बिहार चुनाव के दौरान राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) ने महंगाई का मुद्दा उठाया है. आरजेडी नेता तेजस्वी यादव सोमवार को प्याज की माला लेकर प्रचार में उतरे. उन्होंने कहा कि छोटे व्यापारियों को बीजेपी सरकार ने मार दिया है. महंगाई बढ़ने पर ये (बीजेपी) लोग प्याज का माला पहन कर घूमते थे, अब हम उन्हें यह सौंप रहे है. आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने कहा कि प्याज 100 रुपये के करीब पहुंचने वाला है। रोजगार नहीं है, लोगों के खाने के लाले पड़े हैं. प्याज 50-60 रुपये किलो होने पर प्याज का रोना जो लोग रोते थे अब ये लोग कहां हैं, अब तो प्याज 80 के पार है. देशभर में गरीबों को पूछा नहीं जा रहा है, उन पर हमले किए जा रहे हैं. बिहार में पहले चरण की वोटिंग के प्रचार का आज आखिरी दिन, सभी पार्टियां प्रचार में झोंकेगी ताकत. 28 अक्टूबर को पहले चरण की वोटिंग, आज कई बडे नेताओं की रैलियां. सीएम नीतीश कुमार आज वैशाली में दो और मुजफ्फरपुर में करेगे एक रैली, तेजस्वी की रैली भागलपुर में. बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा भी करेंगे रैलियां, औरंगाबाद और पूर्णिया में नड्डा की रैली. बीजेपी के नेताओं भूपेंद्र यादव, रवि किशन और स्मृति इरानी भी करेंगे प्रचार, बिहार में करेगें कई रैलियां. जम्मू-कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती के तिरंगे को लेकर दिए गए बयान पर विवाद थम नहीं रहा है. बीजेपी के कार्यकर्ताओं ने सोमवार को श्रीनगर में महबूबा मुफ्ती के खिलाफ प्रदर्शन किया. कुपवाड़ा के बीजेपी कार्यकर्ता श्रीनगर के मशहूर लाल चौक पर पहुंचे और तिरंगा फहराने की कोशिश की.. बीजेपी के 4 कार्यकर्ताओं को हिरासत में लेने के बाद पुलिस ने छोड़ दिया. जम्मू में भी महबूबा मुफ्ती के बयान के खिलाफ तिरंगा यात्रा निकाली गई. महबूबा मुफ्ती के बयान के खिलाफ नारे लगाए गए. भारत में रविवार को कोरोना संक्रमण के 50,129 नए मामले सामने आने के साथ पीड़ितों की संख्या बढ़कर 78 लाख 64 हजार 811 हो गई. जिनमें से 70 लाख 78 हजार 123 ठीक हो चुके हैं, जबकि 1 लाख 18 हजार 534 की मौत हो गई है. भारत में बीते 15 दिन में कोरोना के सक्रिय मरीजों की संख्या 2.38 लाख घट गई है. देश में इस वक्त 6.58 लाख सक्रिय मरीज हैं. भारत में रिकवरी रेट 90.02ः है जोकि दुनिया में सबसे ज्यादा है. राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सरसंघचालक मोहन भागवत ने अपने विजयादशमी के संबोधन में कहा कि चीन ने विस्तारवादी नीति की वजह से भारतीय सीमा में भी घुसपैठ की लेकिन जब भारतीय जवानों ने उसे जवाब दिया तो वह पहली बार घबरा उठा. संघ प्रमुख ने नेपाल, श्रीलंका जैसे पड़ोसी देशों के साथ ज्यादा मजबूत गठजोड़ बनाने की सलाह दी. भागवत के बयान के बाद कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कहा कि अंदर ही अंदर भागवत सब जानते हैं, उनको सिर्फ इसका सामना करने का डर है. सच्चाई यह है कि चीन ने हमारी जमीन ले ली है तथा भारत सरकार और आरएसएस ने इसकी अनुमति दे दी है. विजयदशमी की शस्त्र पूजा में पश्चिम बंगाल के दार्जिलिंग स्थित सेना के 33 कोर मुख्यालय में बने युद्ध स्मारक में राजनाथ सिंह ने कहा कि हमारे सैनिक देश की 1 इंच जमीन पर भी कब्जा नहीं होने देंगे. उन्होंने कहा कि भारतीय सैनिकों का साहस और कर्म सुनहरे अक्षरों में लिखा जाएगा. बिहार चुनाव में अब तक का सबसे बड़ा हमला करते हुए लोक जनशक्ति पार्टी के अध्यक्ष चिराग पासवान ने कहा कि उनकी सरकार आने पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को सलाखों के पीछे भेजा जाएगा. उन्होंने कहा कि जहां लोजपा चुनाव नहीं लड़ रही है, वहां भाजपा को वोट दें. चिराग पासवान के इस बयान के बाद भाजपा प्रवक्ता राजीव रंजन प्रसाद ने कहा कि चिराग के इस बयान से बेशर्मी झलक रही है, वह मुख्यमंत्री बनने का सपना देख रहे हैं, लेकिन विधायक का भी चुनाव नहीं जीत सकते. बिहार चुनाव में भाजपा द्वारा मुफ्त कोरोना वैक्सीन के वादे पर कटाक्ष करते हुए महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री और शिवसेना नेता उद्धव ठाकरे ने कहा है कि क्या अन्य राज्यों के लोग बांग्लादेश के हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती 31 अक्टूबर को राष्ट्रीय एकता दिवस के तौर पर मनाने की घोषणा की. उन्होंने देश की जनता से आगामी त्योहारों के सीजन में संयम बरतने की अपील की और कहा कि एक दिया जवानों के लिए भी जलाएं. नेपाल के विदेश मंत्री प्रदीप ग्यावली ने कहा है कि भारतीय खुफिया एजेंसी रॉ के प्रमुख सामंत गोयल रॉ प्रमुख के रूप में नहीं बल्कि भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रतिनिधि के रूप में नेपाल के प्रधानमंत्री केपी शर्मा ओली से मिले थे. उन्होंने कहा कि इस मुलाकात के दौरान ओली ने सीमा मुद्दे पर नेपाल का पक्ष रखा. नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो ने सीआईडी, सावधान इंडिया की टीवी एक्ट्रेस प्रीतिका चौहान सहित दो लोगों को 99 ग्राम गांजा के साथ गिरफ्तार किया है. प्रीतिका ने बताया कि उसको वरसोवा में रहने वाले दीपक राठौर से ड्रग्स मिली है, उसे 8 नवंबर तक जेल भेजा गया है. केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) की एक विशेष अदालत ने कोयला घोटाला मामले में पूर्व केंद्रीय मंत्री दिलीप रे को 3 साल की जेल की सजा सुनाई है. इसके साथ ही घोटाले से जुड़े अन्य दो दोषियों को भी तीन साल की सजा सुनाई गई है. साथ ही तीनों पर 10 लाख रुपये का जुर्माना लगाया गया है. दिलीप रे अटल बिहारी वाजपेयी सरकार में कोयला राज्य मंत्री थे. गाजियाबाद के मोदीनगर इलाके में दिल्ली मेरठ रोड पर भीषण सड़क हादसा हुआ है. इस हादसे में फॉर्च्यूनर और एक स्विफ्ट कार से तेज रफ्तार केंटर टकरा गया. इस घटना में एक बच्चे की मौत हो गई है, जबकि 6 लोग घायल हो गए हैं.इस हादसे में दोनों कारों में सवार करीब आधा दर्जन लोग घायल हो गए. घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को पास के अस्पताल में भर्ती करवाया. हादसे में एक 13 वर्षीय बच्चे की उपचार के दौरान मौत हो गई है. वहीं गंभीर रूप से घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद मेरठ रेफर किया गया है. देश की राजधानी दिल्ली में विजयादशमी समारोहों के बाद हवा की गुणवत्ता ज्यादा खराब हो गई है. केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के आंकड़ों के अनुसार आईटीओ में एयर क्वालिटी इंडेक्स 307 दर्ज किया गया. सोमवार (26 अक्टूबर) को इंडिया गेट, अक्षरधाम और आईटीओ के आसपास के इलाकों में स्मॉग के कारण लोगों को सांस लेने में दिक्कतों का सामना करना पड़ा. केंद्रीय मंत्री प्रताप सारंगी ने कहा कि देश के सभी नागरिकों को कोविड-19 का टीका निशुल्क उपलब्ध कराया जाएगा. प्रताप सारंगी बालासोर में एक चुनावी सभा के बाद पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे. उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार देश के सभी नागरिकों को कोरोना का टीका मुफ्त लगवाएगी. बीजेपी द्वारा बिहार के लोगों को कोविड-19 का टीका निशुल्क उपलब्ध कराने की घोषणा के बाद विपक्षी दलों ने सत्तारूढ़ राजग पर महामारी को राजनीतिक लाभ के लिए इस्तेमाल करने का आरोप लगाया था क्योंकि बिहार में विधानसभा चुनाव का प्रचार जारी है. मराठा आरक्षण की आंच एक बार फिर से तेज हो रही है. मराठा आरक्षण के लिए किए गए वादे को लागू करने की मांग को लेकर आज से मराठा क्रांती मोर्चा अनिश्चित काल तक विरोध प्रदर्शन शुरू कर रहे हैं. मराठा क्रांती मोर्चा की अगुवाई में आरक्षण की मांग को लेकर आज से प्रदर्शन शुरू हो रहा है. इस विरोध प्रदर्शन के दौरान शंभाजीराजे भोसले भी मौजूद रहेंगे. आंदोलनकारियों की मांग है कि सरकार वादे के मुताबिक जल्द से जल्द मराठा आरक्षण लागू करे. भारत और अमेरिका के बीच दिल्ली में होने वाली टू प्लस टू मंत्री स्तरीय बैठक में हिस्सा लेने के लिए अमेरिकी विदेश मंत्री माइक पोम्पिओ और रक्षा मंत्री मार्क टी एस्पर आज (सोमवार) दिल्ली पहुंचेंगे. भारत-चीन विवाद और अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव से एक हफ्ते होने वाली बैठक को दोनों देशों के लिए काफी अहम माना जा रहा है. वार्ता में चीन और पाकिस्तान के मुद्दे पर अहम चर्चा होने की संभावना है. यह बैठक 26 और 27 अक्टूबर को दिल्ली में होगी. उत्तर प्रदेश में अपराधियों के हौसले बुलंद हैं. अब बागपत में एक व्यापारी का अपहरण कर लिया गया है. बड़ौत थाना क्षेत्र से लोहा व्यापारी आदेश जैन का बदमाशों ने अपहरण किया है. घर से दुकान जाते समय आदेश जैन को किडनैप किया गया. बदमाशों ने परिवार वालों से एक करोड़ की फिरौती मांगी है. पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है.गौरतलब है कि बागपत जनपद में दिनदहाड़े अपहरण की सनसनीखेज वारदात सामने आई है. यहां एक लोहा व्यापारी का उसी की दुकान के सामने से गाड़ी सवार बदमाशों ने अपहरण कर लिया. व्यापारी के अपहरण के बाद बदमाशों ने एक करोड़ की फिरौती मांगी है. फिलहाल दिनदहाड़े हुई इस घटना से पुलिस महकमे में हड़कंप मचा हुआ है.