राष्ट्रीय
08-Jun-2020

1 देश में कोरोना मरीजों का आंकड़ा ढाई लाख को पार कर गया है. स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से सोमवार सुबह जारी अपडेट के मुताबिक, देश में कुल मरीजों का आंकड़ा 2 लाख 56 हजार 611 है, जिसमें 7 हजार 135 लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि 1 लाख 24 हजार 95 लोग ठीक हो चुके हैं 2 मार्च को जनता कर्फ्यू के बाद श्रद्धालुओं के लिए बंद हुए धार्मिक स्थल आज सुबह से खुल गए। सोशल डिस्टेंसिंग के साथ भक्त और भगवान का मिलन हो गया है। धार्मिक स्थलों पर कोरोना संक्रमण न फैले, इसके लिए व्यवस्थाओं समेत मंदिर समितियों ने अपने स्तर पर इंतजाम किए हैं। 3 कोरोना संकट काल के बीच दिल्ली की सरकार ने फैसला लिया है कि राजधानी में अब सिर्फ दिल्ली वालों का ही इलाज किया जाएगा. दिल्ली में कोरोना वायरस के मामले लगातार बढ़ रहे हैं और इस बीच ये फैसला अरविंद केजरीवाल सरकार को लगातार सवालों के घेरे में खड़ा कर रहा है 4 कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने शायराना अंदाज में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह पर तंज किया है. सीमा सुरक्षा को लेकर दिये गये अमित शाह के बयान पर राहुल गांधी ने लिखा है कि सबको मालूम है सीमा की हकीकत, लेकिन दिल बहलाने को श्शाह-यदश् ये ख्याल अच्छा है. 5 कोरोना वायरस संकट काल के बीच देश में राजनीति का अंदाज बदल गया है. रविवार को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने पहली वर्चुअल रैली के जरिए बिहार की जनता को संबोधित किया. 6 ओडिशा के ढेंकनाल में सोमवार सुबह एक ट्रेनी एयरक्राफ्ट क्रैश हो गया है. इस हादसे में महिला ट्रेनी पायलट और उसके ट्रेनर की मौत हो गई है. 7 नार्थ ईस्ट दिल्ली में हिंसा के दौरान हेड कांस्टेबल रतन लाल की हत्या के मामले में क्राइम ब्रांच आज 17 आरोपियों के खिलाफ चार्जशीट दायर करेगी. चांदबाग के पास रतन लाल की हत्या की गई थी. 8 कश्मीर में सेना को बहुत बड़ी कामयाबी मिली है. शोपियां में पिछले 24 घंटों में 9 आतंकी मारे गए हैं. शोपियां के पिंजौरा में चल रहा एनकाउंटर खत्म हो गया है. आज 4 आतंकी मारे गए हैं. ये चारों हिज्बुल मुजाहिदीन के आतंकी हैं. 9 कोरोना संक्रमित आखिरी मरीज के ठीक होने के साथ ही न्यूजीलैंड कोरोना मुक्त हो गया है. कोविड 19 के नए मामले अब सामने नहीं आ रहे हैं, लिहाजा सरकार सभी प्रतिबंध हटाने पर जल्द फैसला ले सकती है. 10 पोप फ्रांसिस ने रविवार को इटली के इटली के लोगों से आग्रह किया है कि वे सोशल डिस्‍टेंसिंग, मास्क पहनने जैसे सरकार के नियमों का पालन करें. साथ ही यह भी कहा कि संक्रमण की दर में कमी आने के बावजूद उन्हें सतर्क रहना चाहिए.


खबरें और भी हैं