क्षेत्रीय
मध्य प्रदेश में इन दिनों प्याज और यूरिया को लेकर खूब हंगामा मचा हुआ है। यूरिया संकट को लेकर मध्य प्रदेश में सिसायत चरम पर है। अब एक बार फिर पूर्व मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि मेरा मानना है कि खाद पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध है, क्योंकि अगर खाद नहीं होती तो ब्लैक में कैसे मिल रही होती और अगर ब्लैक में मिल रही है तो इसका मतलब है कि किसान को नहीं मिल रही है। उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि ब्लैक मार्केटिंग करने वालों के साथ और जमाखोरी करने वालों के साथ में सरकार का गठजोड़ हो गया है।