भारत आ रहे अमेरिका के राष्ट्रपति 3 दिन के दौरे पर भारत आ रहे जो बाइडेन अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन कल यानी 8 सितंबर को 3 दिन के दौरे पर भारत आ रहे हैं। ये राष्ट्रपति बनने के बाद उनका पहला भारत दौरा होगा। वो शाम को एयरफोर्स-1 से दिल्ली पहुंचेंगे। प्रधानमंत्री मोदी भी उन्हें रिसीव कर सकते हैं। 8 सितंबर को बाइडेन PM मोदी के साथ द्विपक्षीय बैठक भी करेंगे। पहले व्हाइट हाउस ने बताया था कि वो 7 सितंबर से दिल्ली के दौरे पर रहेंगे। सेना ने चीन-पाकिस्तान बॉर्डर तैनात किए हाईटेक ड्रोन भारतीय सेना भी आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस के इस्तेमाल पर फोकस कर रही है। इसलिए उसने पड़ोसी देशों चीन और पाकिस्तान से विपरीत हालात में मुकाबले के लिए जम्मू-कश्मीर के नॉर्थ और वेस्ट बॉर्डर पर स्वदेशी ड्रोन तैनात किए हैं। उधर बॉर्डर रोड ऑर्गनाइजेशन पूर्वी लद्दाख के स्ट्रैटेजिक न्योमा बेल्ट में 218 करोड़ की लागत से एयरफील्ड बनाएगा। रक्षामंत्री राजनाथ सिंह 12 सितंबर को इसकी आधारशिला रखने वाले हैं। लोकसभा प्रिविलेज कमेटी ने 7 अधिकारियों को तलब किया भारतीय जनता पार्टी के सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल पर 13 जुलाई को हुए लाठीचार्ज के मामले में लोकसभा विशेषाधिकार समिति ने बिहार DGP पटना DM और SSP समेत 7 अधिकारियों को दिल्ली तलब किया है। बीजेपी के प्रदेश प्रवक्ता राकेश कुमार सिंह ने कहा- 20 जुलाई को पटना में पुलिस अधिकारियों और प्रशासन के अधिकारियों ने सांसद सिग्रीवाल पर हमले के संबंध में लोकसभा अध्यक्ष से उल्लंघन की शिकायत की गई थी। देशभर में जन्माष्टमी का उत्सव मंदिर में श्रद्धालुओं की भीड़ देश के कई शहरों में बुधवार को जन्माष्टमी मनाई गई। रात 12 बजे मंदिरों और घरों में लोगों ने भगवान कृष्ण की पूजा की। हालांकि मथुरा के कृष्ण जन्मभूमि मंदिर समेत देश के कई बड़े मंदिरों में आज (7 सितंबर) को जन्माष्टमी मनाई जाएगी। इन मंदिरों में वृंदावन में बांके बिहारी और द्वारका में द्वारकाधीश मंदिर शामिल हैं। इन मंदिरों में 7 और 8 सितंबर की दरमियानी रात 12 बजे श्रीकृष्ण का जन्मोत्सव होगा। शेयर बाजार में गिरावट देखने को मिल रही गुरुवार 7 सितंबर को शेयर बाजार में गिरावट देखने को मिल रही है। सेंसेक्स करीब 165 अंक की गिरावट के साथ 65710 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। वहीं निफ्टी में 50 अंक की गिरावट है यह 19560 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 6 शेयरों में तेजी और 24 में गिरावट देखने को मिल रही है।