अंतर्राष्ट्रीय
20-Dec-2022

भाग्य की देवी को लेकर की थी अभद्र बात कन्नड़ स्टार दर्शन (Kannada Actor Darshan) को लेकर बड़ी खबर सामने आ रही है. हाल ही में जब एक्टर अपनी अपकमिंग फिल्म क्रांति (Kranthi) का प्रमोशन कर रहे थे तभी उन पर किसी शख्स ने चप्पल फेंक दी जिससे वहां हड़कंप मच गया. स्टेज पर जब कन्नड़ एक्टर अपने फैंस से बात कर रहे थे तभी एक अज्ञात शख्स ने इस कांड को अंजाम दिया. हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान एक एंटरटेनमेंट पोर्टल से दर्शन ने कहा था कि भाग्य की देवी (Goddess of luck) हमेशा दरवाजे पर दस्तक नहीं देती हैं. जब वह दस्तक दे तो उसे पकड़ें उसे अपने बेडरूम में खींचें और उसे नग्न करें. अगर तुम उसे कपड़े दोगे तो वह बाहर चली जाएगी. इसी के विरोध में उन पर छपल फेंकी गई। विराट जिस कंपनी के एंबेसडर है उस पर बौखलाईं अनुष्का अनुष्का शर्मा ने अपने सोशल मीडिया के जरिए एक स्पोर्ट्स ब्रांड पर नाराजगी जाहिर की है। अनुष्का ने एक पोस्ट करते हुए लिखा कि बिना उनके परमिशन के एक स्पोर्ट्स ब्रांड बनाने वाली कंपनी ने उनके फोटोज को यूज किया है। यूजर्स बोले- आप हो इंडियन सिनेमा के असली गेम चेंजर हाल ही में साउथ सुपरस्टार यश का एक वीडियो सामने आया है जिसमें वो अपने फैंस 700 फैंस के साथ बारी–बारी सेल्फी क्लिक कराते नजर आ रहे हैं। वीडियो चर्चा में आने के बाद से ही फैंस यश के जेस्चर की खूब तारीफ कर रहे हैं। दरअसल 15 दिसंबर को फिल्म कम्पैनियन ने बेंगलुरु में एक इवेंट रखा था जिसमें यश बतौर गेस्ट पहुंचे थे जहां एक्टर ने स्वभाव ने सभी का दिल जीत लिया। #bollywoodupdates #bollywoodnews #hindinews #bollywoodnews #bollywoodupdates#bollywoodupdates #moviereview #hindinews Subscribe Our Channel : https://www.youtube.com/c/EMSTVIndia/... Visit our Website : https://emstv.in Like us on Facebook : https://www.facebook.com/emstvbhopal Follow us on twitter : https://twitter.com/EmstvI https://twitter.com/ems_india


खबरें और भी हैं