मनोरंजन
02-Mar-2022

अमिताभ को देख रो-पड़े आमिर अमिताभ बच्चन को 'झुंड' में देख रो दिए आमिर खान सुपरस्टार अमिताभ बच्चन की 'झुंड' इस शुक्रवार, 4 मार्च को बड़े पर्दे पर रिलीज होने के लिए तैयार है। दर्शक बड़े पर्दे पर अमिताभ बच्चन का अभिनय देखने के लिए उत्साहित हैं। हाल ही में फिल्म की एक विशेष स्क्रीनिंग आयोजित की गई थी। इस स्क्रीनिंग में आमिर खान भी शामिल हुए थे। अभिनेता का कहना है कि इस फिल्म ने अपनी शानदार प्रतिभा से उन्हें भावनात्मक रूप से प्रभावित कर दिया है। इंडियन फिल्मों की शूटिंग प्रभावित नहीं रूस-यूक्रेन वॉर के बावजूद रूस में इंडियन फिल्मों की शूटिंग प्रभावित नहीं हुई है और न ही यूरोपीय देशों में शूट पर कुछ असर हो रहा है। सेंट पीटर्सबर्ग और मॉस्को में जहां अर्जुन कपूर, टाइगर श्रॉफ, कृति सेनन और भूमि पेडनेकर की अपकमिंग फिल्मों की शूट हो सकती है। वहीं यूरोप के स्पेन में फिल्म 'पठान' का आखिरी शेड्यूल शुरू हो रहा है।


खबरें और भी हैं