क्षेत्रीय
10-Jul-2023

लग्जरी वाहन से चोरी करने आते थे चोर सौंसर में पुलिस ने टवेरा वाहन से चोरी करने वाले दो चोरों को पकड़ा है जो चोरी की वारदात को अंजाम देने के बाद इसी वाहन के जरिए चोरी का माल पार लगाते थे। दरअसल रविवार रात चोरों के द्वारा सौंसर के बेलगांव में केवलप्रसाद भारद्वाज के घर में चोरी की वारदात को अंजाम दिया था। जिसमें सूने घर का ताला तोड़कर आलमारी में रखे सोने के गहनों के साथ 20 हजार रुपए नकदी पर हाथ साफ किया गया था। क्षेत्रवासियों की निशानदेही के आधार पर पुलिस ने टवेरा वाहन के साथ दो चोरों को चोरी के माल के साथ गिरफ्तार किया है जिनसे पूछताछ की जा रही है। भारत विकास ने मनाया 60वां स्थापना दिवस भारत विकास परिषद ने सोमवार को अपना 60वां स्थापना दिवस मनाया। इस अवसर पर जिला आयुष विभाग के साथ रेलवे हॉस्पिटल और रेलवे इंस्टीट्यूट दक्षिण-पूर्व मध्य रेलवे के संयुक्त तत्वावधान में निशुल्क आयुर्वेदिक स्वास्थ्य परीक्षण का आयोजन किया गया था जिसमें आधुनिक एवं आयुर्वेद चिकित्सक पद्धति से मरीजों का निशुल्क परीक्षण कर उन्हें औषधि वितरित की गई। इसके साथ ही महिलाओं की एनीमिया जांच के साथ ही रक्त अल्पता लीवर शुगर किडनी लिपिड प्रोफाइल सहित अन्य टेस्ट भी किए गए। शिविर में 300 से अधिक मरीजों ने निशुल्क उपचार कराया। लाड़ली बहना योजना की दूसरी किस्त को लेकर सम्मेलन लाड़ली बहना योजना के अंतर्गत इसकी दूसरी किस्त मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान के द्वारा जारी की गई है। जिसके अंतर्गत वार्ड नंबर-26 में लाड़ली बहना सम्मेलन आयोजित हुआ। कार्यक्रम में भाजपा जिला अध्यक्ष विवेक बंटी साहू सहित भाजपा संगठन के अन्य पदाधिकारी और कार्यकर्ता मौजूद रहे। लाड़ली बहना योजना की दूसरी किस्त का लाइव प्रसारण लाड़ली बहना योजना की दूसरी किस्त का इंदौर से लाइव प्रसारण गल्र्स कालेज में किया गया था। इस अवसर पर नगर पालिक निगम कमिश्रर राहुलसिंह सहित भाजपा के जनप्रतिनिधि भी मौजूद रहे। चंदनगांव में पाइपलाइन फूटी चंदनगांव में आज मेन पाइपलाइन फूटने के कारण सड़क पर घंटो हजारों लीटर पानी बहता रहा। जिसके चलते राहगीरों और क्षेत्रवासियेां को भी काफी मुसीबत का सामना करना पड़ा। शिकायत के बाद निगम की टीम पाइपलाइन सुधारने पहुंची। पहले सोमवार को शिवालय में लगी भीड़ सावन के पहले सोमवार को शहर के शिवालयों में श्रद्धालुओं की लंबी कतार देखी गई। जहां पर श्रद्धालु भगवान शिव की विधिवत पूजा-अर्चना करते नजर आए। श्री मारुतिनंदन सेवा समिति के द्वारा भी मोक्षधाम स्थित महाकाल मंदिर में विशेष व्यवस्था की गई थी जहां पर विशेष अनुष्ठान और महाआरती का आयोजन किया गया। छोटी बाजार में रुद्राभिषेक सावन के पहले सोमवार पर छोटी बाजार स्थित मानस भवन में भगवान शिव का महा रुद्राभिषेक किया गया। इस अवसर सत्य धर्म मंडल राम मंदिर सेवा समिति के द्वारा पूजन अभिषेक की विशेष व्यवस्था की गई थी जिसमें बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने पहुंचकर भगवान शिव का रुद्राभिषेक किया। मंदिर के पुजारी पंडित नंदकिशोर शास्त्री के द्वारा इस अभिषेक को संपन्न कराया गया ईव्हीएम मशीन का डेमोस्टे्रशन कलेक्ट्रेट परिसर में सोमवार को ईव्हीएम मशीन का डेमोस्टे्रशन प्रशासनिक अधिकारियों के द्वारा कराया गया। जिला प्रशासन के निर्देश पर विभिन्न राजनैतिक दल के प्रतिनिधि इस अवसर पर मौजूद थे। नायक तहसीलदार दृष्टि चौबे और मास्टर ट्रेनर्स राजेंद्र सिंह ठाकुर ने इस संबंध में विस्तार से जानकारी दी। संविदा शिक्षकों ने की नियमितिकरण की मांग मध्यप्रदेश संविध प्रेरक शिक्षक संघ के द्वारा सोमवार को कलेक्ट्रेट पहुंचकर मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा गया। जिसमें संविदा प्रेरक शिक्षकों ने नियमितिकरण की मांग की। उन्होंने बताया कि 2011-12 से लेकर 2018 तक वे संविदा आधारित सेवाएं दे रहे हैं। इसलिए उन्होंने नियमितिकरण की मांग प्रदेश सरकार से की। सामाजिक अंकेक्षण महासंघ ने दिया ज्ञापन सामाजिक अंकेक्षण महासंघ ने सोमवार को जिला प्रशासन के माध्यम से मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन दिया। जिसमें ग्राम सामाजिक एनिमेटर को नियमित कार्य और निश्चित मानदेय देने की मांग की गई। संगठन के पदाधिकारियों ने बताया कि ग्राम सामाजिक एनिमेटर को मध्यप्रदेश शासन के पंचायत एवं ग्राम विकास विभाग के अंतर्गत गठित मध्यप्रदेश संपरीक्षा समिति के तहत चयनित किया गया था। रोजगार से जुड़े होने के बाद भी नियमित रूप से कार्य न मिलने के कारण ग्राम सामाजिक एनिमेटर के सामने रोजी-रोटी की समस्या खड़ी हो गई है। उन्होंने 6 सूत्रीय मांगों को लेकर मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन दिया। गर्ल्स कालेज में जनभागीदारी समिति की बैठक गर्ल्स कालेज में जनभागीदारी समिति की बैठक आयोजित की गई। जिसमें संस्था के विकास से जुड़े विभिन्न प्रस्तावों और मुद्दों को लेकर चर्चा हुई। जनभागीदारी मद के वित्तीय लेनदेन का लेखा बैठक में प्रस्तुत किया गया। हादसों से बचाने गायों के सींगों पर लगा रहे रेडियम भारत विकास परिषद गायों को हादसों से बचाने इन दिनों विशेष मुहिम चला रहा है। ध्यान रहे सडक़ों के बीच बैठे ये पश्ुा रात को अंधेरें में कई बार वाहनों का शिकार हो जाते हैं औरउनकी मौत हो जाती है। परिषद के प्रांतीय संगठन मंत्री व शासकीय अधिवक्ता सत्येन्द्र ठाकुर ने बताया कि परिषद से जुड़े सदस्य ऐसी गायों के सींगो पर रेडियम लगा रहे हैं। इस दोरान रिषभ तिवारी मुकुल सोनी अमन जैन अथर्व ठाकुर अनुपम उसरेठे पारस डोले सतीश बोरकर आदि सहयोग कर रहे हैं।


खबरें और भी हैं