1 शहर और गांव में खुली शराब दुकाने आबकारी विभाग ने शराब दुकानों का संचालन अपने हाथ में लिया दुकान खोलते ही लोगों की उमड़ी भीड़ सोशल डिस्टेंस की उड़ाई गई धज्जियां राजस्व के लालच में प्रशासन द्वारा लोगों की जान से खिलवाड़ करते हुए जिले में लंबे अर्से बाद आबकारी विभाग ने शराब दुकानों का संचालन शुरू कर दिया है। जिले मे आबकारी बलो की कमी की वजह से १०२ शराब दुकानो की जगह १९ देशी व विदेशी शराब दुकानो का संचालन किया जा रहा है। 2 जिला चिकित्सालय के मेडिकल वार्ड में भर्ती मरीज गायखुरी के ३० वर्षीय प्रकाश राउत की 26 मई को मृत्यु हो गई थी। मृतक के शव को मर्चुरी में ले जाने के लिए उसके परिजनों को स्ट्रेचर नहीं मिलने के कारण शव को चादर में उठाकर ले जाया गया था। जिस पर कलेक्टर दीपक आर्य ने इस घटना को गंभीरता से लिया और प्रकरण की जांच के निर्देश दिये थे। जांच के बाद जिला चिकित्सालय की ५ स्टाफ नर्स की वेतन वृद्धि प्रभाव से रोकने के आदेश दिये गये है 3 मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ मनोज पांडे ने बताया कि आईसीएमआर लैब जबलपुर से प्राप्त रिपोर्ट के अनुसार बालाघाट जिले का एक और मरीज कोरोना पाजेटिव पाया गया है। इस प्रकार जिले में वर्तमान में कोरोना पाजेटिव मरीजों की संख्या बढक़र फिर से ६ हो गई है। आज जिस मरीज की कोरोना रिपोर्ट पाजेटिव आयी है वह लालबर्रा तहसील के ग्राम डोकरबंदी का है। वह मरीज महाराष्ट्र के जलगांव से अपनी पत्नी के साथ बाईक से आया था। जिसे डेडिकेटेड कोविड हेल्थ सेंटर गायखुरी बालाघाट में शिफ्ट कर दिया गया है। 4 कोरोना काल की वजह से प्रशासन और लोग मानवता बचाने पर लगे हैं परंतु कुछ लोगों के आपसी मतभेद की वजह से कोरोना काल में भी आरोप.प्रत्यारोप लगाने का दौर जारी है ऐसा ही एक मामला चांगोटोला क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत नगरवाडा महिला सरपंच के द्वारा जनपद पंचायत बालाघाट अध्यक्ष पूरनलाल ठाकरे पर अभद्रता का आरोप लगाया गया महिला सरपंच ने बताया कि जनपद अध्यक्ष पूरनलाल ठाकरे द्वारा पिछले कई दिनों से मुझे पैसे की मांग कर प्रताड़ित किया जा रहा हैं और जातिगत रूप से अपमानित करते हैं अब तक मैंने बहुत सहा परंतु 27 मई को मेरे घर पर आकर जनपद अध्यक्ष एवं उनके साथी गणों के द्वारा मुझे गाली गलौज कर जातिगत रूप से प्रताड़ित किया गया और मुझे मारने के लिए ईट उठाई गई जिसकी शिकायत महिला सरपंच के द्वारा जिले के समस्त आला अधिकारी को दी गई 5 माध्यमिक शिक्षा मंडल भोपाल के द्वारा कक्षा १२ वी की परीक्षा आयोजित की जा रही है। जिसके तहत यह परीक्षा बुधवार को कक्षा बारहवीं का बुक्कीपिंग एंड अकाउंटेंसी का का प्रश्न पत्र सुबह ९ से १२ बजे तक जिले के ४८ परीक्षा केंद्र पर आयोजित की गई। जिसमें १११९ परीक्षार्थी सम्मिलित हुए वही १२ अनुपस्थित एवं ११०७ उपस्थित रहे। 6 जनपद पंचायत लालबर्रा अंतर्गत १०२ गांवो को शुध्द पेयजल प्रदाय करने की मंशा से ग्राम पंचायत छिन्दलई में स्थित मॉं वैनगंगा नदी के तट पर वर्ष २०११ में पूर्व केबिनेट मंत्री व वर्तमान विधायक गौरीशंकर बिसेन के अथक प्रयासों से प्रदेश सरकार द्वारा १५६ करोड़ रूपयों की लागत से वृहद नल-जल योजना प्रारंभ की गई। किंतु जनप्रतिनिधियों व सबंधित अधिकारीयों की लापरवाही के चलते उक्त योजना में पानी फिर सा गया है। और योजना आठ दिनो से ठप्प पड़ी हुई है वही हैन्डपंप भी देखरेख के आभाव में पानी की जगह हवा उगल रहे है। इसी के चलते ग्राम कनकी मे भी पानी की समस्या को लेकर ग्रामीणेा के सामने संकट आ पहुचा है। 7 घास बीड भूमि को आवास मद मे परिवर्तन किए जाने की मांग को लेकर ग्राम बोरी के ग्रामीणजन पहुचकर कलेक्टर को ज्ञापन सौपा। ज्ञापन मे बताया कि बालाघाट जनपद के अंतर्गत ग्राम बोरी लिंगा की भूमि जिसका खसरा न ३/१ रकबा ३.९२४ हेक्टेयर भूमि मे विगत १९९४ से करीब १५-२० मकान वाले अपना कच्चा मकान बनाकर स्थाई रूप से अपना जीवन व्यापन कर रहे है। घास बीड की जगह होने के कारण हमे शासन की योजनाओं का लाभ नही मिल पा रहा है।