शुक्रवार को कारोबार के आखिरी दिन बीएसई 251 अंक ऊपर और निफ्टी 100 पॉइंट की बढ़त के साथ खुला। इससे पहले गुरुवार को बीएसई 330.15 अंक नीचे और निफ्टी 102.25 पॉइंट की गिरावट के साथ खुला था। दिनभर की ट्रेडिंग के दौरान बीएसई 128.12 अंक तक और निफ्टी 27.65 पॉइंट तक गिरा। कारोबार के अंत में बीएसई 394.40 अंक या 1.02 फीसदी नीचे 38,220.39 पर और निफ्टी 98.80 पॉइंट या 0.87 फीसदी नीचे 11,309.60 पर बंद हुआ था। अनिल अंबानी के स्वामित्व वाली रिलायंस कम्युनिकेशन रिलायंस टेलीकॉम और रिलायंस इंफ्राटेल की कुल 23 हजार करोड़ रुपए की समाधान योजना को मंजूरी के लिए आज कंपनी लॉ ट्रिब्यूनल की मुंबई बेंच में पेश किया जाएगा। इस समाधान योजना के तहत चीनी बैंकों को 7000 करोड़ रुपए मिलने की उम्मीद है। यह समाधान योजना की कुल राशि का करीब 30 फीसदी है। सरकारी तेल कंपनियों की ओर से आज डीजल की कीमत में कोई बढ़ोतरी नहीं की गई है। हालांकि पेट्रोल के दाम में करीब 19 पैसे की बढ़ोतरी की गई है। वहीं दिल्ली, मुंबई और चेन्नई और कोलकाता में डीजल और पेट्रोल के दाम कल की तरह ही हैं। हालांकि 30 जुलाई को दिल्ली सरकार ने डीजल के दाम मे 8.36 रुपये की कटौती थी जिससे दिल्ली में डीजल का दाम बाजार में 73.56 रुपये प्रति लीटर हो गया था। सुप्रीम कोर्ट ने दिवालिया कानूनी कार्यवाही का सामना कर रही दूरसंचार कंपनियों द्वारा समायोजित सकल राजस्व (एजीआर) से संबंधित बकाया राशि का भुगतान नहीं करने पर गुरुवार को चिंता जताई। जस्टिस अरुण मिश्रा, जस्टिस एस अब्दुल नजीर और जस्टिस एमआर शाह की पीठ ने कहा, घोड़े की कीमत चुकाए बिना ही दूरसंचार कंपनियां सवारी कर रही हैं। बकाया राशि का भुगतान किए बगैर कोई भी स्पेक्ट्रम का इस्तेमाल नहीं कर सकता। अनिल अंबानी के स्वामित्व वाली रिलायंस कम्युनिकेशन (आरकॉम), रिलायंस टेलीकॉम और रिलायंस इंफ्राटेल की कुल 23 हजार करोड़ रुपए की समाधान योजना को मंजूरी के लिए आज कंपनी लॉ ट्रिब्यूनल की मुंबई बेंच में पेश किया जाएगा। इस समाधान योजना के तहत चीनी बैंकों को 7000 करोड़ रुपए मिलने की उम्मीद है। यह समाधान योजना की कुल राशि का करीब 30 फीसदी है। भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) ने 13 फॉरेक्स कंपनियों के लाइसेंस को रद्द कर दिया है। इसमें कुछ कंपनियों ने खुद लाइसेंस सरेंडर कर दिया तो कुछ कंपनियों ने लाइसेंस रिन्यूअल के लिए आवेदन नहीं किया। कुछ कंपनियों का लाइसेंस इसलिए भी रद्द हुआ क्योंकि वे फेमा के नियमों का पालन करने में असफल रही हैं। आरबीआई ने एक पब्लिक नोटिस में यह जानकारी दी है। आरबीआई ने कहा कि विदेशी मुद्रा प्रबंधन अधिनियम (फेमा) के तहत जिन कंपनियों के लाइसेंस रद्द किए गए हैं उसमें मुंबई की जेड ए राइजिंग फॉरेक्स और फोरट्रा फॉरेक्स एंड ट्रैवेल सर्विसेज हैं। एपल ने एक बार फिर से नया रिकॉर्ड हासिल किया है। दो साल पहले इस कंपनी ने एक ट्रिलियन डॉलर के मार्केट कैपिटलाइजेशन को हासिल किया था। बुधवार को यह 2 लाख करोड़ डॉलर के मार्केट वैल्यूएशन वाली कंपनी बन गई। लेकिन अगला एक लाख करोड़ डॉलर का वैल्यूएशन हासिल करना इस कंपनी के लिए उतना आसान नहीं होगा, जितना पहले 2 लाख करोड़ डॉलर में इसे आसानी थी। अब तक इस साल में इस कंपनी के शेयर करीब 60 प्रतिशत ऊपर चल रहे हैं और अपने सेफ्टी प्रीमियम के चलते इतनी बड़ी टेक कंपनी आगे भी अच्छा काम करने वाली है। सरकार इस कारोबारी साल के आखिर तक चार सरकारी बैंकों का निजीकरण कर सकती है। आधिकारिक सूत्रों के मुताबिक सरकर ने चार सरकारी बैंकों की एक लिस्ट बना ली है। ये बैंक हैं पंजाब एंड सिंध बैंक, बैंक ऑफ महाराष्ट्रा, यूको बैंक और आईडीबीआई बैंक। इन बैंकों में प्रत्यक्ष या परोक्ष रूप से सरकारी की बहुमत हिस्सेदारी है। इसका सरकार विनिवेश करना चाहती है। यह इसलिए भी किया जा रहा है कि इससे सरकार की आय बढ़ेगी,जो कोरोनावायरस महामारी के कारण बुरी तरह से प्रभावित हुई है।