लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री श्री तुलसी राम सिलावट ने आज भोपाल के तीन संजीवनी केंद्रों का औचक निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया । नया सवेरा कोटरा सुल्तानाबाद के संजीवनी केंद्र पर पहुँचकर स्वास्थ्य मंत्री ने अपना स्वास्थ्य परीक्षण भी कराया। इसके साथ ही मंत्री ने उपस्थित लोगों से बात कर संजीवनी केंद्र की स्वास्थ्य सुविधा के बारे मे जानकारी ली । संजीवनी केंद्रों के औचक निरीक्षण के दौरान डॉक्टर और स्टॉफ से भी चर्चा की । मंत्री ने निर्देश दिए कि कोई भी मरीज संजीवनी केंद्रों से असंतुष्ट होकर नही जाए। सभी प्राथमिक सुविधा और स्वास्थ्य जांचें यही पर की जाए उन सबका का ऑनलाइन रिकार्ड भी संधारित किया जाए जिससे मरीजों का रिकार्ड उपलब्ध रहें। गंभीर बीमारी और भर्ती करने की स्थिति में ही मरीज को यहाँ से अन्य अस्पताल भेजा जाए।