क्षेत्रीय
सीहोर के ग्राम रोला के शासकीय माध्यमिक विद्यालय मैं प्रभारी शिक्षक एम एल मंडलोई की मनमानी एवं लापरवाही से छात्र-छात्रा अभिभावक वह साथी शिक्षक परेशान हैं जिससे स्कूल की व्यवस्थाओं पर प्रतिकूल असर पड़ रहा है। प्रभारी शिक्षक एम एल मंडलोई समय पर स्कूल नहीं जाते एवं स्कूल की व्यवस्थाओं पर बिल्कुल भी ध्यान नहीं देते हैं। प्रभारी शिक्षक एम एल मंडलोई की लापरवाही से भवन की हालत खराब है कई वर्षों से पुताई तक नहीं हुई सफाई कर्मी नहीं होने से छात्र-छात्राओं को ही सफाई करना होती है। प्रभारी शिक्षक समय पर स्कूल नहीं पहुंचते, स्कूल में किताबें व जरूरी कागजात सब अस्त-व्यस्त पड़े हुए रहते हैं। स्कूल मे दर्ज बच्चों में से 20 से 25 परसेंट बच्चे ही स्कूल पहुंचते है।