल 102 रुपए के करीब पहुंच गया है। गंगानगर में डीजल की कीमत 89.73 रुपए प्रति लीटर है। आज पेट्रोल 38 और डीजल 33 पैसे तक महंगा हुआ है। 3 सेंट्रल पॉल्यूशन कंट्रोल बोर्ड ने कोक, पेप्सी और बिसलेरी पर करीब 72 करोड़ का भारी-भरकम जुर्माना लगाया है। यह जुर्माना प्लास्टिक कचरे के डिस्पोजल और कलेक्शन की जानकारी सरकारी बॉडी को नहीं देने के मामले में लगाया गया है। बिसलेरी पर 10.75 करोड़ रुपए, पेप्सिको इंडिया पर 8.7 करोड़ और कोका कोला बेवरेजेस पर 50.66 करोड़ रुपए का जुर्माना लगाया गया है। 4 इंडिगो को चलाने वाली कंपनी इंटरग्लोब एविएशन ने सेबी के साथ एक मामले को सेटलमेंट किया है। इसके लिए इसने 2 करोड़ 10 लाख 37 हजार 500 रुपए भरा है। इंडिगो ने कुछ ही दिन पहले सेटलमेंट के लिए सेबी के पास अप्लीकेशन भेजा था। सेबी ने 10 पेज का ऑर्डर मंगलवार को इस मामले में जारी किया। 5 फिच रेटिंग्स ने कहा है कि बीमा कंपनियों और एलआईसी की लिस्टिंग पर विदेशी स्वामित्व कैप को सरल बनाने संबंधी देश के 2021-2022 के बजट प्रस्तावों से विदेशी पूंजी आकर्षित करने, सॉल्वेंसी को मजबूत करने और प्रतिस्पर्धा को बढ़ावा देने में इस उद्योग को मदद मिलेगी।


खबरें और भी हैं