1 वृद्धों का खून चूस रहे सरकारी खटमल वह भी उन वृद्धों का जो अपनों से सताए हुए है। सूकून के लिए उन्होंने वृद्धाश्रम को सहारा बनाया लेकिन यहां भी उन्हें राहत नहीं है। यहां खटमलों की इतनी तादात है, कि उन्होंने वृद्धों की नींद हराम कर रखी है। सबसे बडी बात तो यह है इस बात की शिकायत कई बार वृद्ध आश्रम प्रभारी और निगम अधिकारियों से कर की जा चुकी है लेकिन मच्छरों का खातमा करने अब तक निगम की ओर से प्रयास नहीं किए गए है। जबकि कीटनाशक के नाम पर निगम हरमाह लाखों रूपए का खर्च दर्शा रहा है। वृद्धों की वाइट जोन प्रभारी की वाइट 2 दशानन ने अपने दस शीष काट-काटकर भगवान शंकर को अर्पित किए और अमरता का वरदान पाकर इतने अत्याचार किए कि धरती कांप उठी। ऋषि, मुनि, देवता सामुहिक रूप से पृथ्वी को अत्याचार से मुक्त कराने भगवान ब्रम्हा, विष्णु, महेश के पास पहुंचे तब भगवान विष्णु ने रामवतार का वचन दिया। छोटा बाजार स्थित रामलीला मंडल ने रामलीला मंच पर संत चौबे बाबा और भगवान श्री के मुकुट पूजन के साथ रामलीला की शुरुआत हुई । जिसमें पहला प्रसंग रावण की शिव भक्ति के साथ शुरू हुआ। व्यास पीठ पर संगीत रामायण मंडल ने मंच पर प्रस्तुत किए जा रहे प्रसंगों का दर्शकों के लिए विवेचन किया है। मंडल ने दर्शक दीर्घा में दर्शको के लिए 2 हजार से ज्यादा कुर्सियों की व्यवस्था की है। रामलीला मंच पर लीला प्रदर्शन के लिए दो मंच बनाए गए है इनमेें लाईटिंग इफेक्ट के साथ ही बैगराउंड में एलईडी से भी रामलीला शूटिंग का प्रदर्शन किया गया। रावण की भूमिका विनोद विश्वकर्मा ने अपने चिर परिचित अंदाज में निभाई इसके साथ ही मेघनाद की भूमिका में जितेन्द्र सोनी ने उमदा अभिनय किया 3 शेड खाली, प्रांगण सूने,, फिर भी कृषि उपज मंडी में निर्माण कार्य करने से कतरा रहा मंडी प्रबंधन। कृषि उपज मंडी कुसमेली में अनाज की आवक बेहद कमजोर है , जिससे मंडी परिसर खाली रहता है लेकिन मंडी प्रबन्धन न तो शेड व सीढ़ियों की मरम्मत कर रहा है। और न ही उखड़े हुए परिसर की। उल्लेखनीय है कि परिसर में कई जगह छडे भी उखड़ी हुई है। जिसका मरम्मत मंडी नहीं करवा पा रही है। जो कभी भी गम्भीर घटना का कारण बन सकती है। मंडी सचिब के एल कुलमी से इस सम्बंध में कई बार बात की गई। व्यापरियों ने भी ज्ञापन सौपा लेकिन इस पर ध्यान नहीं दिया गया।बता दे कि 30-40 हजार क्विंटल की उपज वाली मंडी में गुरुवार को महज 3000 क्विंटल की ही आवक हुई है। 4 दिव्यांग एकता एवं कल्याण मंच के प्रदेश कार्यवाहक अध्यक्ष अरविंद कुमार बाथव ने पदाधिकारियों के साथ जिला शिक्षाधिकारी अरविंद चौरागड़े से मुलाकात की और दिव्यांग शिक्षकों और विद्यार्थियों की समस्याओं पर चर्चा की । उंन्होने बताया कि जिले के अनेक दिव्यांग शिक्षकों को जिला शिक्षाधिकारी के निर्देश के बावजूद दिव्यांग वाहन भत्ता का लाभ नहीं मिल पा रहा था । पदाधिकारियों ने श्री चौरागड़े से इस सुविधा का लाभ शीघ्र दिलाने का आग्रह किया। जिला शिक्षाधिकारी चौरागड़े ने मंच को आश्वस्त करते हुए प्रत्येक पात्र दिव्यांग शिक्षक को दिव्यांग वाहन भत्ते की सुविधा प्रदान करने हेतु विभाग के कर्मचारी को निर्देश जारी किए। 5 गुरुवार को स्वच्छता ही सेवा के अंतर्गत फूड सेफ्टी अफसर एच पी गुप्ता, डॉ यतेंद्र डे, एवं फार्मासिस्ट के साथ भण्डारकुण्ड, उमरानाला, लिंगा रेलवे स्टेशनों के सप्लाई होने वाले पानी का परीक्षण वाटर टेस्टिंग किट के द्वारा किया गया । जिसमे रेलवे द्वारा सप्लाई पानी मे आयरन नाइट्रेट टीडीएस निर्धारित मान में पाया गया। इसकी रिपोर्ट सीएमएस नागपुर को भेजा गया। लेकिन रेलवे ट्रैफिक कॉलोनी के पानी मे फ्लोराइड 1.5 पीपीएम पाया गया । जबकि पेयजल में 1 पीपीएम से अधिक नहीं होना चाहिए। जो तय मान से अधिक है जिससे सावधनी बरती जानी चाहिए । एफएसओ ने बताया सूचना संबंधित विभाग को दे दिया गया है। 6 मानव जीवन में गौमाता का अपना विशेष महत्व है। गौमाता का स्थान समाज में ना केवल मात्र पूजनीय है, बल्कि मानव जीवन के लिए अत्यधिक उपयोगी भी है।कांग्रेस के वचन पत्र में गौशालाओं का प्रदेश में निर्माण कर उनकी सुरक्षा और संरक्षण के लिए अब प्रयास जमीनी रूप से शुरू कर दिए गए हैं। इसकी शुरुआत प्रदेश में गौशालाओं के निर्माण से की जा रही है। इसी कड़ी में आज आदिवासी विकासखंड जुन्नारदेव के ग्राम पंचायत रिछेड़ा में प्रस्तावित गौशाला के भूमिपूजन इसी अभियान की बड़ी शुरुआत है। यह बात क्षेत्रीय विधायक सुनील उईके के द्वारा विकासखंड मुख्यालय से लगभग 12 किलोमीटर दूर रिछेड़ा में शासन द्वारा प्रस्तावित गौशाला के भूमि पूजन कार्यक्रम में व्यक्त किए गए। 7 खेत मे 8 फीट अजगर मिला तो हड़कंप मच गया। जिले के मोहखेड़ जनपद में अम्बा झिरी में संकर पाठे को अपने खेत मे अजगर दिखा । जिसकी जानकारी उंन्होने सर्पमित्र मनीष साहू को दी।सर्पमित्र ने उसे पकड़कर सिल्लेवानी के जंगलों में छोड़ दिया। वही उमरानाला में भी मधुकर दौड़के के घर मे एक मॉनिटर लिजर्ड प्रजाति के गोहटे के होने की जानकारी मिली। उसे भी मनीष साहू ने पकड़कर जंगलमे छोड़ दिया।