क्षेत्रीय
15-Jun-2023

इस साल के अंदर में मध्यप्रदेश में विधानसभा चुनाव होने हैं चुनाव को लेकर मध्य प्रदेश में भाजपा कांग्रेस के साथ अब समाजवादी पार्टी ने भी चुनावी शंखनाद करने की तैयारी कर ली है । गौरतलब है कि 12 जून को कांग्रेस नेत्री प्रियंका गांधी ने जबलपुर से चुनावी शंखनाद किया था और अब उनके बाद समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव 24 जून को मध्यप्रदेश के दौरे पर आ रहे हैं । वह मध्य प्रदेश के सतना में रानी दुर्गावती के कार्यक्रम में शामिल होंगे और उसके बाद सभा को संबोधित करेंगे । सभा में समाजवादी पार्टी के तमाम नेता पदाधिकारी और कार्यकर्ता शामिल होंगे । गौरतलब है कि पिछले विधानसभा चुनाव में भाजपा कांग्रेस दोनों ही पूर्ण बहुमत की सरकार नहीं बना पाए थे और उस समय कांग्रेस की सरकार बनाने में सपा बसपा और निर्दलीय विधायक ने ही कांग्रेस की सरकार बनाने में अहम भूमिका निभाई थी और इस बार भी मध्य प्रदेश में समाजवादी पार्टी सरकार बनाने और बिगाड़ने का समीकरण बना रही है ।


खबरें और भी हैं