मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना के संबंध में मुख्यमंत्री ने ग्राम सभाओं को किया सम्बोधित भगवान महावीर जयंती पर जैन युवाओं ने नगर में निकाली बाईक रैली आयोग अध्यक्ष ने कलेक्टर बंगला एसपी बंगला एवं जिला पंचायत सीईओ बंगले में किया पौधरोपण प्रदेश में महिला सशक्तिकरण की दिशा में महिलाओं के आर्थिक स्वावलम्बन उनके स्वास्थ्य पोषण स्तर में सतत सुधार एवं परिवार के निर्णयों में उनकी भूमिका सुदृढ़ करने के लिये राज्य शासन द्वारा च्च्मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना २०२३च्च् प्रारंभ की गयी है। इस संबंध में मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने आज ०२ अप्रैल २०२३ को दोपहर १२ बजे मुख्यमंत्री निवास कार्यालय से सभी ग्राम सभाओं को मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना के सम्बन्ध में संबोधित किया। संबोधन का सीधा प्रसारण टीव्ही के माध्यम से जिले के सभी ग्राम पंचायतों एवं नगरीय निकायों में दिखाने की व्यवस्था गई थी। जिले के सभी ग्रामों एवं नगरीय निकायों में बड़ी संख्या में महिलायें इस संबोधन को सुनने उपस्थित थी। बालाघाट विश्व वंदनीय शासन नायक भगवान महावीर स्वामी जी का २६२२ वां जन्म कल्याणक महोत्सव धूमधाम से हर्षोल्लास के साथ मनाया जा रहा है। इस अवसर पर विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है। भगवान महावीर जन्म कल्याणक महोत्सव समिति व जैन समाज के युवाओं द्वारा २ अप्रैल को ३ बजे गोंदिया रोड स्थित निजी होटल से भव्य बाईक रैली निकाली गई जो हनुमान चौक से महावीर चौक कालीपुतली चौक आ बेडकर चौक होते हुए प्रमुख मार्गो का भ्रमण कर होटल पहुंच संपन्न हुई। इस संबंध में भगवान महावीर जन्म कल्याणक महोत्सव समिति अध्यक्ष विकल्प चौरडिया व अनुराग चतुरमोहता ने बताया कि ३ अप्रैल को भगवान महावीर स्वामी का जन्मोत्सव पर स्थानीय नूतनकला निकेतन से भगवान महावीर की भव्य शोभायात्रा निकाली जावेगी बालाघाट. बैहर क्षेत्र के गोंडवाना आजीविका समूह माना के द्वारा इस वर्ष समर्थन मूल्य पर धान की खरीदी दो केन्द्रों में की गई। लेकिन उन्हें धान खरीदी में लगे श्रमिकों का भुगतान नहीं होने से परेशान होना पड़ रहा है। समूह की अध्यक्ष सहित अन्य सदस्यों ने श्रमिकों की भुगतान राशि शीघ्र दिलाने की मांग को लेकर मु यालय पहुंच कलेक्टर को ज्ञापन देकर गुहार लगाई है समूह के माध्यम से बैहर क्षेत्र के परसामऊ व गढ़ी खरीदी केन्द्रों में खरीफ विपणन वर्ष २०२२-२३ में धान खरीदी का कार्य किया गया। जिसमें परसामऊ में १२ श्रमिकों का पारिश्रमिक रूपये ३ लाख २७ हजार रूपये व गढ़ी के २२ श्रमिकों का ६ लाख ९५ हजार रूपये का भुगतान समिति को प्राप्त नहीं हुआ है। जिसके चलते श्रमिकों द्वारा भुगतान के लिए समूह की महिलाओं को परेशान किया जा रहा है। मध्यप्रदेश पिछड़ा वर्ग कल्याण आयोग के अध्यक्ष एवं विधायक श्री गौरीशंकर बिसेन ने आज ०२ अप्रैल को कलेक्टर बंगला एसपी बंगला एवं जिला पंचायत सीईओ बंगला में पौधरोपण किया। इस अवसर पर कलेक्टर डॉ गिरीश कुमार मिश्रा पुलिस अधीक्षक श्री समीर सौरभ जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री विवेक कुमार वन मंडलाधिकारी श्रीमती मीना मिश्रा नगर पालिका की पार्षद श्रीमती भारती पारधी वारासिवनी एसडीएम श्री के सी बोपचे कटंगी एसडीएम श्री राहुल नायक डिप्टी कलेक्टर सुश्री कामिनी ठाकुर एवं अन्य अधिकारी उपस्थित थे। बालाघाट। जिला सिवनी में चल रहे बिरसा ब्रिगेड आदिवासी अधिकार सम्मेलन में दिगविजय सिंह पूर्व मुख्यमंत्री शरद पवार राष्ट्रीयवादी कांग्रेस अध्यक्ष छगन भुजवन महाराष्ट्र शासन के पूर्व मुख्यमंत्री ओमकार मरकाम आदिवासी विकास परिषद के अध्यक्ष एवं विधायक एवं रजनीश ठाकुर केवराली के पूर्व विधायक के मौजूदगी में क्रार्यक्रम सम्पन्न हुआ। इस कार्यक्रम में लालबर्रा ब्लाक कांग्रेस अध्यक्ष बालकृष्ण बिसेन उर्फ बाला मौजूद रहे।