व्यापार
04-Dec-2019

1 रेटिंग एजेंसी स्टैंडर्ड ऐंड पूअर्स ने भारत की सॉवरेन क्रेडिट रेटिंग को बीबीबी - पर बरकरार रखा है, हालांकि उसने आउटलुक को श्स्टेबलश् यानी स्थ‍िर बताया है. रेटिंग एजेंसी की इसी श्स्टेबलश् आउटलुक की रिपोर्ट का हवाला देते हुए वित्त मंत्रालय ने कहा है कि अगले दो साल में भारत की अर्थव्यवस्था काफी मजबूती से आगे बढ़ेगी. 2 विजय माल्‍या और नीरव मोदी जैसे 50 से अधिक भगोड़ों ने कुल मिलाकर 17,900 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी की है. आर्थिक अपराध की जानकारी देते हुए सरकार ने सदन को बताया है कि देश छोड़कर भागने वाले 51 लोगों ने 17,900 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी की है. 3 प्याज की कीमतों में हो रही बेतहाशा बढ़ोत्तरी को देखते हुए केंद्र सरकार ने मंगलवार को दो बड़े कदम उठाए हैं. संसद में प्याज की बढ़ी कीमतों का मुद्दा उठने के बाद सरकार ने ये कदम उठाए हैं. प्याज की जमाखोरी पर शिकंजा कसने के लिए केंद्र सरकार ने मंगलवार को फिर एक बड़ा फैसला लेते हुए प्याज के थोक व फुटकर व्यापारियों के लिए स्टॉक सीमा 50 फीसदी घटाकर क्रमशरू 25 टन और पांच टन कर दी है. 4 एक देश एक राशन कार्ड स्‍कीम 1 जून 2020 से देश में लागू होगी. एक देश एक राशन कार्ड स्कीम का सबसे बड़ा फायदा दैनिक मजदूर, कामगारों और प्रवासी मजदूरों को होगा. 5 भारत की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी ने जनवरी 2020 से अपने कारों की कीमतें बढ़ाने का ऐलान किया है. कंपनी ने कहा है कि पिछले एक साल में कच्चे माल की बढ़ती लागत की वजह से कंपनी को कीमतें बढ़ाने को मजबूर होना पड़ा है. हालांकि कंपनी ने अभी यह खुलासा नहीं किया कि कीमतों में कितना इजाफा होगा.


खबरें और भी हैं