1. प्रदेश व्यापी मांगों को लेकर युवक कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने गुरुवार को जबलपुर से जन अधिकार पदयात्रा प्रारंभ की है.. यह पदयात्रा प्रदेश के विभिन्न जिलों का भ्रमण करते हुए भोपाल में सीएम निवास पर जाकर समाप्त होगी और मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चैहान से मुलाकात कर उन्हें विभिन्न समस्याओं को लेकर सौंपा जाएगा... युवक कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष शशांक दुबे के नेतृत्व में सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने यह पदयात्रा प्रारंभ की.है. । कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने बताया कि प्रदेश में कोरोना वायरस संक्रमण को रोकने मे सरकार फेल हुई है । बेरोजगारी बढ़ रही है,, किसानों के बिजली के बिल माफ नहीं किए जा रहे हैं और महंगाई तेजी पकड़ रही है.. ऐसे में सरकार का ध्यान आकृष्ट करने के लिए युवक कांग्रेस कार्यकर्ता पदयात्रा कर रहे हैं 2 जबलपुर में चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग ने आज दमोह नाका स्थित कोरोना कंट्रोल एण्ड कमांड सेंटर का निरीक्षण किया । इस दौरान उन्होंने होम आइसोलेशन में रह रहे कोरोना मरीजों से वीडियो कॉलिंग के जरिये बात भी की । सारंग ने कंट्रोल एण्ड कमांड सेंटर के टेली मेडिसिन सेंटर से होम आइसोलेशन में रह रहे कोरोना मरीजों के स्वास्थ पर निगरानी रखने की जिला प्रशासन की व्यवस्थाओं की सराहना की । 3 कोरोना से स्वस्थ होने पर बुधवार को 202 व्यक्तियों को डिस्चार्ज किया गया है । वहीं बीते चैबीस घण्टे के दौरान कोरोना के 196 नये मरीज सामने आये हैं । आज डिस्चार्ज हुये 202 व्यक्तियों को मिलाकर जबलपुर में कोरोना के संक्रमण से मुक्त होने वाले मरीजों की संख्या 7115 हो गई है। मंगलवार की शाम 6 बजे से आज बुधवार की शाम 6 बजे तक बीते चैबीस घण्टे के दौरान आये 196 कोरोना संक्रमितों को मिलाकर जबलपुर में कोरोना पॉजिटिव की संख्या 8687 पहुँच गई है । बीते चैबीस घण्टे के दौरान दो व्यक्तियों की मृत्यु की प्राप्त हुई रिपोर्ट को मिलाकर जबलपुर में कोरोना से अभी तक 134 व्यक्तियों की मृत्यु हुई है । जबलपुर में कोरोना के एक्टिव केस अब 1438 हो गये हैं । 4 संभागायुक्त महेशचंद्र चैधरी ने स्वयंसेवी संस्था संघवी सेवा समिति के सहयोग से मेडीकल कॉलेज में भर्ती मरीजों के परिजनों को मात्र पाँच रुपये में भोजन उपलब्ध कराने की ‘‘सुदामा की थाली’’ योजना की शुरुआत गुरुवार को की। इस अवसर पर महामंडलेश्वर स्वामी अखिलेश्वरानन्द, समाजसेवी डॉ जीतेन्द्र जामदार, कैलाश गुप्ता, कार्यपालन यंत्री पीडब्ल्यूडी गोपाल गुप्ता, संघवी सेवा समिति के पंकज संघवी एवं डॉ मुकेश जायसवाल भी मौजूद थे। ‘‘सुदामा की थाली’’ योजना के पहले दिन आज मेडीकल में उपचार के लिये भर्ती मरीजों के १२६ परिजनों को भोजन परोसा गया। 5 प्रधानमंत्री सहज बिजली हर घर योजना (सौभाग्य) के घोटाले को उजागर करने में ही कंपनी के करोड़ रुपये खर्च हो चुके हैं और अभी जांच पूरी भी नहीं हुई है। सिर्फ एक जिले में ही 3 करोड़ के आसपास घोटाला मिला है। बाकी के तीन जिलों में जांच अभी अधूरी है। विद्युत विभाग जांच के लिए एक सैंकड़े से ज्यादा अमला जुटा रहा है। पिछले 4 माह से ज्यादा समय से सौभाग्य घोटाले की जांच पूर्व क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी करवा रही है, जिसमें जिले से बाहर के अधिकारियों को नियुक्त किया गया है। इनका वेतन, वाहन और खाने-पीने पर भी भारी खर्च किया जा रहा है। हालांकि कंपनी प्रबंधन से अभी तक खर्च का खुलासा नहीं हुआ है। 6 जबलपुर के ग्राम रमनपुर रोड टेढिया नाला के किनारे मिली दो युवकों की लाश के मामले को बरगी थाना पुलिस ने सुलझाते हुए पांच आरोपियो को गिरफ्तार किया है। जबकि दो आरोपी फरार बताए जा रहे है। ब्रेक 7 जबलपुर में पिछले दिनों हुई बारिश के कारण जगह-जगह बस्तियों और गड्ढों में पानी भरा हुआ है। जिससे यहां संक्रामक बीमारियों के बढ़ने का खतरा बढ़ गया है। यदि समय रहते उपाय नहीं किये गये तो जबलपुर में भी संक्रामक रोग तेजी से फैलसकता है।निजी अस्पतालों जहां साफ सफाई और स्वास्थ्य सेवाएं सरकारी अस्पतालों के मुकाबले कई गुना बेहतर होती हैं, जिले के मुख्य चिकित्सा और स्वास्थ्य अधिकारी ने निजी अस्पतालों पर मलेरिया, डेंगू, चिकनगुनिया, के मरीजों की प्रतिदिन जानकारी देने के निर्देश निजी अस्पताल संचालकों को दिये हैं, वहीं अस्पताल के कूलरों की साफ सफाई रखी जाए, ताकि उनमें डेंगू के लार्वा न पनपने पाएं। 8 जबलपुर की मोक्ष संस्था पिछले 6 महिनों से लगातार कोरोना से संक्रमित होकर मृ्त्यु के काल में समाए लोगो का अंतिम संस्कार कर रही है । बिना किसी डर के संस्था द्वारा यह कार्य किया जा रहा है । पीपीई किट पहनकर संस्था के सदस्य लावारिश लाशों को अस्पताल से ले जाते है और धर्मानुसार उसका अंतिम संस्कार करते है । 9 भेड़ाघाट थाना क्षेत्र की एक होटल के कमरे में गोटेगांव से आये ५ लोग आईपीएल क्रिकेट के हर बॉल के चैके-छक्के पर दांव लगा रहे थे। मौके पर पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर छापा मारकर 6 लोगों को गिरफ्तार किया और कमरे से 25मोबाइल, एक टीव्ही, सेटअप बॉक्स, 2 रिमोट, 18हजार 300पये नगदी , और 1 रिजस्टर बरामद किये हैं। 10 मध्यप्रदेश अनु.जाति, जनजाति अधिकारी एवं कर्मचारी संघ जिला शाखा जबलपुर के जिला अध्यक्ष योगेश चैधरी ने बताया कि ऑल इंडिया एससी, एसटी एम्पलाईज एसोसियेशन पश्चिम-मध्य रेल, जबलपुर के आव्हान पर पूना पैक्ट दिवस पर भारतीय रेल में निजीकरण व निगमीकरण को तत्काल बंद किया जाये, रेलों का प्राइवेट ऑपरेट को सौंपने के निर्णय को वापस लिया जाये, जिनमें आरक्षित पद भी शामिल किये जाने, निजी क्षेत्र व न्यायपालिका में आरक्षण लागू किया जाये एवं इंडियन जुडिशियल सर्विसेज का गठन किया जाने सहित विभिन्न मांगो को लेकर 24 सितंबर को किये गये आंदोलन को पूर्ण समर्थन देते महाप्रबंधक प.म.रेल, जबलपुर को पत्र सौंपा। 11 चैत्र नवरात्र, गणेश उत्सव के बाद अब शारदेय नवरात्र पर भी कोरोना महामारी का साया पड़ गया है। संक्रमण के डर से शहर में दुर्गोत्सव समितियां इस वर्ष प्रतिमा स्थापित नहीं करने का निर्णय ले रही हैं। शहर की सर्वाधिक चर्चित नुनहाई दुर्गोत्सव समिति ने पहले ही यह फैसला कर लिया है कि इस साल प्रतिमा स्थापित नहीं की जाएगी और केवल कलश स्थापना कर आदि शक्ति जगदंबा की आराधना की जाएगी। शहर की कुछ और दुर्गा समितियां भी इस बार प्रतिमा स्थापित नहीं करने का निर्णय ले चुकी है और इसी क्रम में शहर की एक और धनुषधारी दुर्गोत्सव समिति मिलौनीगंज ने यह फैसला लिया है कि इस बार दुर्गाजी की प्रतिमा स्थापित नहीं की जाएगी। 12 कोविड-१९ सामग्री को महत्व नहीं दिया जा रहा है, उनका वैज्ञानिक तरीकों से डिस्पोजल नहीं हो पा रह है। एनजीटी के निर्देश तथा केन्द्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड की गाईडलाइन का पालन नहीं किया जा रहा है। मॉस्क, ग्लव्ज, किट्स आदि जहां-तहां फेंके जा रहे हैं। ऐसी स्थिति समूचे मध्यप्रदेश में बनी हुई हैं। नतीजन कोरोना वायरस का संक्रमण पैहृल गया है। प्रदेश के ५० जिलों में पिछले ६० दिनों में १०० मिनिट्स में १ मृत्यु, ऐसा दर हो गया है। अतरू केन्द्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड की गाईडलाईन का सख्ती से पालन करने के निर्देश जारी करें, यह प्रार्थना करते हुए नागरिक उपभोक्ता मार्गदर्शक मंच के डॉ.पीजी नाजपांडे, तथा रजत भार्गव, ने नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल, भोपाल में याचिका दायर की है। याचिकाकर्ता की ओर से एड.प्रभात यादव पैरवी करेंगे।