क्षेत्रीय
13-Oct-2020

केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने कृषि बिल को लेकर बयान दिया है । उन्होंने बयान देते हुए कहा कि इस बिल के माध्यम से अभूतपूर्व बदलाव आएंगें..इसे से पहले यूपीए ने भी कृषि बिल लाने की कोशिश की थी..लेकिन यूपीए के कुछ लोगो के दबाब में कृषि बिल नही ला पाये..और बीजेपी पीएम मोदी के संकल्प से कृषि बिल को ला पाए. कांग्रेस का कृषि बिल पर दोहरा रवैया है ..नरेंद्र सिंह तोमर ने कांग्रेस को सलाह देते हुए कहा कि .कांग्रेस को दो मुँही राजीनीति से बाज आना चाहिए..


खबरें और भी हैं