1 कन्हरगांव डैम के सूखने के बाद पिछले वर्ष 15 फरवरी माचागोरा डैम का पानी लाने वाले नगर निगम के कार्यपालन यंत्री ईश्वर चंदेली ने इस साल धर्म टेकरी फिल्टर प्लांट पर पानी लाने में सफलता हासिल कर ली है उन्होंने बताया कि बनाए गए फिल्टर प्लांट की क्षमता 22.5 एमएलडी यानी दो करोड़ 25 लाख लीटर पानी की है। पहले फेस में शहर की पुरानी और नई 42 टंकियो में से करीब आधी टंकी से शहर में नल जल योजना के माध्यम से पानी की सप्लाई की जाएगी दूसरे फेज में नवनिर्मित टंकियों का निर्माण होने के बाद जून माह तक पूरे 50 वार्डों में पानी की सप्लाई निरंतर दी जा सकती है उन्होंने बताया कि माचागोरा से धर्म टेकरी फिल्टर प्लांट तक पानी लाने के लिए जहां माचागोरा डैम में तीन तीन सौ एचपी की दो मोटर लगाई गई हैं वही अंजनिया सम्पवेल तक पानी पंप करने के लिए 215, 215 एचपी की दो मोटर चल रही शनिवार को नवनिर्मित फिल्टर प्लांट की पहली टेस्टिंग की गई है दूसरी टेस्टिंग करने के बाद इसका विधिवत उद्घाटन करा कर शहर में जल सप्लाई की जाएगी 2 बोर्ड परीक्षाओं में इस बार ना तो परीक्षार्थियों के पास मोबाइल रखने की अनुमति है और ना ही केंद्र अध्यक्ष सहायक केंद्र अध्यक्ष और शिक्षक अपने पास मोबाइल रख पाएंगे ।मध्य प्रदेश माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के द्वारा दिए गए निर्देशों के अनुसार नकल पर लगाम लगाने के लिए परीक्षाओं के दौरान मोबाइल पूरी तरह से प्रतिबंधित रहेगा जहां परीक्षार्थियों को परीक्षा कक्ष में मोबाइल लाना एलाऊ नहीं रहेगा वही परीक्षा लेने वाले अधिकारियों को भी परीक्षा के दौरान अपने मोबाइल तालों में बंद रखने होंगे जिला शिक्षा अधिकारी अरविंद चौरागढे ने बताया कि परीक्षा के आधे घंटे बाद शिक्षकों को उनके मोबाइल वापस लेने होंगे। 3 स्वास्थ्य मंत्री तुलसी सिलावट, पीएस पल्लवी जैन गोविल ने पिंक वैक्सीन केरियर जीरो डोज का शुभारंभ किया। इस वैक्सीन का नाम जीरो एरर जीरो डोज दिया गया है। पिंक वैक्सीन केरियर से अब यह फायदा होगा कि इसमें जीरो डोज का ही यूज होगा। जिसमें बीसीजी, क्चशड्ढ1 और एचबी वैक्सीन रखी जाएगी। पिंक कलर से बच्चे भी आकर्षित होंगे, चूंकि जन्म लेने के समय नवजात भी पिंक कलर का ही होता है। यह टीके बच्चों को टीवी, पोलियो और हेपेटाइटिस से बचाएंगे। अब यह वैक्सीन केरियर मध्यप्रदेश की सभी डिलेवरी पॉईंट पर जीरो डोज के लिए उपयोग किया जाएगा। इस वैक्सीन की शुरूआत पहली बार छिंदवाड़ा से की गई है। यह वैक्सीन अब पूरे प्रदेश में बच्चों को दिए जाएंगे। 4 शहर के 24 वार्डों में स्वच्छता की बागडोर संभालने वाली मोहाली की लायंस सर्विसेस ने अपने अधीन वादों में लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूक करने के लिए मुनादी का सहारा लिया है कंपनी द्वारा इसके लिए टोल फ्री नंबर भी जारी किए गए हैं शनिवार को कंपनी की ओर से सिमरन द्वारा रैली निकलवाई गई जिसमें घर घर जाकर लोगों को स्वच्छता के संदेश और उसमें अंकित टोल फ्री नंबर वाले पंपलेट बांटे गए 5 युवाओं को प्रकृति के नजदीक ले जाकर प्रकृति प्रेम के साथ साहसिक गतिविधियों में सहभागिता दिलाने वाली अंतरराष्ट्रीय संस्था युथ होस्टल्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया सतपुडा यूनिट छिंदवाड़ा एवम सूबेदार स्वर्गीय नरेन्द्रसिंह बेस मेमोरियल फाउंडेशन के सयुंक्त तत्वावधान में संस्था चेयरमैन प्रदीप वाल्मीकि के विशेष रचनात्मक प्रयासों से सतपुडा की रानी पचमढ़ी की सुरम्य वादियों में दिनांक 20 और 21 फरवरी 2020 को दो दिवसीय पचमढ़ी एडवेंचर ट्रेकिंग अभियान कार्यक्रम का भव्य आयोजन सफलतापूर्वक किया गया। 6 सावले परिवार द्वारा वार्ड नंबर 25 में भागवत कथा का आयोजन कराया जा रहा है इसमें बाहर से आए धर्म गुरुओं द्वारा राम कथा सुनाई जा रही है। वार्ड नंबर 25 की । योगेश सावले ने बताया कि संगीत मय भागवत कथा में हर दिन सैकड़ों श्रद्धालु पहुंच रहे हैं ।