क्षेत्रीय
10-Jun-2020

रतलाम शहर में 10 जून को नागरिकों को नगर निगम जलकर बनने में काफी मुसीबत झेलना पड़ी वह घंटों लाइन में लगा रहना पड़ा जिससे सोशल डिस्टेंसिंग की पूर्ण रूप से धज्जियां उड़ाई गई नागरिकों का कहना है आज जल कर जमा करने की अंतिम 10 तारीख घोषित की गई है जबकि ऑफिस जलकर का 2 दिन पहले ही खुला है 2 दिन में हम कैसे जलकर भर पाएंगे हम लोग सुबह से ही लाइन में खड़े हैं वह नगर निगम द्वारा जलकर बनने की ना तो तारीख आगे बढ़ाई जा रही है नहीं पेनेल्टी खत्म की जा रही है नहीं ऐसा कोई इंतजाम करा है जिससे इतना भीड़ ना हो सके कोरोना महामारी को देखते हुए ना तो यहां पर कोई सैनिटाइजर की व्यवस्था है ना सोशल डिस्टेंसिंग रखने की कोई व्यवस्था है जब जलकर अधिकारी से कहा गया तब उन्होंने भी यह कहा कमर को सरकार का जो आदेश प्राप्त हुआ है उसका पालन हम कर रहे हैं


खबरें और भी हैं