क्षेत्रीय
16-Mar-2023

ED की टीम ने पूर्व बिशप पीसी सिंह के घर और आफिस पर छापामार कार्रवाई की। ईडी की टीम जब बिशप के घर कार्रवाई करने पहुंची उस समय वह सो रहे थे। ईडी अफसर बिशप सिंह के घर और दफ्तर से उनके द्वारा देश के अलग - अलग शहरों में चर्च की जमीनों की बिक्री और विदेशी फंडिंग से जुड़े दस्तावेज तलाश रही है। इसके अलावा ईडी की एक दूसरी टीम ने जबलपुर में ही सिंह के राजदार सुरेश जैकब के घर पर भी छापामार कार्रवाई की। गौरतलब है आय से अधिक संपत्ति के मामले में बीते साल राज्य आर्थिक अपराध अन्वेंषण ब्यूरो (ईओडब्ल्यू) ने बीते साल सिंह के घर और दफ्तर में छापामार कार्रवाई की थी। इस मामले में वह केंद्रीय जेल जबलपुर से हाल ही में जमानत पर रिहा हुए हैं। गोहलपुर में टीन की चादरें बेचने वाले दुकानदार के साथ चौदह लाख रुपये की ठगी का मामला सामने आया है। आरोपियों ने सोने के सिक्के दिखाकर पीड़ित से रुपये लेकर फरार हो गए। थाना प्रभारी गोहलपुर विजय तिवारी ने बताया गई जानकारी अनुसार मोहम्मद हारून 57 वर्ष निवासी चांदनी चौक हनुमानताल ने लिखित शिकायत की उसकी बहोराबाग में टीन की चादरों की दुकान है। दुकान में एक व्यक्ति उसके पास आया और चाँदी का सिक्का दिखाते हुये कहने लगा ये सिक्का बैंक से बदलना है क्या यह बदल जाएगा तो उसने कहा मुझे नही पता इसके लिए आपको बैंक में जाकर पता करना पड़ेगा। उक्त व्यक्ति को उसने बैंक का पता बता दिया तो वह व्यक्ति चला गया। गढ़ा थाने में उस समय हड़कंप की स्थिति निर्मित हो गई जब जब्त किए हुए वाहनों के बीच में एक अजगर देखा गया।हालांकि वह अजगर का बच्चा है था। लेकिनअजगर सांप के होने की खबर के चलते लोगों में भारी कौतूहल देखा गया। जानकारी पुलिस कर्मियों को लगी तो उन्होंने सर्प विशेषज्ञ को बुलवाया। जिसके बाद सर्प विशेषज्ञ ने अजगर सांप के बच्चे को पकड़कर सुरक्षित जगह पर छोड़ा। मौके पर मौजूद लोगों का कहना था कि अजगर के बच्चे ने कुछ निगला हुआ था और वह जप्त किए हुए वाहनों के बीच में छुपा बैठा था। जिसके बाद सर्प विशेषज्ञ ने पहुंचकर वाहनों को हटाते हुए अजगर के बच्चे को सुरक्षित पकड़ा सांप के पकड़े जाते ही मौके पर मौजूद लोगों ने राहत की सांस ली। ओमती पुलिस ने चेन और मोबाइल स्नैचिंग की वारदात को अंजाम देने वाले तीन आरोपियों को घटना के चंद घंटे बाद ही गिरफ्तार कर लिया 30 वर्षीय मोहित खत्री जब नेपियर टाउन स्नेह वीहार की ओर अपनी मंगेतर से बात करते हुए पैदल ही जा रहा था तभी मोटरसाइकिल सवार तीन युवक उसके बगल से गुजरे जिसमें बीच में बैठे युवक ने मोहित का मोबाइल छीना और पीछे बैठे युवक ने उसके गले में पड़ी सोने की चेन पर झपट्टा मारा और मौके से फरार हो गए घटना के बाद पीड़ित युवक ओमती थाने पहुंचा और अपने साथ हुई घटना की जानकारी दी पुलिस ने मामला दर्ज किया जबलपुर मध्यप्रदेश विधानसभा के चुनाव नजदीक आते ही सरकार को अपनी विभिन्न मांगे पूरी कराने के लिए विभिन्न संगठनो के द्वारा चरणबद्ध तरीके से आंदोलन और धरने किए जा रहे हैइसी कड़ी में स्वास्थ्य विभाग की आशा ऊषा कार्यक्रता अपनी विभिन्न मांगों को लेकर लंबे समय आवाज उठा रही हैवही अब आशा ऊषा कार्यकर्ताओ ने अपनी मांगे पूरी करने को लेकर कामबंद हड़ताल की तैयारी करते हुए टाउन हॉल में धरने पर बैठ गईं हैआशा ऊषा कार्यकर्ताओ के द्वारा धरने पर बैठकर सरकार के खिलाफ नारेबाजी की गईऔर अपनी मांगों को लेकर सरकार का ध्यानाकर्षण करने कामबंद हड़ताल की चेतावनी सरकार को दी गई


खबरें और भी हैं