क्षेत्रीय
29-Jan-2020

1 देश भर में नागरिकता संशोधन अधिनियम (सीएए) के खिलाफ लगातार प्रदर्शन हो रहे हैं। छिंदवाड़ा में भी विरोध कर रहे समस्त संगठनों ने कलेक्ट्रेट पहुंचकर ज्ञापन सौंपा । इस दौरान भारी मात्रा में पुलिस बल तैनात रहा । 2 उत्कृष्ट विद्यालय छिंदवाड़ा में बुधवार को सोशल सांइंस विषय पर प्रदर्शनी का आयोजन हुआ जिसमें छात्र छात्राओं ने बढ चढ कर हिस्सा लिया । इस दौरान जिला पंचायत सीईओ गजेंद्र सिंह नागेश ने बच्चों द्वारा बनाए गए मॉडल्स का अवलोकन किया । उत्कृष्ट विद्यालय प्राचार्य आई एम भिमनवार भी मौजूद रहे । 3 इंदौर से बालाघाट की ओर जा रही नंदन ट्रेवल्स की बस आज सुबह अचानक दुर्घटना ग्रस्त हो गई। परासिया के पास टर्निंग पाइंट में बस पलट गई जिसमें 20 लोगो के घायल होने की खबर है जिन्हे जिला अस्पताल रेफर किया गया है। 4 कलेक्ट्रेट परिसर स्थित वरिष्ठ नागरिक मंच में वरिष्ठ नागरिक मंच समिति द्वारा साप्ताहिक समीक्षा बैठक आयोजित की गई । जिसमें समिति के सदस्यों की समस्याओं और निराकरण के लिए विचार विमर्श किया गया , साथही आगामी समय में होने वाले कार्यक्रम की रूपरेखा तैयार की गई । 5 मानसरोवर कांप्लेक्स पास स्थित टी पॉइंट में मंगलवार बुधवार की दरम्यानी रात चोरों ने धावा बोला। हालांकि यह चोरी की वारदात पास ही में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई । जिसमें चोर दुकान का शटर तोड़ते हुए साफ देखा जा सकता है । 6 शहर के वार्ड 3 में बुधवार को नगर निगम की टीम ने एक बार फिर अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की । यहां दर्जनों लोगों ने पट्टों की लालच में नाले की जमीन पर मकान बनाना शुरू कर दिया था , सूचना मिलने के बाद टीम ने कार्यवाही को अंजाम दिया । 7 एक अज्ञात नवजात शिशु बालक को सुबह 5बजे अज्ञात व्यक्ति जिला अस्पताल परिसर में कपड़े में लपेटकर छोड़ गया। डॉक्टरों ने बताया कि नवजात शिशु बालक दो-तीन दिन पहले जन्मा है और अभी स्वस्थ है। अस्पताल प्रबंधन ने इसकी जानकारी कोतवाली पुलिस को दी जिसके बाद पुलिस बच्चों के माता पिता की तलाश में जुट गई है । 8 छिन्दवाड़ा जिले की संस्था युवा प्रतिभा प्रोत्साहन मंचद्वारा बसंत पंचमी की पूर्व संध्या पर आयोजित दो दिवसीय शास्त्रीय संगीत समारोह के पहले दिन संगीत विधा से जुड़ी जिले की प्रतिभाओं ने एक से बढ़कर एक प्रस्तुतियां देकर श्रोताओं को मंत्रमुग्ध कर दिया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में अपर कलेक्टर राजेश शाही , विशेष अतिथि विश्वनाथ ओकटे, उपस्थित रहे।


खबरें और भी हैं