PM मोदी के दौरे से पहले आतंकियों का हमला जम्मू में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दौरे से दो दिन पहले बड़ी आतंकी साजिश को नाकाम कर दिया गया है। जम्मू में सुंजवां और चड्ढा आर्मी कैंप के पास सुरक्षबलों पर आतंकियों ने फायरिंग की। इसके बाद शुरू हुए एनकाउंटर में 2 आतंकियों को ढेर कर दिया गया है। CISF का एक एएसआई एसपी पटेल इस एनकाउंटर में शहीद हो गया है, 5 जवान घायल हैं। बठिंडी में भी आतंकी हमला किया गया है। ब्रिटिश पीएम बोरिस जॉनसन गदगद नजर आए ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन भारत यात्रा के दूसरे दिन राष्ट्रपति भवन पहुंचे। यहां प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उनका स्वागत किया। बोरिस जॉनसन को यहां गॉर्ड ऑफ ऑनर से भी नवाजा गया। इस दौरान उन्होंने कहा कि, उन्होंने इस तरह का भव्य और परंपरागत स्वागत कभी नहीं देखा है। ब्रिटिश पीएम इस दौरान गदगद नजर आए। हार्दिक ने की भाजपा की जमकर तारीफ गुजरात में इस साल विधानसभा चुनाव होने हैं। इससे पहले गुजरात के पाटीदार नेता हार्दिक पटेल असहज महसूस कर रहे हैं। अपनी शिकायत लेकर वह कांग्रेस हाईकमान के पास पहुंचे। हार्दिक कहना है कि जो हाल राजस्थान में सचिन पायलट का हुआ, कुछ वही स्क्रिप्ट गुजरात में भी दोहराने की कोशिश हो रही है। हार्दिक ने राम मंदिर और धारा 370 जैसे मुद्दों पर जमकर भाजपा की तारीफ की। कनाडाई लोगों की रूस में एंट्री बैन यूक्रेन में जंग शुरू होने के बाद से ही अमेरिका और सहयोगी देश लगातार रूस पर प्रतिबंधों का ऐलान कर रहे हैं। अब रूस भी पश्चिमी देशों के अंदाज में पलटवार कर रहा है। गुरुवार को रूसी सरकार ने अमेरिका की उपराष्ट्रपति कमला हैरिस और फेसबुक के फाउंडर मार्क जकरबर्ग समेत 29 अमेरिकी और 61 कनाडाई लोगों की रूस में एंट्री बैन कर दी। देश में कोरोना का ग्राफ थोड़ा और चढ़ गया देश में कोरोना का ग्राफ थोड़ा और चढ़ गया है. भारत में पिछले 24 घंटों में कोविड के 2,451 नए मामले सामने आए हैं. यह नंबर गुरुवार के मुकाबले थोड़ा ज्यादा है.