क्षेत्रीय
इछावर: मध्यप्रदेश की कमलनाथ सरकार ने अपने वचन पत्र में कहा था कि प्रत्येक ग्राम पंचायतों में गौशाला का निर्माण होगा! इसी के तहत इछावर जनपद पंचायत की तीन ग्राम पंचायत खैरी,भाऊखेड़ी, लसूडिया कांगर पंचायतों में मनरेगा के तहत 81 लाख की लागत से निर्माण कार्य किया जा रहा है! इसी के मध्य नजर गांव खेरी मैं गौशाला का निर्माण कार्य का निरीक्षण करने इछावर जनपद सीईओ आयुषी गोयल,एवं ब्लॉक समन्वयक प्रधानमंत्री आवास योजना अरुण मुकाती,पहुंचे और गौशाला और सीसी रोड का निरीक्षण कर जायजा लिया! साथ ही संबंधित कर्मचारी को समय सीमा के साथ कार्य पूर्ण करने के निर्देश दिए!