क्षेत्रीय
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के गृह जिले में वेयर हाउस मेनेजर का कथित काला कारनामा आया सामने। चने का वजन बड़ाने के लिए गेर कानूनी रास्ता अपना कर हजारों कुंटल सरकारी चने की बोरियों पर एक प्राइवेट टैंकर से बेखौफ होकर कर्मचारीयो द्वारा पानी डलवाया जा रहा था जिससे की सैकड़ों कुंटल चना वजन में बड़ जावे और मेनेजर अपने तरीके से बेच कर लाखो के वारे न्यारे कर लेवे । नियमानुसार शाम को 6 बजे के बाद वेयर हाउस पर कोई भी कार्य नहीं करते हैं लेकिन गोलमाल करने के लिए मेनेजर धर्मेंद्र परमार ने चने की बोरियों पर पानी डाला