क्षेत्रीय
24-Aug-2020

मध्यप्रदेश में हो रही लगातार बारिश के चलते नदी नाले उफान पर है लेकिन सीहोर में युवकों ने ऐसा जानलेवा स्टंट किया जिसे देखकर आपके रोंगटे खड़े हो जाएंगे। इछावर के पास उफान मारती कालियादेव नदी से पार करते जीप मै पांच लोग बैठकर निकलने का प्रयास कर रहे थे। नदी तेज धार से बह रही थी कालियादेव नदी और इसी तेज धार के बीच से इन युवकों ने तेज रफ्तार में जीप डाल दी जो फस गई ।। जान जोखिम में डालकर किस तरह नदी पार कर रहे है 'एक चूक से जा सकती थी जान'सोशल मीडिया पर अब ये वीडियो जमकर वायरल हो रहा है।


खबरें और भी हैं