शेयर बाजार में जबरदस्त गिरावट कमजोर वैश्विक संकेतों के बीच सप्ताह के पहले कारोबारी दिन सोमवार को शेयर बाजार में बीते सप्ताह की गिरावट का असर देखने को मिला और दोनों इंडेक्स लाल निशान पर खुले। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 711 अंक या 1.24 फीसदी फिसलकर 56, 486 के स्तर पर खुला, जबकि नेशननल स्टॉक एक्सचेंज के निफ्टी ने 226 अंक या 1.32 फीसदी की गिरावट के साथ 16,946 के स्तर पर कारोबार शुरू किया। फिर रफ्तार पकड़ता दिख रहा कोरोना कोरोना वायरस एकबार फिर रफ्तार पकड़ता दिख रहा है. पिछले एक हफ्ते में ही कोरोना के मामले दोगुना हो गए हैं. देश में 12 ऐसे राज्य हैं जहां पर कोरोना के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं. इनमे राजधानी दिल्ली, यूपी के कुछ शहर भी शामिल हैं. फिलहाल भारत में संक्रमण दर 0.84 फीसदी पर है. सोमवार सुबह 8 बजे तक बीते 24 घंटे में 2541 नए संक्रमित मिले। सक्रिय केस की संख्या 16 हजार के पार पहुंच गई है।. पति पत्नी 14 दिन की न्यायिक हिरासत में शिवसेना चीफ उद्धव ठाकरे के घर के बाहर हनुमान चालीसा पढ़ने का ऐलान करने वाली अमरावती से निर्दलीय सांसद नवनीत राणा और उनके पति विधायक रवि राणा को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। दोनों पर राजद्रोह का आरोप लगाया गया है। वहीं, शिवसेना के मुखपत्र 'सामना' में दोनों को BJP की भेड़-बकरी बताया गया है। हिजाब के बाद अब बाइबिल पर विवाद शुरू कर्नाटक में हिजाब के बाद अब बाइबिल पर विवाद शुरू हो गया है। बेंगलुरु के क्लेरेंस हाई स्कूल प्रबंधन ने फरमान जारी करते हुए कहा है कि स्कूल में बच्चों को बाइबिल लाना जरूरी है। स्कूल के इस फैसले को लेकर हिंदू संगठनों ने विरोध शुरू कर दिया है। रूसी हमले में अब तक 213 यूक्रेनी बच्चों की मौत रूस-यूक्रेन जंग को 2 महीने से ज्यादा वक्त होने को आया है, लेकिन युद्ध की तपिश कम होने की जगह बढ़ती जा रही है। यूक्रेन के लोकपाल का कहना है कि रूसी हमले में अब तक 213 बच्चों की मौत हो चुकी है, दूसरी और अमेरिका के सेक्रेटरी ऑफ स्टेट एंटनी ब्लिंकन और रक्षा सचिव लॉयड ऑस्टिन रविवार को यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमिर जेलेंस्की से मिलने कीव पहुंचे। ब्लिंकन और ऑस्टिन 24 फरवरी को रूसी हमले के बाद यूक्रेन का दौरा करने वाले अमेरिका के पहले सीनियर अफसर हैं।. मैक्रों दूसरी बार फ्रांस के राष्ट्रपति चुने गए इमैनुएल मैक्रों दूसरी बार फ्रांस के राष्ट्रपति चुने गए हैं। उन्होंने नेशनल रैली पार्टी की दक्षिण पंथी उम्मीदवार नेता मरिन ले पेन को हराया। आखिरी राउंड की वोटिंग में मैक्रों को 58.2% और ले पेन को 41.8% वोट मिले। कोरोना से बेहतर ढंग से निपटने की वजह से लोग उन्हें पसंद कर रहे थे।