चीन में फिर शुरू हुआ कोरोना का कहर कोरोना वायरस का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा। भारत के साथ-साथ दुनियाभर के देश इस संक्रमण से अब भी जूझ रहे हैं। वहीं, चीन में एक बार फिर कोरोना वायरस का संक्रमण बढऩे लगा है। चीन के स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने बताया कि देश के फुजियान प्रांत के पुतियान शहर में कोरोना के 20 नए मामले सामने आए। इसके बाद अधिकारियों ने वहां के लोगों को शहर नहीं छोडऩे की सलाह दी है। गुजरात के नए CM का शपथ ग्रहण गुजरात के नए मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने आज गांधीनगर में स्थित राजभवन में शपथ ली। उनके शपथ ग्रहण में गृह मंत्री अमित शाह समेत 5 राज्यों के मुख्यमंत्री मौजूद थे। पटेल ने गुजराती में शपथ ली। वे गुजरात के 17वें मुख्यमंत्री बने हैं। पटेल शाह की अगवानी करने हवाई अड्डे पर भी पहुंचे थे। इस दौरान गृहमंत्री ने उनकी पीठ थपथपाई। पूर्व केंद्रीय मंत्री ऑस्कर फर्नांडिस का निधन पूर्व केंद्रीय मंत्री और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता ऑस्कर फर्नांडिस (Oscar Fernandes) का निधन हो गया है. कर्नाटक (Karnataka) के मंगलुरु में ऑस्कर फर्नांडिस ने अंतिम सांस ली. अस्पताल की ओर से इसकी पुष्टि कर दी गई है, जल्द ही बयान भी जारी किया जाएगा. पेगासस जासूसी कांड पर केंद्र सरकार का जवाब दाखिल करने से मना पेगासस जासूसी कांड पर सोमवार को केंद्र सरकार ने सुप्रीम कोर्ट में जवाब दाखिल करने से मना कर दिया। सरकार के इस जवाब से नाराज सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि हमने पिछली सुनवाई में सरकार को हलफनामा दाखिल करने का मौका दिया था, पर अब क्या कर सकते हैं आदेश देना ही होगा। सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि पत्रकारों और नामी लोगों ने जासूसी की शिकायत की है और ये गंभीर मामला है। हायर एजुकेशन का सिलेबस बदलेगा तालिबान समर्थित अफगानिस्तान अफगानिस्तान के शिक्षा मंत्रालय ने ऐलान किया है कि देश में हायर एजुकेशन का सिलेबस बदला जाएगा। ऐसे सब्जेक्ट्स जो शरिया कानून के खिलाफ होंगे, उन्हें हटा दिया जाएगा। मंत्रालय ने यह भी कहा कि आने वाले समय में वे ऐसा स्टडी प्रोग्राम भी शुरू करेंगे जिसके तहत छात्र पढ़ाई के लिए विदेश जा सकें। अर्जेंटीना में 6.2 तीव्रता का भूकंप अर्जेंटीना में भूकंप के झटके महसूस किए गए। रिक्टर पैमाने पर इसकी तीव्रता 6.2 रही। यूरोपियन-मेडिटेरेनियन सिस्मोलॉजिकल सेंटर ने कहा कि सैन एंटोनियो डी लॉस से 47.8 मील उत्तर-पश्चिम में भूकंप के झटके से धरती कांपी श्रीनगर में सैंडबैग से 6 चीनी हथगोले बरामद जम्मू-कश्मीर में श्रीनगर के बेमिना में पुलिस पब्लिक स्कूल के पास एक संदिग्ध बैग मिला। CRPF टीम ने सड़क के डिवाइडर पर रखे एक सैंडबैग से 6 चीनी हथगोले बरामद किए। हाईवे पर काफी भीड़ होने के कारण हथगोले मौके पर नष्ट नहीं किए गए। इन्हें पुलिस को सौंप दिया गया। शिमला में मेहली-शोघी बाईपास रोड बंद हिमाचल प्रदेश के शिमला में मेहली-शोघी बाईपास रोड को लैंडस्लाइड के कारण गाड़ियों की आवाजाही के लिए बंद कर दिया गया है। स्टेट डिजास्टर मैनेजमेंट अथॉरिटी के पास उपलब्ध आंकड़ों के अनुसार, राज्य में भूस्खलन के कारण करीब 22 सड़कें और 3 नेशनल हाईवे बाधित हुए हैं। US के अटलांटा में अपार्टमेंट में धमाका अमेरिका के अटलांटा इलाके में रविवार को अपार्टमेंट में हुए धमाके में 4 लोग घायल हो गए। धमाके की वजह से इमारत के कई फ्लोर ध्वस्त हो गए। डेकाल्ब काउंटी फायर रेस्क्यू डिपार्टमेंट ने बताया कि इमारत की तलाशी और बचाव का काम पूरा हो गया है। मलबे में अब कोई फंसा नहीं है। उत्तर कोरिया ने नई क्रूज मिसाइल का किया परीक्षण उत्तर कोरिया ने एक नई लंबी दूरी की क्रूज मिसाइल का सफल परीक्षण किया है। मिसाइलों ने रविवार को टेस्ट के दौरान लक्ष्य को भेदने से पहले 1,500 किलोमीटर की उड़ान भरी4। मिसाइलों ने अंडाकार और पैटर्न -8 उड़ान कक्षाओं के साथ 7,580 सेकंड तक यात्रा की। कोहली ही रहेंगे इंडिया के कैप्टन टी-20 वर्ल्ड कप के बाद विराट कोहली ही लिमिटेड ओवर के कैप्टन रहेंगे। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने टी20 वर्ल्ड के बाद विराट की लिमिटेड ओवर की कप्तानी छोड़ने की खबर से इनकार कर दिया है।