राष्ट्रीय
22-Apr-2020

दिल्ली पुलिस द्वारा हरियाणा से शराब तस्करी करके दिल्ली ला रहे कांग्रेस नेता श्रवण राव को रंगे हाथ गिरफ्तार किए जाने के मामले ने छत्तीसगढ़ कांग्रेस की बोलती बंद कर दी है। कांग्रेस के राष्ट्रीय पदाधिकारी पर शराब तस्करी का आरोप है। गम्भीर बात यह है कि कांग्रेस नेता की गाड़ी पर आवश्यक सेवा का पास भी लगा हुआ था। जिसकी आड़ में शराब तस्करी की जा रही थी। कांग्रेस नेता श्रवण राव कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव, प्रभारी महाराष्ट्र और आपदा प्रबंधन विभाग के अध्यक्ष हैं। जिस स्कॉर्पियो से श्रवण शराब तस्करी करके ले जा रहे थे, वह यूथ कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष बी. वी. श्रीनिवास की है। बी. वी. श्रीनिवास गांधी परिवार के काफी करीबी हैं। पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गाँधी और अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी के साथ उनकी कई तस्वीरें वायरल हो रही हैं। श्रवण की गिरफ्तारी के बाद भाजपा ने कांग्रेस पर जमकर हमला बोला है। गौरतलब है कि छत्तीसगढ़ पुलिस के संरक्षण में मध्यप्रदेश से शराब तस्करी करते पकड़े गए मुंगेली युवा कांग्रेस अध्यक्ष राहुल सिंह को आनन फानन में निष्कासित कर अपनी पीठ ठोकने वाली छत्तीसगढ़ कांग्रेस को युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष बी.वी. श्रीनिवास की गाड़ी में शराब तस्करी करते कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव श्रवण राव को दिल्ली में रंगे हाथों पकड़े जाने पर जैसे सांप सूंघ गया है। मामूली कार्यकर्ता को बाहर का रास्ता दिखा कर भाजपा पर हमला बोलने, उसके एक कार्यकर्ता द्वारा एक पुलिस अफसर से बदमिजाजी करने पर भाजपा पर शराब तस्करी को संरक्षण देने का आरोप लगाने वाले कांग्रेसियों से भाजपा अब पूछ रही है कि सोनिया राहुल के इन करीबियों के बारे में क्या ख्याल है जो गाड़ी में आवश्यक सेवा का पास चिपकाकर लॉक डॉउन में शराब का आपदा प्रबंधन कर रहे थे।


खबरें और भी हैं