क्षेत्रीय
04-Jul-2020

1 माध्यमिक शिक्षा मंडल द्वारा संचालित हाईस्कूल सर्टिफिकेट परीक्षा का परिणाम घोषित हो गया है। जिले का परीक्षा परिणाम 66.27 प्रतिशत रहा, जिसमें छात्राओं का उत्तीर्ण छात्रों की अपेक्षा अधिक रहा। छिंदवाड़ा जिले में कुल 34 हजार 101विद्यार्थियों ने परीक्षा में भाग लिया जिसमें 28 हजार16छात्र छात्राएं का परिणाम घोषित हुआ। पूरे संभाग में छिंदवाडा का स्थान तीसरा है। जबकि जबलपुर छिंदवाड़ा के बाद चौथे स्थान पर है। नरसिंहपुर का परीक्षा परिणाम घोषित नहीं हुआ। जिला शिक्षा अधिकारी अरविंद चौरगडे ने बताया कि जिले के 7941 बच्चे प्रथम श्रेणी में एवं 156 बच्चे द्वितीय श्रेणी से पास हुए हैं। छिंदवाड़ा अन्य जिलों की अपेक्षा संतोषजनक प्रदर्शन किया है। वहीं जिले के 6 बच्चों ने अपने जिले का नाम रोशन किया है। इनके अंक मप्र की प्रावीण्य सूची के अंकों से मात्र एक या दो नंबर ही कम हैं। परासिया से यश गडेवाल, नावेद अहमद, चांद से रिसिका चौरसिया, पांढुर्ना से धनश्री उमाठे, सिरेगांव से मंजू वर्मा और छिंदवाड़ा के सेंट जोसेफ हाई स्कूल से खुशी कुशवाहा ने98 प्रतिशत लाकर जिले का नाम रौशन किया है। खुशी ने बताया कि वह कई कई घंटे पढृती थी और उसके टीचरों का मार्गदर्शन, माता पिता के सहयोग से इतने अंक ला पाई है। उसने बताया कि वह आगे पढ़ाई पूरी करके आईपीएस बनना चाहेगी। पिता राजकुमार कुशवाहा ने बताया कि उनकी आजीविका आटाचक्की है और वह साधारण परिवार से हैं आज खुशी ने उनका सीना गर्व से चौड़ा कर दिया। सेंट जोसेफ हाईस्कूल के मैनेजर फादर थामस ने बताया कि खुशी ने उनके स्कूल को बड़ी खुशी प्रदान की। (सभी की बाइट जरूर चलाएं) 2 केंद्र सरकार ने पुलिस विभाग के सॉफ्टवेयर सीसीटीएनएस, न्यायपालिका के ई-कोर्ट सॉफ्टवेयर, जेल विभाग के ई-जेल और अभियोजन विभाग के ई-प्रॉसीक्यूशन सॉफ्टवेयर के नेटवर्क को जोडकर इंटर ऑपरेटेबल क्रिमिलन जस्टिस सिस्टम यानी आईसीजेएस पोर्टल तैयार किया गया हैं। इस पोर्टल के माध्यम से चारों विभागों को एक साथ कंप्यूटर नेटवर्क पर लाने की योजना है। जिला अभियोजन कार्यालय छिन्दवाड़ा के सहायक जिला अभियोजन अधिकारी रतन धुर्वे ने बताया कि इस व्यवस्था से जिला एवं तहसील न्यायालयों में अभियोजन अधिकारियों को प्रकरणों की जानकारी तथा विधिक अभिमत एवं केस डायरी ऑनलाईन मिलने लगेगी । उक्त संबंध में लोक अभियोजन संचालक पुरूषोत्तम शर्मा के निर्देश पर छिन्दवाड़ा जिला अभियोजन अधिकारी समीर पाठक द्वारा , छिंदवाड़ा जिले में पारितोष देवनाथ सहायक जिला अभियोजन अधिकारी को आईसीजेएस का नोडल अधिकारी एवं विशाल सिंह ठाकुर, संदीप कुमारआहके (सहायक ग्रेड-3) को मास्टर ट्रेनर नियुक्त किया गया हैं। 3 जिले में अभी तक कोरोना वायरस से पॉजिटिव पाये गये 66 व्यक्तियों में से 2 व्यक्तियों की मृत्यु हुई है और 33 व्यक्ति स्वस्थ हो चुके है तथा वर्तमान में जिला चिकित्सालय के आइसोलेशन वार्ड में कोरोना संक्रमित 31 व्यक्तियों को भर्ती कर उनका समुचित उपचार किया जा रहा है। स्वास्थ्य विभाग से प्राप्त जानकारी के अनुसार 244 सेम्पल की जांच लंबित हैध् किल कोरोना अभियान के अंतर्गत तीसरे दिन तक किये गये सर्वे के दौरान संदिग्ध एस.ए.आर.आई. व आई.एल.आई. के एक हजार 685, संदिग्ध मलेरिया के एक हजार 224 व डायरिया, बी.पी., शुगर आदि अन्य बीमारियों के 3 हजार 638 केस प्राप्त हुये । 4 जिले में मध्यान्ह भोजन योजना के अंतर्गत शालाओं में बच्चों के पोषण स्तर में सुधार करने के लिये न्यूट्रीशियन गार्डन बनाये जा रहे हैं। कलेक्टर सौरभ कुमार सुमन द्वारा मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत गजेन्द्र सिंह नागेश को इसके लिए निर्देश भी जारी कर दिए है , ,इन न्यूट्रीशियन गार्डन के माध्यम से ताजी सब्जियों का उपयोग प्रतिदिन बनाये जाने वाले मध्यान्ह भोजन में किया जायेगा।अतिरिक्त मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत एसके गुप्ता ने बताया कि जिले की 302 शालाओं में न्यूट्रीशियन गार्डन तैयार करने के लिये इन शालाओं की शाला प्रबंधन समिति के अध्यक्ष और सचिव के साथ ही स्व-सहायता समूह के अध्यक्ष और सचिव को प्रशिक्षण दिया जा रहा है। 5 जिले के सांसद नकुलनाथ ने कोयला उद्योग मे कमर्षियल माइनिंग लागू किये जाने के एक तरफा निर्णय का विरोध करते हुये कोयला मजदूरो के हित मे सभी श्रम संगठनो को अपना समर्थन देने की बात कही है। नकुलनाथ ने कहा कि वे कोयला उद्योग मे कमर्षियल माइनिंग वापिस लिये जाने हेतु संसद मे अपना पक्ष रखेंगे। ज्ञात हो कि गत 18 जून 2020 को प्रधानमंत्री और कोयला मंत्री की उपस्थिति मे संपन्न हुयी वर्चुअल बैठक के माध्यम से 51 ब्लाको की नीलामी कमर्षियल माइनिंग के तहत की गयी। जिसके कारण कोयला उद्योग मे कोयला मजदूरो को प्राप्त सभी सहूलियतो एवं सुविधाओ का अहित होने एवं निकट भविष्य मे कोयला उद्योग के निजीकरण की ओर बढने की संभावनाओ को देखते हुये सांसद नकुलनाथजी ने इस एक तरफा निर्णय का विरोध किया है साथ ही उन्होने सभी श्रम संगठनो द्वारा कोयला उद्योग मे देषव्यापी हडताल के निर्णय को कोयला मजदूरो के हित मे सही कदम बताया है। उन्होने कहा कि हम सभी मिलकर भारत सरकार को कमर्षियल माइनिंग वापिस लिये जाने के लिये बाध्य करेंगे। 6 परासिया विकासखंड का नाम गौरवान्वित करते हुए परासिया के अर्चना कान्वेंट हाई स्कूल परासिया के छात्र यस गढ़ेवाल पिता कन्हैया गढ़ेवाल ने 400 अंको में से 393 अंक प्राप्त कर जिले में पहला स्थान प्राप्त किया है। इसके अलावा विकासखंड के न्यू आराधना गवर्नमेंट हाई स्कूल परासिया के छात्र नवेद अहमद पिता मो निसार अहमद ने 300 में से 294 अंक प्राप्त कर जिले में द्वितीय स्थान प्राप्त किया है। जबकि पांढुर्ना विकाशखण्ड का नाम कु धनश्री उमाठे पिता चंद्रशेखर ने 400 में 391 अंक हासिल करके जिले भर में आपने स्कूल सरस्वती हाई सेकण्डरी स्कूल और परिवार जनो का नाम रोशन किया है। 7 मंजू वर्मा पिता लवकुश वर्मा ने चौरई छेत्र के सिरेगाव ग्राम पंचायत के शाश्कीय हाई स्कूल से पढ़कर 400 में से 391 अंक हासिल कर जिले को गौरवान्वित किया है 8 जुन्नारदेव में कोयला खदान की हड़ताल से कोयला उत्पादन पूर्णता ठप्प हो चुका है । मजदूर यूनियनों की प्रमुख मांग कमर्शियल माइनिंग के विरोध हड़ताल जारी है। 4जूलाई को कोयला मजदूरों की संयूक्त मोर्चा के नेतृत्व मे हड़ताल जारी रही। जिस में सभी मजदूरों की धरना प्रदर्शन में उपस्थिति रही। इंटक से, भगवान दीन यादव, मनीष सेन, कयूय्म, बीएमएस से आशीष यादव, राम शिरोमणि, अफाकखान. मूरारी, भीम सिंह, अरविंद यादव, मारकन्डेय मिसरा, अमर नाथ, भंन्डोल सहित सभी यूनियन के पदाधिकारी कोयला खदान के सम्मुख अपनी मांगों के समर्थन में प्रदर्शन करते रहे। कन्हान क्षेत्र के 2400 मजदूरों में से सिर्फ एक मजदूर काम पर पहुंचा वही पेंच क्षेत्र में 3300 मजदूरों में से तीन मजदूर काम पर पहुंचे। 9 जिले के सांसद नकुलनाथ 7 जुलाई से 9 जुलाई तक छिंदवाडा तीन दिन प्रवास पर आ रहे है। इस दौरान नगर एवं जिले मे आयोजित विभिन्न कार्यक्रम एवं बैठको मे उपस्थित होंगे। 7 जुलाई को सुबह साढ़े 11 बजे सांसद नकुलनाथ का वि’ोष विमान से छिंदवाड़ा आएंगे। 8 जुलाई को सुबह साढ़े 11 बजे सांसद कलेक्टेट सभाकक्ष मे आयोजित बैठक मे उपस्थित होंगे । बाद में वे छिंदवाडा से प्रस्थान कर दोपहर 1 बजे परासिया मे आयोजित प्र’ाासनिक अधिकारियो की बैठक मे सम्मिलित होंगे। दोपहर 2 बजे जामई मे आयोजित प्रशासनिक अधिकारियो की बैठक मे शामिल होंगे। 9 जुलाई को सांसद सायंकाल दिल्ली के लिये प्रस्थान करेंगे। 10 नागपंचमी के अवसर पर होशंगाबाद जिले में प्रतिवर्ष नागद्वारी मेले का आयोजन महादेव मेला समिति के द्वारा किया जाता है जिसमें छिन्दवाड़ा होते हुये महाराष्ट्र राज्य के साथ ही प्रदेश के सिवनी, बैतूल और नरसिंहपुर के श्रृध्दालु नागरिक बड़ी संख्या में पहुंचते हैं। इस बार होशंगाबाद जिला प्रशासन द्वारा मेले के आयोजन को स्थगित कर दिया गया है।कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी छिन्दवाड़ा सौरभ कुमार सुमन द्वारा महाराष्ट्र राज्य के नागपुर और अमरावती के जिला मजिस्ट्रेट व पुलिस अधीक्षक के साथ ही सिवनी, बैतूल और नरसिंहपुर के कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारियों को पत्र भी लिखा गया है जिसमें इन जिलों के श्रृध्दालु नागरिकों तक नागद्वारी मेला 2020 स्थगित होने की सूचना से अवगत कराये । और नागपंचमी के त्योहार घर पर ही मनाए, 11 अमृता चौधरी ने नवोदित कलाकारो को संबोधित करते हुए कहा कि युवा अवस्था में मनुष्य में सबसे अधिक ऊर्जा होती है। उसका उपयोग सही दिशा में किया जाना अनिवार्य होता है। युवा अवस्था में लक्ष्य निर्धारित करने पर सफलता का प्रतिशत अधिक होता है। रंगकर्म मनुष्य में सकारात्मक ऊर्जा को बढ़ाता है।किरदार संस्थान द्वारा ओम मंच पर अस्तित्व के सहयोग से आयोजित ऑनलाइन कार्यशाला ष्माटी के रंग किरदार के संगष् का चौहदवां सत्र किशोरावस्था एवं शौकिया रंगकर्म के नाम रहा है। किरदार सचिव ऋषभ स्थापक ने बताया कि इस सत्र की मुख्य वक्ता के रूप में अमृता चौधरी शामिल हुई । 12 भारतीय जनसंघ के संस्थापक अध्यक्ष डॉ. श्यामाप्रसाद मुखर्जी की जयंती 06 जुलाई को सभी मंडलों में कार्यक्रम होगा । इसी क्रम में डॉ. श्यामाप्रसाद मुखर्जी की जयंती छिंदवाड़ा नगर मंडल में दिनांक 06 जुलाई , दिन सोमवार को दोप. 12 चंदनगांव में भाजपा जिलाध्यक्ष विवेक बंटी साहू की उपस्थिति में मनाई जायेगी । 13 जुन्नारदेव में मध्य प्रदेश की भाजपा सरकार के कार्यकाल के 100 दिन पूरे होने के उपलक्ष्य में भाजपा के प्रदेशाध्यक्ष और जिलाध्यक्ष के निर्देशानुसार भाजपा नगर मंडल की बैठक का आयोजन किया गया इस अवसर पर पूर्व विधायक ताराचंद बावरिया, अंकुर रघुवंशी, शरद कुरोलिया, पूर्व जिला उपाध्यक्ष सुनील मालवीय , मंडल अध्यक्ष नवजीत मोनू जैन , पूर्व मंडल अध्यक्ष विष्णु प्रसाद शर्मा , महिला मोर्चा अध्यक्ष भुवनेश्वरी भन्नारे ,पार्षद सोनिया कुमरे , बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित थे। 14 परासिया से कांग्रेस विधायक सोहन वाल्मीक द्वारा नामांकन पत्र में शैक्षणिक योग्यता के बारे में गलत जानकारी देने का आरोप लगाते हुए पूर्व विधायक ताराचंद बावरिया ने एसडीएम को लिखित शिकायत कर जांच करने की मांग की गई है।एसडीएम सहित पुलिस को लिखित शिकायत करते हुए बताया गया है कि कांग्रेस विधायक द्वारा निर्वाचन आवेदन प्रारूप 26 मे झूठा शपथ पत्र दिये जाने के कारण अपराधिक प्रकरण पंजीबद्ध किया जाय। पूर्व विधायक ताराचंद बावरिया ने बताया कि सोहन वाल्मीक 127 परासिया विधानसभा से निर्वाचित विधायक है,अपने शपथ पत्र में अधिकतम शैक्षणिक योग्यता बताते हुए परासिया विधान सभा चुनाव 2008 मे दिए शपथ पत्र में यह कहा है कि उन्होंने शासकीय आदर्श माध्यमिक शाला चांदामेटा से कक्षा सातवी कि पढाई वर्ष 1975-76 में की थी। इसके उपरांत उनके द्वारा कोई शैक्षणिक उपाधि प्राप्त नहीं कि, परन्तु श्री वाल्मीक द्वारा 2018 में दिए गए शपथ पत्र में अधिकतम शैक्षणिक योग्यता सन्न 1983-84 बीए प्रथम वर्ष अध्यनरत रहा जो विरोधाभास पैदा करता है। उनके द्वारा प्रस्तुत किये गये दस्तावेज से यह सिद्ध होता है कि श्री वाल्मीक द्वारा 2018 में दिया गया शपथ पत्र झूठा है। जबकि परासिया विधायक, सोहनलाल वाल्मिकी ने कहा कि मेरी छबि को धूमिल करने का प्रयास किया जा रहा है, समय आने पर दस्तावेज पेश कर दिया जाएगा।


खबरें और भी हैं