कोरोना से मौत के टूटे सारे रिकॉर्ड, भारत में कोरोना से होने वाली मौत के आंकड़ों ने दुनिया के सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं. अदुनिया में कोरोना से सबसे ज्यादा 4468 मरीजों की मौत अमेरिका में 12 जनवरी को हुई थी लेकिन अब भारत ने ये रिकॉर्ड भी तोड़ दिया है. स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी ताजा आंकड़ों के अनुसार, पिछले 24 घंटों में 267,334 नए कोरोना केस आए और 4529 संक्रमितों की जान चली गई है. वहीं 3,89,851 लोग कोरोना से ठीक भी हुए हैं. दिल्ली में कोरोना की लहर थमी देश की राजधानी में ऑक्सीजन की समस्या खत्म होने के बाद अब अस्पतालों में बेड की भी कमी नहीं है. दिल्ली के विभिन्न अस्पतालों में अब करीब 50 फीसदी सामान्य और ऑक्सीजन बैड खाली हैं. 15 फीसदी से ज्यादा आइसीयू बेड खाली हैं. इसका मुख्य कारण कोरोना के नए मामलों की संख्या में लगातार कमी होना है राहुल गांधी ने मोदी सरकार पर किया तंज राहुल गांधी ने मोदी सरकार पर तंज कसते हुए कहा कि देश में वैक्सीन की कमी होती जा रही है और कोविड मृत्यु के आंकड़े बढ़ते जा रहे हैं। राहुल गांधी ने आगे कहा कि केंद्र सरकार की नीति बस ध्यान भटकाना, झूठ फैलाना और शोर मचाकर तथ्यों को छुपाना है। 29 मई को वर्चुअली मीटिंग भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने आने वाले क्रिकेट सीजन और अक्टूबर-नवंबर में होने वाले टी-20 वर्ल्ड कप को लेकर स्पेशल जनरल मीटिंग (SGM) बुलाई है। यह मीटिंग 29 मई को वर्चुअली होगा। बोर्ड सचिव जय शाह ने इसके लिए सभी स्टेट एसोसिएशन को नोटिस भी भेजा है। किआ ने एसयूवी को रिकॉल किया दक्षिण कोरिया की दिग्गज वाहन निर्माता कंपनी Kia (किआ) ने अपनी 4,40,000 से ज्यादा कारों और एसयूवी को रिकॉल किया है। इन वाहनों के इंजन में आग लगने की संभावित समस्या को लेकर किआ दूसरी बार अमेरिकी बाजार से अपनी गाड़ियों को वापस बुला रही है।