क्षेत्रीय
मध्यप्रदेश में हो रही लगातार बारिश के चलते नदी नाले उफान पर है लेकिन सीहोर में युवकों ने ऐसा जानलेवा स्टंट किया जिसे देखकर आपके रोंगटे खड़े हो जाएंगे। इछावर के पास उफान मारती कालियादेव नदी से पार करते जीप मै पांच लोग बैठकर निकलने का प्रयास कर रहे थे। नदी तेज धार से बह रही थी कालियादेव नदी और इसी तेज धार के बीच से इन युवकों ने तेज रफ्तार में जीप डाल दी जो फस गई ।। जान जोखिम में डालकर किस तरह नदी पार कर रहे है 'एक चूक से जा सकती थी जान'सोशल मीडिया पर अब ये वीडियो जमकर वायरल हो रहा है।