क्षेत्रीय
24-Oct-2020

1 कुंडीपुरा थाना अंतर्गत 2 दिन पूर्व पुलिस द्वारा जुए पर कार्यवाही की गई । जिसमें पवन चैरे एवं अन्य पर जुआ एक्ट और धारा 151 के तहत कार्यवाही की गई थी , उक्त युवक ने आज सुबह कुएं पर कूदकर आत्महत्या कर ली, वही परिजनों ने पुलिस पर उसे फंसाने का आरोप लगाया है परिडजनो का कहना है कि पवन 22 तारीख को पिकनिक मनाने अपने दोस्तों के साथ गया हुआ था जंहा पुलिस द्वारा उस पर झूठा प्रकरण दर्ज किया गया है , जिससे मानसिक अवसाद में आकर पवन ने आत्महत्या कर ली । वही इस घटना पर सीएसपी शैलजा पटवा ने बताया कि मामले में मर्ग कायम कर जांच की जा रही है जांच में जो तथ्य सामने आएंगे उस अनुसार आगे कार्यवाही की जायेगी। 2. नवरात्र के पावन पर्व चल रहा है आज अष्टमी है और शहर में माता रानी की सुंदर प्रतिमाएं विराजित है । लोगों ने पूजा पंडालों में जगह जगह पर माता रानी की अनेक प्रतिमा अलग-अलग झांकियों में स्थापित की है । कोरोना महामारी के कारण जो लोग माता रानी के दर्शन करने नहीं जा पा रहें हैं। उनके लिए ईएमएसटीवी अपने चैनल के माध्यम से शहर की विभिन्न दुर्गा प्रतिमाओं के दर्शन करा रहा है। 3 छिंदवाड़ा के परासिया थाने में 19 अक्टूबर को वार्ड क्रमांक 1 निवासी अनीशा परवीन खान ने थाने में आकर मौखिक रिपोर्ट करवाई थी कि 18 अक्टूबर की रात को उनकी किराना दुकान के सामने शहवाज और निक्की खान सरफराज , विक्की खान अजमत फैजान और लालू खान एवं सलमान खान अपने दोस्तों के साथ इकट्ठे होकर जन्मदिन मना रहे थे प्रार्थी द्वारा मना करने पर उसे जान से मारने की धमकी देते हुए प्रार्थी की रिपोर्ट पर पुलिस ने मामला दर्ज कर विवेचना में लिया था जिसके बाद परासिया पुलिस ने उन्हे गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया । 4 चैरई के बकनागनपुर में कुए में मिले बुजुर्ग की मौत के मामले का शनिवार को चैरई पोलिस ने खुलासा कर दिया है, इस मामले में पुलिस ने गांव के ही 4 लोगो को हत्या के आरोप में गिरफ्तार किया है। एसडीओपी पी एस वालरे ने बताया की 62 वर्षीय कल्क सिंह पर गांव के लोग जादू टोने का शक करते थे इसी को लेकर पहले भी विवाद सामने आ चुका है इसी शक के गांव के ही शंकर वर्मा, बलराम उर्फ गोलू उइके, धर्मेंद्र उर्फ छोटू वर्मा, और लोकेश विश्वकर्मा ने बुजुर्ग का गला रेतकर हत्या कर उसकी लाश कुए में फेंक दी थी। 5 नवरात्रि , दुर्गा अष्टमी और रामनवमी के पावन अवसर पर छिंदवाड़ा के महाराजा परिवार ने एक अनुपम मिसाल पेश की .,छिंदवाड़ा के ग्राम झंडा के पास स्थित रोहाना खुर्द में दो छोटी छोटी बच्चियां अपनी मां के साथ निवासरत है उन्हें अपने दैनिक जीवन यापन के लिए बहुत कठिन परिस्थितियों से गुजरना पड़ रहा है, महाराजा परिवार के सतीश वर्मा, संकेत पांडे, दिनेश नोतानी राजेश साहू, उमाशंकर साहू, आशुतोष गुप्ता ने बच्चियों की मदद करने का निर्णय लिया छिंदवाड़ा के महाराजा परिवार के सदस्यों ने दोनों बच्चियों के लिए नए कपड़े मिठाइयां दैनिक उपयोग की चीजें, भोजन और पढ़ाई लिखाई से संबंधित वस्तुएं उनके लिए उपलब्ध कराई। 6 जिले में कोरोना संक्रमण का ग्राफ हर दिन कम होता जा रहा है शनिवार को जिले में कोरोना वायरस से 11 नए संक्रमित मरीज मिले है,जिसमे छिन्दवाड़ा से 6,हर्रई 1,परासिया 1,जुन्नारदेव 1बिछुआ1 और बैतूल से1 संक्रमित मिला है जिसके बाद कुल संक्रमितों की संख्या 1822 हो चुकी है। हास्पिटल आईसोलेशन में अब 79 मरीज अब भी भर्ती है। संक्रमण से 35 लोगो की मृत्यू हो चुकी है। 232 सैम्पलों की रिपोर्ट आनी बाकी है। 7 छिंदवाड़ा जिला कलेक्ट्रेट के वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग रूम में आने वाले त्योहारों के मद्देनजर पुलिस के आला अधिकारियों ने छिंदवाड़ा के एसपी और अधिकारियों से मीटिंग लेकर सुरक्षा व्यवस्थाओं का जायजा लिया। भोपाल से आला अधिकारी ने निर्देश दिया है कि जिले में सुचारू रूप से त्योहार मन सके और किसी तरीके की कानून व्यवस्था ना बिगड़े इसके लिए पुलिस को मुस्तैद रहने की जरूरत है । 8 शिवनगर कॉलोनी स्थित श्री आदिशक्ति दुर्गा मंदिर पीडब्ल्यूडी कॉलोनी में अष्टमी के मौके पर हवन पूजन का कार्यक्रम आयोजित किया गया स्थानीय लोगों के साथ ही अधिकारी कर्मचारियों ने हवन में हिस्सा लेकर माता से आशीर्वाद प्राप्त किया 9 दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे नागपुर मंडल के सहायक वाणिज्य प्रबंधक जितेंद्र तिवारी ,मुख्य वाणिज्य निरीक्षक नागपुर अभय गनवीर एवं छिंदवाड़ा के वाणिज्य विभाग के कर्मचारियों द्वारा गुरैया सब्जी मंडी छिंदवाड़ा में ,सब्जी मंडी व्यपारियों एवं किसानों के साथ मीटिंग का आयोजन किया गया। इस मीटिंग के माध्यम से छिंदवाड़ा से खड़गपुर जाने वाली किसान ट्रेन के द्वारा किसान एवं व्यपारि फल एवं सब्जी सौंसर, सावनेर, इतवारी,गोंदिया,राजनांदगांव, दुर्ग,रायपुर, बिलासपुर, रायगढ़,चक्रधरपुर, टाटानगर,एवं खड़गपुर तक भेज सकते है। जिसमें रेलवे द्वारा 50ः की छूट दी जाएगी।जिससे किसान और उपभोक्ता दोनो को लाभ पहुचेगा। किसानों को बेहतर मूल्य के साथ त्वरित और सस्ता परिवहन कराएगी। 10 बाहुबली जीव रक्षा एवं पर्यावरण संरक्षण न्यास संत विद्यासागर गौशाला में राजचन्द्र जीव दया मुम्बई गो विज्ञान केंद्र नागपुर एवं देवलापार गौशाला सिवनी से आए सुनील एवं उनके सहयोगियों ने एक बैठक लेकर गौशाला को स्वावलंबी बनाने के लिए विभिन्न योजनाओं पर चर्चा की । जिसमें गोमूत्र से फिनाइल एसिड एवं गोबर से कंडे, धूपबत्ती, गमले, अगरबत्ती ,गोबर खाद से गोबर गैस बनाने की रूपरेखा रखी गई । इस बैठक में गौशाला महामंत्री प्रशांत जैन, कोषाध्यक्ष विशाल जैन, सह कोषाध्यक्ष अभय जैन ,प्रचार प्रसार मंत्री गौरव जैन लकी उपस्थित थे। 11 जुन्नारदेव में नव दुर्गा के भक्त गणों के साथ चुनरी यात्रा के आयोजक विधायक सुनील उईके का नगर पालिका परिषद द्वारा भव्य स्वागत किया गया स्थानीय चर्च तिराहे पर पालिका अध्यक्ष पुष्पा रमेश साहू सहित परिषद के उपाध्यक्ष अरुणेश जायसवाल, पार्षद मोनू अग्रवाल, गीता वाईकर, लता भमोरे, बरखा रानी, सुधीर लदरे, सरोज प्रेमशाह भलावी, राजेन्द्र कनोजिया, सुमन संतोष यादव, विक्रांत विश्वकर्मा सहित निकाय के कर्मचारियों ने चुनरी यात्रा का गाजे बाजे और पटाखों से भव्य स्वागत किया । 12 ग्राम रामाकोना के समीप गहरा नाला की स्थिति विगत दिवस बद से बदतर हो गई थी । जिसे देखते हुए ग्राम पंचायत रामाकोना ,ग्राम के जनप्रतिनिधियों,पत्रकारो द्वारा एन एच आई के ऑफिस में ज्ञापन दिया और एनएचआई अधिकारी द्वारा टालमटोल करने पर जनप्रतिनिधियों का गुस्सा फुटा ओर सरपंच सहित सभी ने   ऑफिस के समक्ष धरना दिया था। तब जा कर अधिकारी ने लिखित मे लिखकर दिया थी की तीन दिवस मे कार्य पूर्ण हो जायेगा ।वहीं शनिवार को गहरा नाले में डामरीकरण का कार्य प्रारंभ हुआ यह कार्य प्रशासनिक एवं पुलिस विभाग की निगरानी में किया जा रहा है। मौके पर पहुंचकर प्रशासनिक अधिकारी ले रहे जायजा गहरा नाला डायवर्ट रोड कार्य तेजी से किया जा रहा है।


खबरें और भी हैं