क्षेत्रीय
04-Sep-2023

पौड़ी जिले में इस साल बरसात के कारण कई पुल धराशाई हुए हैं जबकि कई पुल जर्जर हालत में हैं लोक निर्माण विभाग अधीक्षण अभियंता ने जिले में 19 पुलो को असुरक्षित बताया है वहीं मौसम साफ रहते अब कुछ धराशाई हुए पुलो को दोबारा से बनाने में लोक निर्माण विभाग जुट गया हैं जबकि कुछ पुल पर मरम्मत के कार्य को पूरा करने के लिए विभाग ने शासन से बजट की मांग को लेकर पुलो का प्रस्ताव शासन को भेजा है लोक निर्माण विभाग के अधीक्षण अभियंता ने बताया की नवंबर तक धराशाई पुल और असुरक्षित पुल की मरम्मत का कार्य पूरा कर लिया जाएगा। लोक निर्माण विभाग द्वारा माल रोड के सौंदर्य करण को लेकर किये जा रहे कार्य बरसात के कारण बंद कर दिया गया था जिसके बाद बरसात रुकने के बाद माल रोड के सुधारीकरण का कार्य फिर से शुरू कर दिया गया है जिसको लेकर उप जिलाधिकारी कार्यालय में संबंधित विभागों की बैठक आयोजित की गई जिसमें निर्णय लिया गया कि माल रोड के सुधारीकरण का कार्य जल्द से जल्द पूरा कर लिया जाएगा इसको लेकर सभी विभागों को उप जिलाधिकारी द्वारा निर्देशित किया गया है साथ ही आप में तालमेल बनाकर कार्य करने की बात कही गई है इसके बाद उप जिलाधिकारी द्वारा माल रोड का निरीक्षण किया गया और जिन स्थानों पर कार्य पूरा नहीं किया गया है उसे जल्द पूरा करने के लिए अधिकारियों को कहा गया है दून पुलिस ने नकली सीबीआई के तीन अधिकारियों को गिरफ्तार किया है बालीवुड फिल्म स्पेशल छब्बीस की तर्ज पर नकली सीबीआई बनाकर लूट को दिया था अंजाम 2 लाख रुपए नगद 6 महंगे फोन 2 लैपटॉप 2 नकली पिस्टल एक टैप और जरूरी दस्तावेज बरामद किया है। गिरफ्तार अभियुक्त सोनू हरियाणा आशीष और सुमित सहारनपुर के रहने वाले है जबकि अभिषेक फरार है रजिस्ट्री मामले को लेकर एस आई टी की जांच जारी है। इस जांच के दायरे में अब तक दो वकीलों की गिरफ्तारी हो चुकी है। जबकि कई अन्य से पूछताछ जारी है। इसी सिलसिले में आज प्रेस वार्ता कर बार एसोसिएशन के अध्यक्ष अनिल कुमार शर्मा ने अपनी नाराजगी जाहिर करते हुए कहा कि पूछताछ के जरिए एस आई टी और पुलिस लगातार वकीलों को परेशान कर रही है। जिससे कि सत्र न्यायालय के वकीलों में भय व्याप्त है। उन्होंने पुलिस की कार्यशैली पर भी सवाल उठाते हुए कहा कि अब तक पुलिस सिर्फ छोटे-मोटे लोगों और वकीलों को गिरफ्तार कर रही है। जबकि उच्च अधिकारी और बड़े नाम अभी भी पुलिस के गिरफ्त से बाहर है। उन्होंने रजिस्ट्री मामले की जांच को सीबीआई का सौंपने की भी मांग की है। हरिद्वार के बहादराबाद स्थित उत्तराखंड संस्कृत विद्यालय के बाहर ब्राह्मण समाज के छात्रों ने पूर्णानंद गिरी का पुतला द्हन कर अपना रोष व्यक्त किया दरअसल कुछ दिन पहले पूर्णानंद गिरी महाराज ने ब्राह्मण समाज को लेकर एक विवादित बयान दिया था जिसको लेकर आज उत्तराखंड संस्कृत विद्यालय के छात्रों ने विद्यालय के बाहर पूर्णानंद गिरी का पुतला दहन कर उनके खिलाफ नारेबाजी की वही छात्र कल्याण परिषद के छात्र नेता ने कहा की पूर्णानंद गिरी महाराज एक संत है और संत को इस तरह की वाणी शोभा नहीं देती आगे उन्होंने कहा कि अगर वह आगे आकर माफी नहीं मांगते तो उनके खिलाफ एक उग्र आंदोलन होगा कच्ची शराब बनाने का धंधा रुकने का नाम नही ले है है आबकारी विभाग की टीम क्षेत्रों में छापेमारी की कार्यवाही कर रही है।। वही मंगलौर क्षेत्र भारी मात्रा में कच्ची शराब बरामद की है जबकि आरोपी मौके से फरार हो गए है।।साथ ही मुखबिर की सूचना पर आबकारी की टीम ने नहर पटरी के किनारे छापेमारी की जिसमें 200 किलो लहन बरामद हुआ जिसे मौके पर ही नष्ट किया गया जबकि 50 लीटर कच्ची शराब भी बरामद की है।।शराब माफिया लोगों की जिंदगी के साथ खिलवाड़ कर रहे है।।जबकि 2019 में हुए शराबकांड के बाद से भी लोग सबक नही ले रहे हैं।।


खबरें और भी हैं