क्षेत्रीय
29-Aug-2019

कार्यरत गैर लाभकारी अंतर्राष्ट्रीय गैर सरकारी संगठन जूनियर चैंबर इंटरनेशनल की बैठक बुधवार को राजधानी भोपाल में आय़ोजित हुई । इस दौरान संस्था के भारत के कार्यकारी उपाध्यक्ष जेसी अंकुश गुप्ता शामिल हुए । बैठक में जेसीआई के जोनल प्रेसिडेंट गुलनाज , भोपाल प्रेसिडेंट योगेश भूतड़ा भी उपस्थित रहे । जेसी अंकुश गुप्ता ने मीडिया से चर्चा करते हुए बताया कि जेसीआई प्रयास अभियान के तहत यंग गल्र्स को महावारी में पेडस के उपयोग के प्रति जागरुक कर रहा है ।उन्होने कहा कि आगामी 9 से 15 सितम्बर तक पूरे देश में जेसी वीक का आयोजन करने जा रहा है । गौरतलब है कि जेसीआई एक ऐसी संस्था है जो दुनिया की 124 से ज्यादा देशों में कार्य कर रही है और 100 साल से भी पुरानी संस्था है इस संस्था का मुख्य उद्देश्य कम्युनिटी डेव्लपमेंट वर्क, बिजिनेस से संबंधित काम और सेल्फ डेवेलपमेंट के उपर फोकस करता है जेसीआई पिछले 6 महीने से भोपाल में कार्य कर रहा है, इस दौरान जेसीआई कई समाज सेवा, स्वास्थ्य जैसी कई गतिविधियां भी करवा चुका है।


खबरें और भी हैं