राष्ट्रीय
16-Dec-2020

1 कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष ने दिया इस्तीफा गुजरात कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अमित चावड़ा और विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष की जिम्मेदारी संभाल रहे परेश धनानी ने भी अपना इस्तीफा राज्य के पार्टी प्रभारी राजेश यादव को बुधवार को सौंप दिया है. माना जा रहा है कि दोनों नेताओं ने अपना इस्तीफा गुजरात में पिछले दिनों हुए उपचुनाव में कांग्रेस की करारी हार की वजह से दिया है. ऐसे में गुजरात में नए-नए प्रदेश अध्यक्ष और नेता प्रतिपक्ष के लिए कांग्रेस की अंदरुनी सियासत गरमा गई है. 2 मोदी सरकार ने गन्ना किसानों को दी राहत दी सरकार ने आज गन्ना किसानों को बड़ी राहत दी है. कैबिनेट की बैठक के बाद केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने कहा कि सरकार ने इस साल 60 लाख टन चीनी निर्यात करने का फ़ैसला किया है. 3 पैसा और जेल का भय दिखाकर हमारा घर तोड़ रही है भाजपा - ममता बनर्जी पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री और टीएमसी सुप्रीमो ममता बनर्जी ने भारतीय जनता पार्टी पर गंभीर आरोप लगाए हैं। ममता का कहना है कि पैसा और जेल का भय दिखा कर बीजेपी घर तोड़ रही है। उन्होंने आगे कहा कि भाजपा के नेता सुब्रत बक्शी और अनुव्रत मंडल को लगातार फोन कर के TMC छोड़ने के लिए दवाब बना रहे हैं। 4 किसानों के लिए कमेटी बनाने के निर्देश कृषि कानूनों का विरोध कर रहे किसानों को सड़कों से हटाने की अर्जियों पर बुधवार को सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई हुई। कोर्ट ने सॉलिसिटर जनरल तुषार मेहता से कहा कि सरकार, किसान संगठनों और दूसरे पक्षों को शामिल करते हुए एक कमेटी बनानी चाहिए, क्योंकि जल्द यह राष्ट्रीय मुद्दा बनने वाला है। ऐसा लगता है कि सिर्फ सरकार के स्तर पर यह सुलझने वाला नहीं। 5 ओवैसी की नजर यूपी पर AIMIM के अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी बुधवार को लखनऊ पहुंचे। यहां उन्होंने एक होटल में सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी अध्यक्ष और योगी सरकार के सहयोगी रहे ओम प्रकाश राजभर से मुलाकात की। इस दौरान ओवैसी ने कहा, ‘मैं नाम बदलने नहीं, दिलों को जीतने आया हूं।’ यह भाजपा पर तंज था। दरअसल, हैदराबाद नगर निगम चुनाव में भाजपा ने हैदराबाद का नाम भाग्य नगर करने का वादा किया था। 6 चुनाव से पहले ममता बनर्जी को बड़ा झटका पश्चिम बंगाल में चुनाव से पहले ममता बनर्जी को बड़ा झटका लगा है. टीएमस के दिग्गज नेता शुभेंदु अधिकारी ने MLA पद से इस्तीफा दे दिया है. बुधवार शाम को बंगाल विधानसभा पहुंचे शुभेंदु अधिकारी ने स्पीकर के ना होने पर सचिवालय को अपना इस्तीफा सौंपा 7 दबंगों ने दलित परिवार पर बरसाईं गोलियां यूपी के शाहजहांपुर में बुधवार को खेत के विवाद में दबंगों ने दलित परिवार पर ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी। दबंगों की फायरिंग में एक युवक की मौत हो गई, जबकि परिवार के 4 लोग घायल हो गए। घायलों में तीन महिलाएं भी शामिल हैं। 8 सौरभ गांगुली को राहत कोलकाता के कस्टम, एक्साइज एंड सर्विस टैक्स अपीलेट ट्रिब्यूनल की एक बेंच ने अपने एक फैसले में पूर्व क्रिकेटर सौरव गांगुली को राहत दी है। इस फैसले की वजह से भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कैप्टन सौरव गांगुली के 1.5 करोड़ रुपए बच गए हैं। 9 शेयर बाजार नई ऊंचाई पर चौतरफा खरीदारी से बुधवार को शेयर बाजार रिकॉर्ड स्तर पर पहुंचकर बंद हुआ। सेंसेक्स 403.29 अंकों की शानदार बढ़त के साथ 46,666.46 पर और निफ्टी 114.85 अंकों की उछाल के साथ 13,682.70 पर बंद हुआ।


खबरें और भी हैं